दिसंबर 2021 में एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी के बाद एक्ट्रेस कटरीना कैफ पहली बार इंदौर आई हैं.
Trending Photos
इंदौर: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अब पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में आ रही हैं. इस समय वे इंदौर में हैं. कैटरीना को लेने इंदौर एयरपोर्ट पर खुद पति विक्की कौशल पहुंचे. यहां से दोनों बायपास, लाभ गंगा के पास एक होटल पहुंचे. दरअसल कैटरीना के पति विकी कौशल की आने वाली फिल्म की शूटिंग इस समय इंदौर और आसपास की लोकेशन्स पर चल रही है.
विक्की-सारा के गलत नंबर प्लेट की गाड़ी के इस्तेमाल को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा क्या बोले?
25 दिनों से विकी कौशल शहर में हैं
गौरतलब है कि विक्की इन दिनों शहर में अपनी फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 25 औऱ लुका छुपी-2 की शूटिंग कर रहे हैं. शादी के कुछ दिन बाद ही वे इंदौर आ गए थे. कैट अब उनके साथ वक्त बिताने इंदौर आई हैं. कैटरीना के इंदौर आने के बाद खबर है कि दोनों कपल साथ मे कुछ समय गुज़ार रहे हैं.
2016 के बाद इंदौर पहुंची कैटरीना
बता दें कि दिसंबर 2021 में एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी के बाद एक्ट्रेस कटरीना कैफ पहली बार इंदौर आई हैं. इससे पहले कटरीना साल 2016 में इंदौर आई थीं. यहां उन्होंने ऑफिसर रणजीत सिंह के साथ काला चश्मा... सॉन्ग पर डांस भी किया था.
सारा अली खान को इंदौर की गलियों में घुमाने पर फंसे विक्की कौशल! दर्ज हुई FIR, जानिए मामला
दोनों की फिल्में होगी रिलीज
विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा वह सैम बहादुर, द इमॉर्टल अश्वत्थामा, तख्त, गोविंदा मेरा नाम और द ग्रेट इंडियन फैमिली के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. वहीं कैटरीना, सलमान खान के साथ टाइगर 3 में दिखाई देंगी. इसके अलावा फोन भूत, जी ले जरा और मैरी क्रिसमस में भी कैटरीना नजर आने वाली हैं.
WATCH LIVE TV