MP News: कहीं भी पीते हैं शराब तो हो जाएं सावधान! आपके साथ न हो जाए कटनी जैसा अनोखा एक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2163399

MP News: कहीं भी पीते हैं शराब तो हो जाएं सावधान! आपके साथ न हो जाए कटनी जैसा अनोखा एक्शन

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP News) के कटनी में नशेड़ियों के खिलाफ अनोखे एक्शन का मामला सामने आया है. यहां करीब तीन दर्जन नशेड़ियों को बस में भरकर थाने लाया गया.

MP News: कहीं भी पीते हैं शराब तो हो जाएं सावधान! आपके साथ न हो जाए कटनी जैसा अनोखा एक्शन

Katni News: कटनी। चुनावों के ऐलान के साथ पुलिस एक्टिव हो गया है. आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ-साथ अवैध कामों पर लगातार एक्शन हो रहे हैं. कटनी में पुलिस के अनोखे एक्शन का मामला सामने आया है. यहां जगह-जगह खड़े होकर शराब पीने वाले नशेड़ियों को पकड़ा है. इतना ही नहीं इन्हें बस में भरकर थाने लाया गया है.

बस में भरकर थाने लाया
जगह-जगह खड़े होकर शराब पीने वालों पर पुलिस ने की अनोखी कार्रवाई की चर्चा जमकर हो रही है. इसमें करीब तीन दर्जन नशेड़ियों को बस में भरकर थाने लाया गया. इसके बाद उनके खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई की गई.

पुलिस ने धर दबोचा
खुली जगहों पर नशा करना वैसे तो गैरकानूनी है. इसी के चलते कटनी के कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे अपनी थाने की टीम के साथ शाम को नशेड़ियों और खुली जगहों पर छुपकर शराब पीने वालों को ढूंढ़ने निकले थे. अंधेरे पड़े मैदान में सुनसान इलाकों पर जाम से जाम टकरा रहे शराबी ओर नशेड़ी को उम्मीद भी नहीं रही होगी की शराब पीने से पहले पुलिस उनको दबोच लेगी.

थाना प्रभारी को मिल रही थी शिकायत
कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि जगह जगह खुले में शराबी शराब पी रहे थे. इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी. आज अपनी टीम के साथ जाकर दबिश दी तो करीब तीन दर्जन से ज्यादा नशेड़ी उनकी गिरफ्त में आए हैं. ये सभी लोग अंधेरी सुनसान जगहों पर जाम से जाम छलका रहे थे. सभी शराबियों को पुलिस ने बस में भरकर थाने पहुंची जहां पर उनके नियम अनुसार कार्रवाई की गई.

होती हैं कई घटना
बता दें शहर के सुनसान इलाकों के साथ खेल के मैदान में शराबियों के जमावड़े को लेकर कई शिकायतें आती रहती हैं. कई बार ऐसे मामले भी आए हैं कि नशा खोर लोग यहां से नशे में जाते हैं और सड़क पर छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसको लेकर पुलिस ने कई बार कार्रवाई भी की है.

कटनी से जी मीडिया के लिए नितिन चावरे की रिपोर्ट.

Trending news