जीतू पटवारी ने कहा कि उदयपुर चिंतन शिविर में "एक व्यक्ति एक पद" का निर्णय हुआ है. इसलिए वह इस समय दोनों जिम्मेदारियां निभा रहे हैं, इसलिए एक जिम्मेदारी किसी और को दी जाए.
Trending Photos
भोपाल। कांग्रेस के तेजतर्रार विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को कल ही पार्टी की तरफ से एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस ने ''भारत जोड़ो यात्रा'' के लिए राजनीतिक मामलों के समूह, टास्क फोर्स -2024 और केंद्रीय योजना समूह का गठन किया जिसका सदस्य जीतू पटवारी को भी बनाया गया है. लेकिन इस बीच जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी में दिए गए एक पद को छोड़ने की बात कही है, उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से यह जिम्मेदारी किसी और को देने की मांग की है.
मीडिया विभाग की जिम्मेदारी छोड़ने की बात कही
दरअसल, जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग की जिम्मेदारी किसी और को देने के लिए कमलनाथ को ट्वीट किया है. जीतू पटवारी ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को सम्बोधित करते हुए लिखा. ''कमलनाथ जी, उदयपुर चिंतन शिविर में "एक व्यक्ति एक पद" का निर्णय हुआ है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मैं कार्यकारी अध्यक्ष हूं, साथ ही मीडिया विभाग का अध्यक्ष भी, मेरा विनम्र निवेदन है कि मीडिया विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी अन्य साथी को दी जाए. आपने पूर्ण विश्वास के साथ मार्गदर्शन दिया, इसी कारण मैं जवाबदेही से कार्य पूर्ण कर पाया. आपका ह्रदय से आभार.''
बताया जा रहा है कि जीतू पटवारी ने यह फैसला एक व्यक्ति एक पद के नियम के तहत लिया है. इसलिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से यह जिम्मेदारी किसी और को देने की अपील की है. फिलहाल जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कार्यकारी के अध्यक्ष है, जबकि मीडिया विभाग की जिम्मेदारी भी उनके पास है.
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं, हाल ही में कमलनाथ ने विधायक ओमकार सिंह मरकाम को आदिवासी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः MP में महापौर-अध्यक्ष जनता चुनेगी या पार्षद ?, शिवराज सरकार ने लिया बड़ा फैसला
WATCH LIVE TV