Asia Cup 2022 India vs Pakistan Live Cricket Score: एशिया कप 2022 सीजन का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है, जो भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू हो गया है. मैच से जुड़ी हर अपडेट हम आपको दे रहे हैं.
Trending Photos
Asia Cup 2022 India vs Pakistan Live Cricket Score: टीम इंडिया इस बार पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरी है. टीम के लिए अच्छी बात यह है कि कोच राहुल द्रविड़ कोरोना नेगेटिव हो गए हैं और उन्होंने टीम को जॉइन कर लिया है. 5 ओवर के भीतर ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान के दो विकेट चटका दिए हैं.
20वें ओवर में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
पहली गेंद- 5वां विकेट (रवींद्र जडेजा को मोहम्मद नवाज ने किया आउट)
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 6 रन
18वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 116 रन और 4 विकेट
वाइड गेंद
पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 6 रन
छठी गेंद- 0 रन
(नसीम शाह)
रिजवान ने ड्रॉप किया कैच
16वें ओवर में दहानी ने 10 रन दिए. ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा को जीवनदान मिला. गेंद वाइड थी जडेजा ने पुल करके खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद रिजवान के हाथों से निकल गई.
17वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 116 रन और 4 विकेट
वाइ़ड गेंद, 2 रन
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 1 रन
वाइड गेंद
पांचवी गेंद- 2 रन
छठी गेंद- 1 रन
(हारिस रउफ)
आखिरी 6 ओवर का खेल बाकी
भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है. भारत को ये मुकाबला जीतने के लिए 36 गेंदों पर 59 रनों की जरूरत है. क्रीज पर रवींद्र जडेजा 18 रन और सूर्यकुमार यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
13वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 83 रन और 3 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 2 रन
पांचवी गेंद- 2 रन
छठी गेंद- 1 रन
(शादाब खान)
रोहित और विराट नहीं खेल पाए बड़ी पारी
पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने के चक्कर में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट हो गए. दोनों का विकेट मोहम्मद नवाज ने झटका. कप्तान रोहित ने 12 रन बनाए तो वहीं, विराट के बल्ले से 34 गेंद में 35 रन निकले. एक बार फिर कोहली भारत के लिए मैच जिताऊ पारी नहीं खेल पाए.
12वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 77 रन और 3 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
(मोहम्मद नवाज)
10वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 61 रन और 2 विकेट
पहली गेंद- तीसरा विकेट (विराट को मोहम्मद नवाज ने आउट किया)
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
(मोहम्मद नवाज)
9वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 50 रन और 2 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रन
(शादाब खान)
7वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 41 रन और 1 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
(शादाब खान)
8वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 50 रन और 2 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- दूसरा विकेट (रोहित शर्मा को मोहम्मद नवाज ने आउट किया)
(मोहम्मद नवाज)
छठे ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 38 रन और 1 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 0 रन
(हारिस रउफ)
5वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 29 रन और 1 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रन
(शाहनवाज दहानी)
चौथे ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 23 रन और 1 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 6 रन
छठी गेंद- 0 रन
(हारिस रउफ)
तीसरे ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 15 रन और 1 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
(नसीम शाह)
दूसरे ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 10 रन और 1 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 2 रन
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 1 रन
(शाहनवाज दहानी)
पहले ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 3 रन और 1 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- पहला विकेट (केएल राहुल को नसीम शाह ने आउट किया)
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
वाइड
छठी गेंद- 0 रन
(नसीम शाह)
एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान को 19.5 ओवर में विकेट पर 147 रन ही बनाने दिए. इस तरह भारत को मैच जीतने के लिए 148 रन का टारगेट मिला. पाकिस्तानी टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए. 1 विकेट आवेश खान को मिला.
भारत को 148 का लक्ष
20 ओवर की समाप्ती पर पाकिस्तान ने ऑलआउट होकर बनाए 147 रन, भारत को जीत के लिए चाहिए 148
उन्नीसवे ओवर की तीसरी गेंद में नसीम शाही का विकेट पाकिस्तान के 9 वें खिलाड़ी के रूप में गिरा. भूवनेश्वर ने नशीन को lbw करके गिराया
उन्नीसवे ओवर की दूसरी गेंद में शादाब खान का विकेट पाकिस्तान के 8 वें खिलाड़ी के रूप में गिरा.
पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका
पाकिस्तान की टीम ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है. भुवनेश्वर कुमार ने फिनिशर आसिफ अली को अपना शिकार बनाया है. आसिफ अली 7 गेंदों पर 9 रन ही बना सके.
हार्दिक पांड्या का हल्ला बोल
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को एक के बाद एक दो सफलता दिलाई हैं. हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद रिजवान और खुशदिल शाह को एक ही ओवर में अपना शिकार बना
पंड्या ने किया कमाल, लागातार छटके 2 विकेट, रिजवान को आउट करने के बाद खुशदिल शाह को बनाया शिकार
पाकिस्तान के चार विकेट गिरे, आवेश खाने पकड़ा कैंच, चौदहवें ओवर पर हार्दिक की गेंद पर रिजवान आउट हो गए.
पाकिस्तान का तीसरा विकेट डाउन
इफ्तिखार अहमद का विकेट हार्दिक पाड्या ने छटका, कैंच कार्तिक ने पकड़ा
खतरा बन सकती है रिजवान और इफ्तिखार की जोड़ी
रवींद्र जडेजा ने नौवें ओवर में चार रन दिए. रिजवान और इफ्तिखार की जोड़ी धीरे-धीरे सेट होती दिखाई दे रही है. भारतीय गेंदबाजों की कोशिश होगी कि वह इस जोड़ी को बड़ी साझेदारी करने का मौका न दे
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 68/2
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 68 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान (29 रन) और इफ्तिकार अहमद (16 रन) क्रीज पर हैं.
आवेश खान की धमाकेदार वापसी
मैच के अपने पहले ओवर में ही आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की. उनको पहले मोहम्मद रिजवान ने चौका और छक्का लगाया फिर फखर जमान को स्ट्राइक दे दिया. ऑफ स्टंप से बाहर आवेश की शॉट पिच गेंद पर फखर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वो विकेट के पीछे कार्तिक को कैच दे बैठे.
नहीं चला बाबर का बल्ला
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम आज के मैच में कुछ खास नहीं कर सके. उनका विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया. बाबर भुवी की शॉट पिच गेंद को बांउड्री के बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन वो एक्स्ट्रा बाउंस संभाल नहीं पााए और अर्शदीप को कैच दे बैठे.
इंदौरी आवेश ने लिया विकेट
आवेश खान ने फकर आजम को विकेट उड़ा दिया है. फकर का कैच कार्तिक ने पकड़ा. इसे के साथ पाकिस्तान 37 पर दो विकेट खो दी.
तीसरे ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. भुवी ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
तीसरा ओवर
0-1-0-W-4-0
भुवनेश्वर की चाथी बॉल में बाबर आजम कैच आउट हो गए. उनका कैंच अर्शदीप सिंह ने पकड़ा.
भारत का एक रिव्यू हुआ बेकार
पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भारत ने कॉट बिहाइंड के लिए रिव्यू लिया, जो असफल रहा. एक ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 6/0.
पहले ओवर में दो बार आउट होने से बचे रिजवान
पहले ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान को अंपायर ने LBW आउट करार दिया था, लेकिन रिव्यू लेकर वह बच गए. वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर रिजवान के खिलाफ बल्ले के बाहरी किनारे को लेकर जोरदार अपील हुई और रोहित शर्मा ने रिव्यू भी ले लिया. रिजवान दूसरी बार नॉटआउट करार दिए गए.
भारत की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
कोहली के 100वें मैच पर साथी खिलाड़ियों का खास संदेश
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे.
Wishes galore for @imVkohli ahead of his 100th T20I for #TeamIndia.
Listen in to what the team members have to say on his milestone game.#AsiaCup2022 #INDvPAK pic.twitter.com/uWloBWzBxI
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
बच्चों के खिलौने और ट्राई साइकिल बनाने की फैक्ट्री में लगी आग
गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत साइट 4 इंडस्ट्रियल एरिया में एक बच्चों की खिलौने बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, इस फैक्ट्री में में बच्चों की ट्राई साइकिल भी बनाई जाती थी. प्लास्टिक का सामान होने से आग तेजी के साथ भर्ती और फैक्ट्री में फैल गई दमकल विभाग को सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच आग बुझाने के काम में जुटी हुई है.
रोहित शर्मा टॉस जीतने के बाद बोले
ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि टॉस इतना महत्वपूर्ण है, हम यहां सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं. हम यहां आईपीएल में खेले हैं, इसलिए उम्मीद है कि पिच अच्छी होगी. यह हमारे लिए महत्वपूर्ण खेल है, लेकिन क्रिकेटर के रूप में हम विपक्ष के बारे में नहीं सोचना चाहते हैं. हम जो भी गलतियां कर रहे हैं, उन्हें सुधारना चाहते हैं.
टॉस हरकर बोले बाबर आजम
हम भी पहले गेंदबाजी करते, लेकिन ये हमारे हाथ में नहीं है. हम बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। भारतीय टीम में कुछ नए चेहरे और कुछ पुराने चेहरे हैं. हम इसे अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं.
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (WC), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी
India Vs Pakistan Toss: भारत ने जीता टॉस
भारत ने टॉस जीत लिया है. कप्टान ने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है.
इंडिया प्लेंइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
दुबई में टॉस होता है अहम
दुबई के इस मैदान के एक दिलचस्प आंकड़े पर नजर डालें तो यहां खेले गए पिछले 15 मैचों में से 14 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. यह आंकड़े सभी टी-20 इंटरनेशनल के हैं, जिसमें से 14 मैचों में इस मैदान पर टीमों को चेज करते हुए जीत मिली.
काली पट्टी पहनकर उतरेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ये फैसला अपने देश में आई बाढ़ से पीड़ित लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लिया है. पाकिस्तान की एक पत्रकार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
टीम इंडिया दुनियाभर की टीमों पर हमेशा भारी ही रही
इस टूर्नामेंट के इतिहास में टीम इंडिया दुनियाभर की टीमों पर हमेशा भारी ही रही है. टीम इंडिया ने एशिया कप 7 बार जीता है. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम आती है जिसने 5 बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती है. वहीं दो बार पाकिस्तान भी एशिया कप जीतने में कामयाब रहा है. इसके अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने आजतक एक भी एशिया कप ट्रॉफी नहीं जीती है.
7 बजे होगा टॉस, बस कुछ ही घंटों में महामुकाबला
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. इंतजार की घड़ियां समाप्त होने जा रही हैं और शाम 7 बजे टॉस होगा. बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 15वीं भिड़ंत है। इससे पहले 14 में से 8 बार भारत और 5 बार पाकिस्तानी टीम ने जीत दर्ज की है.
रोहित शर्मा ने अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली को 100वें टी20 मैच से पहले शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने कहा है कि वो पिछले मैच के नतीजे से दबाव में नहीं आएंगे. भारतीय टीम इतिहास को पीछे छोड़कर यह मैच खेलने उतरेगी.
100वें टी20 मैच से पहले डिविलियर्स का विराट को स्पेशल मैसेज
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज एक नया कीर्तिमान रचेंगे. आज जब वह मैदान में उतरेंगे तब वह 100 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. विराट के इस रिकॉर्ड से पहले उनके दोस्त एबी डिविलियर्स ने खास वीडियो मैसेज दिया है, जिसमें वह उनको इस अचीवमेंट के लिए बधाई दे रहे हैं.
टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे रोहित
रोहित शर्मा इस मैच में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. रोहित शर्मा अगर मैच में 11 रन बना लेते हैं तो न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ सकते हैं. गुप्टिल के 3497 रन हैं. वहीं, भारतीय कप्तान के 3487 रन हैं. इस मामले में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं. उनके नाम 3308 रन हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.