BJP की दूसरी लिस्ट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, क्या महाराज भी लड़ेंगे चुनाव ?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1888595

BJP की दूसरी लिस्ट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, क्या महाराज भी लड़ेंगे चुनाव ?

Jyotiraditya Scindia MP Election: बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है. सिंधिया ने विजयवर्गीय को टिकट दिए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान

Jyotiraditya Scindia MP Election: बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में सबको हैरान करते हुए दिग्गजों को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा भी तेज हो गई है कि क्या अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे ?. इंदौर पहुंचे सिंधिया से ज इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा सिंधिया ने कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा का टिकट दिए जाने पर भी बड़ा बयान दिया. 

मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं 

इंदौर में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया से विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा 'मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी की जिम्मेदारी पर काम करते हैं.' सिंधिया का यह बयान अहम माना जा रहा है. क्योंकि वर्तमान में मध्य प्रदेश से पांच केंद्रीय मंत्री हैं, जिनमें से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः BJP ने दूसरी लिस्ट में 3 MLA के टिकट कांटे, नई पार्टी बनाने वाले नारायण का बड़ा ऐलान 

हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाता है 

वहीं कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 विधानसभा सीट से टिकट दिए जाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा 'भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जो भी जिम्मेदारी हर एक कार्यकर्ता को दी जाती है उस जिम्मेदारी का निर्वहन करना हमारी जिम्मेदारी होती है. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी थी और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प एक-एक कार्यकर्ता का स्दाहदेव होता है.' बत दें कि कैलाश विजयवर्गीय लंबे समय बाद विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

कांग्रेस का पर साधा निशाना 

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'कांग्रेस अपना नैरेटिव चार दीवारों के बंद कमरे के अंदर बनाती है लेकिन बीजेपी लोगो के दिल में अपना नैरेटिव रे करती है. कांग्रेस के नेताओं को सपने देखने की आदत हो गई है इसलिए वो सरकार बनाने की बात करते है. मुझे पूरा विश्वास है मध्य प्रदेश की 9 करोड़ की जनता के दिलो में मन में मोदी जी है, जैसे मोदी जी के मन में मध्य प्रदेश है.'

ये भी पढ़ें: MP विधानसभा चुनाव के लिए BJP की तीसरी सूची जारी, सिंगल प्रत्याशी का नाम घोषित

Trending news