Indore 1 Vidhan Sabha Congress Vs BJP Condidate: मध्य प्रदेश विधानसिभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) के तहत प्रदेश में सियासी पारा हाई है. इस बीच प्रदेश की अहम सीटों में से एक इंदौर-1 विधानसभा सीट के लिए BJP जीत गई है वहीं कांग्रेस को हार मिली है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल-
Trending Photos
Indore 1 Congress Vs BJP: मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के नाम से मशहूर इंदौर जिले की अहम विधानसभा सीट इंदौर-1 पर सियासी मुकाबला रोमांचक रहा है. BJP पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को 57939 वोटों से जीत मिली है. वहीं कांग्रेस ने उनके सामने संजय शुक्ला को प्रत्याशी बनाया था. जानिए इस सीट के समीकरण के बारे में-
2023 में कैसा रहा परिणाम
बीजेपी- कैलाश विजयवर्गीय 158123
कांग्रेस - संजय शुक्ला 100184
बीजेपी की 57939 वोटों से जीत
इंदौर 1 विधानसभा सीट
BJP ने इंदौर 1 विधानसभा सीट से कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है. इस सीट पर वर्तमान में संजय शुक्ला विधायक है. यह सीट VIP सीट है और हमेशा सुर्खियों में रहती है. इंदौर जिले में कुल 9 विधानसभा सीट हैं, जिनमें से वर्तमान में 6 सीट पर BJP का कब्जा है और 3 सीट पर कांग्रेस है. साल 2003, 2008, 2013 में BJP ने इंदौर 1 विधानसभा सीट पर दर्ज की, लेकिन 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने बाजी पलट दी.
संजय शुक्ला VS कैलाश विजयवर्गीय
कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने साल 2018 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और करीब 8000 वोट से BJP प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता को हरा दिया. ऐसे में इस सीट पर वापसी के लिए BJP ने बड़ा दांव चलते हुए इस बार कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है. साल 2003 में BJP से अंतर सिंह आर्य, 2008 में BJP से सुदर्शन गुप्ता, 2013 में फिर BJP के सुदर्शन गुप्ता ने जीत हासिल की. लेकिन साल 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने 8163 वोटों से सुदर्शन गुप्ता को हरा दिया था.
संजय शुक्ला का वीडियो हुआ था वायरल
हाल ही में विधायक संजय शुक्ला और कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें संजय शुक्ला विजयवर्गीय के पैर छूते नजर आ रहे थे. बता दें कि संजय शुक्ला कई बार कह चुके हैं कि कैलाश विजयवर्गीय उनके पिता समान हैं और वे उनके बेटे के समान हैं.
MP Election: CM शिवराज Vs एक्टर!इस बार मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के 'हनुमान जी'
मतदाताओं की संख्या
कैलाश विजयवर्गीय ने मिटया इंदौर का पितृ दोष, 20 साल तक नहीं खाया अन्न; ऐसे पूरा किया संकल्प
जानें क्या है जातिगत समीकरण