Jyotiraditya Scindia News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की राह पर चलते दिखाई दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर खाना खाया और खुद परोसा भी. इस दौरान उन्होंने पीएम की जमकर तारीफ की.
Trending Photos
नई दिल्ली: हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद कॉरिडोर के निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों के साथ खाना खाया था, जिसका वीडियो और तस्वीरें खूब पसंद की गई. तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मजदूरों के बीच में बैठकर खाना खाते दिख रहे थे. इस दौरान पीएम से लेकर मजदूरों को एक जैसा खाना परोसा गया था. अब मोदी की राह पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी चल पड़े हैं. उन्होंने भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर खाना खाया.
साथ बैठकर खाना खाया भी और खुद परोसा भी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम मोदी की ही तरह कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर खाना खाया भी और खुद परोसा भी. सिंधिया का ये अंदाज दिल जीत रहा है और कार्यकर्ताओं को बेहद पसंद आ रहा है. कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. ये नजारा शनिवार को BJP के दक्षिण विधानसभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सिंधिया की मुलाकात और भोजन कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला.
किन्नर ने गाय की बछिया की छठी पर क्यों मनाया जश्न, पंडित बुलाकर नामकरण भी हुआ, दिलचस्प है कारण
पीएम की जमकर की तारीफ
ग्वालियर के ‘महाराज’ ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये अंदाज इस समय चर्चा में है. बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार सिंधिया का ऐसा अंदाज देखने को मिला है. अब जनता इसे बीजेपी की ट्रेनिंग कह रही है. ग्वालियर में मंडलों की संयुक्त बैठक में सिंधिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार के कामकाज को लोगों तक पहुंचाने की अपील भी की. बैठक के बाद सिंधिया ने BJP के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को खुद खाना परोसा. सिंधिया ने कार्यकर्ताओं के साथ ही बैठकर ही खाना खाया. इस दौरान भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सिंधिया के साथ सेल्फी लेते नजर आए.
'ये मेरा सौभाग्य'
इस दौरान सिंधिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि प्रधानमंत्री ने गंगा को काशी विश्वनाथ मंदिर से जोड़ने का काम किया है, जिससे काशी अपने सैकड़ों साल पुराने अस्तित्व में लौटेगी. पीएम के इस संकल्प को हमें आगे बढ़ाना है. ग्वालियर के विकास के लिए भी सबको साथ लेकर चलना है. इसके बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात और साथ भोजन करने का मौका मिला है.
मोदी की राह 'महाराज'
सिंधिया का ये अंदाज बनारस में हुए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चलने जैसा कहा जा सकता है. पीएम ने काशी धाम परिसर में मजदूरों के साथ पंगत में बैठकर खाना खाकर जनमानस को एक बड़ा संदेश दिया था. प्रधानमंत्री की ये पहल मजदूरों को बराबरी का दर्जा देने के लिए था. पंगत में बैठे पीएम मोदी की फोटोज सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही थी. अब सिंधिया का भी वहीं अंदाज भी चर्चा में है.
Watch Live Tv