Assembly Election 2023: MP में ठगा महसूस कर रहे किसानों को अब कांग्रेस का साथ, कमलनाथ के 5 बड़े ऐलान से BJP की बढ़ेगी टेंशन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1796950

Assembly Election 2023: MP में ठगा महसूस कर रहे किसानों को अब कांग्रेस का साथ, कमलनाथ के 5 बड़े ऐलान से BJP की बढ़ेगी टेंशन

MP Political News: मध्य प्रदेश (MP Assembly Election) में चुनावी बाजार पूरी तरह से सज चुका है. भाजपा कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. जनता को लुभाने में जुटे पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने प्रदेश के किसानों के लिए पांच बड़े ऐलान किए हैं.

Assembly Election 2023: MP में ठगा महसूस कर रहे किसानों को अब कांग्रेस का साथ, कमलनाथ के 5 बड़े ऐलान से BJP की बढ़ेगी टेंशन

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (MP News)में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो गई है. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों पार्टी जनता को लुभाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) अपनी योजनाओं के जरिए किसानों को साधने में जुटे हुए हैं. हाल में ही सीएम शिवराज ने 11 लाख से ज्यादा डिफॉल्टर किसानों का दो हजार करोड़ कर्ज का ब्याज माफ करने का ऐलान किया था. उस पर पलटवार करते हुए प्रदेश के पूर्व मुखिया कमलनाथ (Kamalnath) ने भी किसानों को लुभाने के लिए पांच बड़े एलान कर दिए हैं.  आइए जानते हैं कि क्या हैं उनके वादे. 

कमलनाथ से साधा सरकार पर निशाना
पूर्व सीएम कमलनाथ से प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने और आय दोगुनी करने की बात करती है. लेकिन कृषि क्षेत्र कमजोर होने से आर्थिक गतिविधि कमजोर होती हैं. नीति आयोग ने रिपोर्ट दी है कि प्रदेश में किसानों की आय कम हुई है और किसान कर्जदार हुए हैं.

किसानों पर कर्जा बढ़ता जा रहा है , प्रदेश के किसान कमजोर हो रहे हैं.  कांग्रेस ने कर्जा माफ की नीति बनाई थी.  पहले चरण में कांग्रेस ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था. सरकार सिर्फ ब्याज माफ कर रही है, ब्याज माफ करने से क्या होगा. इसके अलावा कहा कि किसान आवाज उठाता है तो मुकदमा होता है. आगे बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस किसानों का कर्ज माफी की योजना जारी करेगी और किसान न्याय योजना लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ ने किया 'नर्मदा सेना' का गठन, सदस्य बनने के लिए सीएम शिवराज को किया इनवाइट

किसानों के हित में बात
पूर्व सीएम कमलनाथ ने वादा करते हुए कहा कि 5 हॉर्स पावर की सिंचाई पर निःशुल्क बिजली दी जाएगी. 37 लाख किसनों को लाभ मिलेगा. किसानों के पुराने बकाया बिजली के बिल माफ होंगे. आगे कहा कि उन्हें 12 घंटे बिना रुकावट बिजली देंगे. किसानों पर बने आपराधिक केस वापस लिए जाएंगे.  

साथ ही साथ कहा कि शिवराज सरकार 18 साल के वचन को पूरा करे. कुछ बातें अब 18 साल बाद याद आ रही.  4 महीने बाद जनता इन्हें विदा करने वाली है. ये शिवराज जानते हैं.  5 साल में शिवराज ने कितनी घोषणा की और पालन किया, शिवराज अपनी घोषणाओं का हिसाब मध्यप्रदेश की जनता को दें.

इसके अलावा कहा कि चुनाव आते ही बीजेपी की नाटक नौंटकी शुरू हो जाती है. हम किसानों के लिए मुफ्त बिजली का रास्ता साफ करेंगे.  3 लाख 30 करोड़ कर्ज सरकार ने अब तक लिया. 10 करोड़ अभी और लेंगे.  सरकार को इस कर्जे का हिसाब देना चाहिए.  सरकार ने बड़े बड़े ठेके दिये , बहुत सारे शिलान्यास ठेके के माध्यम से 25% कमिशन लेने के लिए दिए जा रहे हैं.  भ्रष्टाचार को ही सरकार ने सिस्टम बना लिया है. जनता इसकी विक्टिम और गवाह है.
 
कमलनाथ के 5 बड़े ऐलान
- 5 हॉर्स पावर का बिल होगा माफ
- बिजली का बकाया बिल होगा माफ
- किसानों का कर्जा होगा माफ
- आंदोलनों के मुकदमे होंगे माफ
- 12 घंटे बिजली का रास्ता होगा साफ

Trending news