Trending Photos
खंडवा: बिहार के गोपालगंज से 4 दिन बाद खंडवा आए एक बेटे ने परिजनों के साथ मां का अंतिम संस्कार किया. बता दें कि यवतमाल से ओंकारेश्वर जा रहे रास्ते में सड़क हादसे में उसकी मां की मौत हो गई थी. बेटे के खिलाफ आरोप लगाए जा रहे थे कि उसने अपनी मां को छोड़ दिया है और संपत्ति विवाद के कारण वो उसका अंतिम संस्कार करने नहीं आएगा, लेकिन बिहार के गोपालगंज से यहां पहुंचे बेटे ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए अपनी पीड़ा जाहिर की.
पंचतत्व में विलीन हुए एमपी के लाल नायब सूबेदार गुरुदयाल साहू, बेटी ने दी मुखाग्नि
हादसे में 3 लोग हुए थे घायल
4 दिन पहले खंडवा में सड़क हादसे में कार सवार 3 लोग घायल हो गए थे. जिसमें महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की रहने वाली पुष्पा बाई नागपुर से अपनी बेटी, भतीजे और भतीजी के साथ बैतूल होते हुए ओंकारेश्वर जा रही थी. तभी खंडवा जिले की सीमा के देसली गांव के पास स्टीयरिंग फेल होने से उनकी कार पलट गई. जिसके बाद इस हादसे में तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और जहां पुष्पा बाई की मौत हो गई. वहीं बाकी दो घायलों बेटी पिंकी और भतीजी निकिता को उनके भतीजे अभिषेक ने प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुष्पा बाई की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव को मरचुरी में रखवाया और बेटे को सूचना दी. बता दें कि उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी है. उनका बेटा बिहार के गोपालगंज में था, वो आज यवतमाल होते हुए खंडवा पहुंचा.
अंतिम संस्कार न करने की खबर फैली थी
बता दें कि इन 4 दिनों में मीडिया में खबर फैल गई कि एक बेटे ने अपनी मां का शव लेने और उसका अंतिम संस्कार करने से मुंह मोड़ लिया. इसके पीछे संपत्ति का विवाद बताया जा रहा था. इसी बीच गोपालगंज से उनका बेटा खंडवा पहुंचा और मां का अंतिम संस्कार भी किया और सभी अफवाहों का खंडन करते हुए देर से आने का कारण भी बताया. बेटे जोगिंदर सिंह ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये झूठी अफवाह कैसे फैली. अगर ऐसा कुछ होता तो मैं यहां नहीं आता. मुझे दुख है कि मेरी मां इस दुनिया में नहीं रही.