Ind vs Pak: जीत का बाद भावुक हुए विराट कोहली, रोहित शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1408174

Ind vs Pak: जीत का बाद भावुक हुए विराट कोहली, रोहित शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल

India vs Pakistan Match: रोहित की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोहित ने मैदान पर आते ही विराट कोहली को गोद में उठा लिया.

Ind vs Pak: जीत का बाद भावुक हुए विराट कोहली, रोहित शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल

India vs Pakistan Match: टी20 वर्ल्ड कप के सबसे हाई वोल्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से पटखनी दे दी है. भारत की इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली. विराट ने 53 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली. भारत पाकिस्तान का यह मैच बेहद रोमांचक रहा और आखिरी गेंद तक यह पता नहीं था कि मैच किस पाले में जाएगा. आखिरकार आर. अश्विन ने चौका मारकर भारत को मैच जिता दिया.मैच जीतने के बाद विराट कोहली भावुक हो गए.

मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने जमीन में मुक्के मारकर जोशीले अंदाज में जश्न मनाया. इसके बाद विराट को सभी साथी खिलाड़ियों ने गले लगा लिया. इस दौरान विराट थोड़े भावुक नजर आए और आसमान की तरफ हाथ उठाकर ऊपर वाले को जीत का धन्यवाद देते हुए नजर आए. कप्तान रोहित शर्मा भी पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत से बेहद उत्साहित दिखाई दिए. इससे पहले मैच शुरू होने से पहले जब दोनों टीमें मैदान पर थीं और राष्ट्रगान बजाया गया था, उस वक्त रोहित शर्मा भी भावुक नजर आए थे. 

रोहित की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोहित ने मैदान पर आते ही विराट कोहली को गोद में उठा लिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ी आपस में बात करते हुए मुस्कुराते दिखाई दिए. 

मैच की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप के इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत का यह फैसला उस वक्त सही साबित हुआ, जब भारत ने जल्दी-जल्दी पाकिस्तान के दोनों ओपनर और टॉप बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पेवेलियन भेज दिया. हालांकि इसके बाद शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तानी पारी को संभाला और दोनों ने अर्द्धशतक लगाकर पाकिस्तान के स्कोर को 159 तक पहुंचाया. 

भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए. हार्दिक पंड्या ने भी 3 विकेट लेकर बेहतरीन गेंदबाजी की. भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने भी एक-एक विकेट चटकाया. भारतीय पारी के स्टार विराट कोहली रहे. जिन्होंने 159 रनों का पीछा करते हुए 82 रनों की शानदार पारी खेली. विराट का साथ दिया हार्दिक पंड्या ने, जिन्होंने 37 गेंदों में 40 रनों की उपयोगी पारी खेली.

Trending news