Kamal Nath Live Updates: मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ पर आज भी सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि, शनिवार से जारी कयासों पर रविवार तक मुहर नहीं लग पाई. प्रदेश के सियासी हलचल की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग...
Trending Photos
Kamal Nath News Live Update: मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल मची हुई है. कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. इन्हीं अटकलों के बीच कमलनाथ दिल्ली पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार, कई कांग्रेस विधायकों के फोन बंद हैं. रविवार को दिल्ली में कमलनाथ थे और कांग्रेस छोड़ने की अटकलें चलती रहीं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ सोमवार को बेटे नकुलनाथ के साथ भाजपा नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने दावा किया कि कमलनाथ जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के समय से ही पार्टी का हिस्सा हैं और वह कभी कांग्रेस नहीं छोड़ सकते. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तो उन्हें इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा तक कह डाला. अटकलें लगाई जा रही थीं कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कमलनाथ अपने बेटे नकुल नाथ के साथ बीजेपी में शामिल होंगे.
कमलनाथ और नकुलनाथ शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे. कमलनाथ के पाले जाने की अटकलें तब उठीं जब नकुलनाथ ने सोशल मीडिया पर अपने बायो से कांग्रेस हटा दिया. इस प्रकार, कमलनाथ के वफादार मध्य प्रदेश के कई विधायक भी रविवार को दिल्ली पहुंचे. इस स्थिति ने उन अटकलों को जन्म दिया कि पिता-पुत्र की जोड़ी सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार है.