नायब सूबेदार गुरुदयाल साहू को ताप्ती घाट धनोरा परसदोह में दी गई अंतिम विदाई. जिसमें क्षेत्र भर से सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.
Trending Photos
बैतूल: लद्दाख बस हादसे में शहीद हुए बैतूल के बिस्नूर निवासी नायब सूबेदार गुरुदयाल साहू का आज पूरे राज्य की ओर से सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि ताप्ती घाट धनोरा परसदोह में दी गई इस अंतिम विदाई में क्षेत्र भर से सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. शहीद जवान को उसके छोटे भाई धनराज और दस साल की बेटी विनीता ने मुखाग्नि दी.
सेना की बस श्योक नदी में गिर गई थी
इससे पहले पूरे रास्ते में हजारों लोगों ने जवान को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि यह बस हादसा थोइस से करीब 25 किमी दूर हुआ था. जहां सेना की बस करीब 50-60 फीट की गहराई पर श्योक नदी में गिर गई थी. जिसमें सेना के 7 जवान शहीद हो गए. जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए. जिसके बाद सभी घायल जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल ले जाया गया.
पंचायत चुनाव पर CM शिवराज का बड़ा बयान, निकाय चुनावों को लेकर कही ये बात
इन शहीद जवानों में नायब सूबेदार गुरुदयाल साहू बैतूल जिले के ग्राम बिसनूर के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम दशरथ साहू और माता का नाम गुंटा बाई साहू और एक छोटा भाई धनराज है. बता दें कि उनके परिवार में पत्नी और 10 साल की एक बेटी है.
सीएम शिवराज ने अर्पित की श्रद्धांजलि
बता दें कि आम से लेकर सभी खास लोगों ने नायब सूबेदार गुरुदयाल साहू की शहादत को नमन किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया था, ''लद्दाख में हुए सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के लाल, ग्राम विसनुर, जिला बैतूल के नायक सूबेदार श्री गुरुदयाल साहू जी का निधन अत्यंत दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.।।ॐ शांति।।''
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनको याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, '' लद्दाख में हुई सैन्य वाहन दुर्घटना में बैतूल जिले के बिसनूर ग्राम के सपूत श्री गुरुदयाल साहू का निधन पीड़ादायक है. शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि!''