MP News: MP PCC चीफ कमलनाथ ने सोमवार को अनूपपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा- मैं बेकसूर हूं. मेरे 45 साल के राजनीतिक जीवन में आज तक किसी ने मेरे ऊपर उंगली नहीं उठाई. इसके अलावा उन्होंने BJP पर जमकर निशाना साधा. आखिर कमलनाथ ने ऐसा क्यों कहा. क्या है पूरा मामला. पढ़ें पूरी खबर-
Trending Photos
आकाश द्विवेदी/भोपाल: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दिग्गज नेता अब मैदान पर एक्टिव नजर आने लगे हैं. इस बीच सोमवार को MP PCC चीफ कमलनाथ अनूपुपर जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए BJP पर बड़ा हमला बोला. साथ ही BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया. 1984 में हुए सिख दंगों की बात को लेकर कमलनाथ ने कहा कि वे बेकसूर हैं.
मैं बेकसूर हूं...
कमलनाथ ने 1984 सिख दंगो को लेकर उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा- 1984 के सिख दंगों में मेरे खिलाफ कोई भी FIR नहीं हुई. भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में ही आयोग बनाया गया था और उसी आयोग ने कहा कि मैं बेकसूर हूं. मेरे 45 साल के राजनीतिक जीवन में आज तक किसी ने मेरे ऊपर उंगली नहीं उठाई. इतने सालों 1984, 85 ,86 में भी किसी ने FIR नहीं कराई. अब वीडी शर्मा पने दो नंबर के काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं.
BJP पर बोला तीखा हमला
MP PCC चीफ कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए BJP पर जमकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा- प्रदेश की तस्वीर सबके सामने हैं. यहां चौपट राजा, चौपट सरकार, चौपट मध्य प्रदेश, चौपट रोजगार, चौपट भर्ती व्यवस्था, चौपट कृषि व्यवस्था, चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट नर्सिंग कॉलेज, चौपट उद्योग धंधे, चौपट अर्थव्यवस्था, चौपट नदियां, चौपट कानून व्यवस्था है.
जानें पूरा मामला
बता दें कि BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने हाल ही में कहा कि साल 1984 में हुए सिख दंगे में कमलनाथ की संलिप्तता उजागर हो चुकी है. कांग्रेस का एक नेता पहले ही जेल में है. दूसरे नेता के खिलाफ CBI ने चार्जशीट पेश की है. अब कमलनाथ की बारी है. वे इस मामले में संदेही हैं और जल्द CBI उनकी भी हकीकत सामने लाएगी.