LIVE NEWS MP-CG: कल पूरा दिन भोपाल में रहेंगे अमित शाह; साइंस फिल्म फेस्टिवल का होगा आगाज
Advertisement

LIVE NEWS MP-CG: कल पूरा दिन भोपाल में रहेंगे अमित शाह; साइंस फिल्म फेस्टिवल का होगा आगाज

LIVE MP Aaj ki Taza Khabar 21 August 2022: 21 अगस्त 2022 को मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पल-पल की खबर पाने के लिए हमारा लाइव ब्लॉग पढ़ें.

LIVE NEWS MP-CG: कल पूरा दिन भोपाल में रहेंगे अमित शाह; साइंस फिल्म फेस्टिवल का होगा आगाज
LIVE Blog

MPCG Latest News 21 August 2022: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सौजन्य मुलाकात की. फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो अपने विवादित विज्ञापन पर माफी मांग ली है. कंपनी ने अपना माफीनामा ट्वीट किया है. उनकी ओर से अब विज्ञापन हटा लिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंच गए हैं. 22 अगस्त को वो मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेगें, जहां नक्सलवाद-साइबर अपराध सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा. वहीं, मध्य प्रदेश के राज्यपाल अस्वस्थ हो गए हैं. इसके चलते आगामी चार दिन के तय प्रोग्राम कैंसिल किये गए हैं. आप पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें ZeeMPCG...

 

21 August 2022
22:58 PM

भोपाल में स्कूल रहेंगे बंद
भारी बारिश के कारण भोपाल के स्कूलों को बंद करने का फैलसा
जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश
22 अगस्त 2022 को जिले के सभी स्कूल बंद करने के आदेश

22:58 PM

Bhopal : उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री से मिली सीएम शिवराज
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से की मुलाकात
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सौजन्य मुलाकात की
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया वेलकम
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में पुष्कर धामी शामिल होने आए हैं

22:40 PM

Raisen News : रायसेन में लगातार बारिश से जल भराव
रायसेन में हो रही पिछले तीन घंटे की बारिश ने शहर में पानी पानी कर दिया. पुलिस कंट्रोल रूम ओर नगरपालिका कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर पानी भर गया, जिस कारण यहां से निकलने वाले वाहन निकालना मुश्किल हो गया. बारिस के पहले नगरपालिका की लापरवाही का खामियाजा शहर के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है.

 

22:31 PM

Mndala News: मंडला में घोषित की गई छुट्टी

- मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जारी किए आदेश
- स्कूल शिक्षा विभाग और महिला बाल विकास विभाग को किया निर्देशित
- 22 अगस्त यानी को सभी शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

22:10 PM

Bhopal Breaking : अमित शाह के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री का बयान
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बयान, मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक को बताया मध्यप्रदेश का सौभाग्य
- मध्य प्रदेश के लिए यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि हमारे केंद्रीय गृह मंत्री सहकारिता मंत्री अमित शाह आज भोपाल आ रहे हैं
- यह मप्र का सौभाग्य है कि इस बार मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक केंद्रीय गृहमंत्री के अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है इस बैठक में शामिल होने के लिए यूपी, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी भोपाल पधार रहे हैं
- इस बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, किसान कल्याण, महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध की विवेचना, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद और नक्सल जैसे विषय पर व्यापक विचार विमर्श किया जाएंगे
-केंद्रीय मंत्री मध्यप्रदेश को देंगे नई सौगात नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कि भोपाल केंपस का वे भूमि पूजन करेंगे
-सहकारिता के क्षेत्र में हम कैसे आगे बढ़े उसके संबंध में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं
- मप्र पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के कुछ आवास, पोलिस थानो का करेंगे लोकार्पण
- नई शिक्षा नीति पर भी केंद्रीय गृह मंत्री का होगा उद्बोधन, मुझे खुशी है कि हम इसे स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक ठीक ढंग से लागू करने का प्रयास कर रहे हैं

21:58 PM

Bilaspur News: सरपंच समेत 6 जुआरी पुलिस की पकड़ में
- जुआरियों के फड़ में पुलिस का छापा
- सरपंच समेत 6 जुआरियों से 13 हजार रुपये समेत ताश की गड्डी जब्त
- रतनपुर थाना क्षेत्र के नेवशा गांव के शासकीय गौठान में जमा था फड

21:35 PM

Indore News: गर्भवती महिला के इलाज के दौरान मौत, परिजन आक्रोशित

हीरा नगर क्षेत्र में एक गर्भवती महिला के इलाज के दौरान मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल परिजनों ने बारोट अस्पताल पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है, जिसको लेकर रविवार को शाम परिजनों के साथ राजपूत बड़ी संख्या में राजपूत समाज द्वारा बापट चौराहे से श्रद्धांजलि मौन रैली के रूप में हीरानगर थाने पहुंचे जहां उन्होंने इस पूरे मामले की पारदर्शिता के साथ जांच करने की मांग को लेकर थाना प्रभारी को आवेदन सौपा

21:08 PM

राज्यपाल मंगुभाई पटेल की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव. राज्यपाल को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.  लंग्स में इंफेक्शन की बताई जा रही है शिकाय, एम्स के आधा दर्जन डॉक्टरों की टीम की निगरानी में चल रहा राज्यपाल का इलाज.

21:03 PM

सड़क हादसे मे दो की मौत एक गंभीर

छतरपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां कार और टृक की आमने सामने हुई टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे युवक को भारी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया.  तीसरे युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर किया गया. तीनो युवक सतना के रहने वाले रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर.  नौगांव थाने के नेशनल हाईवे 39 फोरलेन के दौरिया गांव की घटना. 

20:28 PM

Rajnandgaon: भगवान कृष्ण के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर कोतवाली का घेराव

छत्तीसगढ़ के राजनादगांव में पुलिस के प्रधान आरक्षक के द्वारा भगवान श्री कृष्ण को लेकर अपमान जनक टिप्पणी करने का मामला गरमाने लगा है. गुस्साए लोगों ने आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शनिवार को कोतवाली थाने का घेराव कर विरोध किया और उसे गिरफ्तार करने की मांग की.

20:10 PM

भोपाल: मध्य क्षेत्रीय बैठक को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में
- कुशाभाऊ ठाकरे हाल में बैठक को लेकर की जा रही तैयारियां
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अध्यक्षता में होगी बैठक
- बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मप्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल
- नक्सल- साइबर अपराधों के रोकथाम के लिए होगी चर्चा
- आर्थिक सुधारों, जलनीति के विषयों में होगी चर्चा

19:53 PM

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सीएम ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल आगमन को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा 'मध्यप्रदेश के लिए अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 21 अगस्त की रात भोपाल पधार रहे हैं. प्रदेश का सौभाग्य मानता हूं कि इस बार मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23 वीं बैठक 22 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री जी के अध्यक्षता में होगी'

19:45 PM

Dewas News: दोस्तों ने मिलकर किया दोस्त का कत्ल
दो दिन पहले देवास मे हुए अंकित ठाकुर के अंधे कत्ल का पुलिस ने 24 घंटे मे खुलासा कर हत्यारों को सलाखों के पीछे पंहुचा दिया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी और युवक के दोस्तों ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

19:23 PM

साधु बनाकर की ठगी, तलाश में जुटी पुलिस
खरगोन में नागा साधु बनाकर तीन कथित बदमाश लोगो ने व्यापारी की 5 तोले सोने की गले की चैन हड़प कर फरार हुए. पुलिस नाकेबंदी कर धरपकड़ में जुटी. करीब ढाई लाख की गले सोने की चैन ले उड़े बदमाश

19:01 PM

मंडला: दो दिन से लगातार हो रही बारिस बनी मुशीबत
दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जंहा जिले के तमाम नदी नाले उफान पर है, नदी नालों में बने पुल - पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है वहीं लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं. लोग उफनते नदी - नालों ओर पुलों के ऊपर से बह रहे पानी के बावजूद अपनी बाइक ओर कार से पुल पार कर रहे है जो खतरे से खाली नहीं है.

18:40 PM

रायसेन: भोजपुर घूमने आये 7 पर्यटक नदी में फंसे
- सभी 7 लोग मंडीदीप के सतलापुर के निवासी
- पिकनिक मनाने पहुंचे थे सभी सैलानी
- नदी में नहाते समय अचानक आया बाढ़ का पानी

18:24 PM

Bhopal News : फूल छाप कांग्रेसियों पर भड़के आरिफ मसूद

- खुले मंच से कहा कांग्रेस में रहकर BJP में काम करने वाले कमल छाप चिन्टूओं की खैर नहीं
- रहना है तो कांग्रेस में रहो नहीं तो चले ज़ाओ BJP में
- कांग्रेस में रहकर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं कांग्रेस के चिंटू
- 2018 में भी बोरियाबिस्तार बांधा था 2023 में भी बांधेंगे,अभी चले ज़ाओ BJP में
- पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भितरघातियों पर भड़के

18:05 PM

Zomato ने 'महाकाल की थाली' विवाद पर मांगी माफी

Hrithik Roshan Zomato Ad Controversy : फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो अपने विवादित विज्ञापन पर माफी मांग ली है. कंपनी ने अपना माफीनामा ट्वीट किया है. उनकी ओर से अब विज्ञापन हटा लिया गया है और कहा गया है कि हमारा उद्देश्य भावनाओं को आहत करना नहीं था. बता दें इस विज्ञापन के बाद काफी बवाल कटा था.

17:43 PM

छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर के बंगले के गेट पर एक युवती ने हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया. यह युवती कलेक्टर गेट पर बहुत देर तक हंगामा करती रही जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. युवती का यह हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है. युवती ने बताया कि उसका अपने मौसी के लड़के से किसी तरह का विवाद हो गया, जिससे उसने युवती के साथ मारपीट कर दी और उससे पागल बोल दिया. बस इतनी सी बात पर युवती बिगड़ गई. युवती तुलसी अहिरवार पहले अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची लेकिन एसपी के न मिलने पर वह कलेक्टर से अपने साथ हुये दुर्व्यवहार की शिकायत लेकर पहुंची और बंगले के गेट पर हंगामा करने लगी. आधे घंटे तक यह हंगामा चलता रहा, इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को साथ लेकर उससे जिला अस्पताल मेडिकल चेकअप के लिये ले गई.

17:40 PM

राजगढ़ के कचनारिया टोल प्लाजा पर महिला टोल कर्मचारी से मारपीट का वीडियो सामने आया है. दरअसल टोल नहीं देने के विवाद में कार सवार युवक का टोल कर्मचारी महिला से विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने महिला कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. 

17:40 PM

रतलाम में किसान पहले ही अपनी प्याज और लहसुन की उपज के कम दाम से परेशान हैं. अब ऐसे में खेत मे खड़ी सोयाबीन में भी बीमारी लगने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खड़ी हो गयी हैं. कृषि विभाग अधिकारी भी खेतों में जाकर सोयाबीन का सर्वे कर रहे है और उसे बचाने की दवाओं का छिड़काव करने की जानकारी दे रहे है. रतलाम के दाँतोड़िया गांव में रविवार को पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारीयो ने सोयाबीन फसलों का सर्वे किया और पाया कि सोयाबीन में पिला मोजेक बीमारी लग गयी है. जिससे सोयाबीन पीली पड़ने लगी है कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को इस संबंध में दवाओं की जानकारी दी और जल्द इसका छिड़काव करने को कहा. जिससे सोयाबीन को इस बीमारी से बचाया जा सके.

 

17:11 PM

उज्जैन के थाना पंवासा क्षेत्र अंतर्गत कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दौरान मटकी फोड़ने को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों ने आम जन के बीच दो युवकों के साथ पुराने विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था. घटना में एक युवक सिर में चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक पर हुए हमले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

17:10 PM

Aagar Malwa : भारी बारिश से निचले इलाकों में अलर्ट
लगातार हो रही बारिश से आगर मालवा जिले के जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इस कारण क्षेत्र के सबसे बड़े कुंडालिया बांध के 5 गेटों को  खोला दिया गया है. प्रशासन द्वारा निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा ओवरफ्लो होने से टिल्लर बांध से भी बड़ी मात्रा में जल निकासी हो रही है. बांध के वेस्टवियर से तेजी से पानी निकल रहा है, जो कि निचले इलाकों में लोगो की परेशानी बन सकता है.

16:43 PM

खरगोन के सेगांव के नजदीक गांव दामखेड़ा में एक गर्भवती महिला का शव कुएं से बरामद हुआ है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका की उम्र करीब 35 साल है. मृत महिला के पेट में 8 माह का बच्चा होना बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

16:43 PM

धमतरी के पॉश इलाके गुजराती कॉलोनी में चोरी की घटना को एक सप्ताह से ज्यादा हो चुका है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही है. पुलिस के इस वारदात का सुराग तलाशने अलग अलग टीमो का गठन किया है फिर भी कामयाबी नही मिल पा रही है. बीते 12 अगस्त की रात को शहर में कई सूने मकानों के ताले टूटे थे. जिसमे गुजराती कॉलोनी स्थित व्यापारी के सूने मकान से नगद और लाखों के जेवर की चोरी हुई थी. जानकारी के अनुसार जेवरात और नगदी मिलाकर लगभग 5 लाख की चोरी हुई थी.

 

16:13 PM

उमरिया में मवेशी बचाने के चक्कर में हवा में उछली स्कॉर्पियो कार और पलटी खाकर घंघरी ओवरब्रिज की दीवार से टकराई. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना कटनी शहडोल नेशनल हाइवे 43 की है. खबर के अनुसार, एक स्कॉर्पियो कार शहडोल की तरफ जा रही थी. तेज बारिश के चलते दृश्यता बेहद कम थी. ऐसे में तभी कार के सामने मवेशी आ गया. जिसपर कार चालक ने तेजी से ब्रेक मारे तो कार उछलकर दीवार से जा टकराई. 

 

16:08 PM

BHOPAL: राज्यपाल के मंगुभाई पटेल के लंग्स में इंफेक्शन बताया जा रहा है. उनका ऑक्सीजन सपोर्ट पर एम्स में इलाज चल रहा है. राज्यपाल मंगुभाई पटेल का भोपाल में एम्स में इलाज चल रहा है. 

13:44 PM

सिवनी संजय सरोवर जलाशय (भीमगढ़) के दोपहर 2:00 बजे खोले जाएंगे गेट. डेम का वर्तमान जलस्तर 517.35 मीटर है. इसीलिए आज दोपहर के 2 बजे से बांध के गेट खोले जाएंगे, जिससे 20,000 फीट प्रति सेकंड से जल की निकासी की जाएगी. 

12:37 PM

जगदलपुर: बस्तर में डेंगू से निपटने के लिए अब शासकीय स्कूलों में डेंगू से संबंधित अवेयरनेस के लिए कक्षाएं लगेंगी. इसे लेकर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. सप्ताह के पहले दिन बच्चों को डेंगू से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी. बस्तर में बढ़ते हुए डेंगू के मामले देखकर कलेक्टर ने ये पहल की है.

 

11:52 AM

सड़क किनारे में संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश

छत्‍तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में सड़क पर युवक की संदिग्ध हालत में लाश म‍िली. मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र के भिलौनी गांव है. मृतक युवक भिलौनी गांव का सन्तू यादव है. सूचना के मुताबिक, युवक रात के समय दुकान के पास दिखा था और आज युवक की लाश मिली है. मौके पर पामगढ़ पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी है. 

11:50 AM

 मवेशी चराने के गए बुजुर्ग पर जंगली सूअर का हमला

जांजगीर चांपा में मवेशी चराने के गए बुजुर्ग पर जंगली सूअर का हमला हुआ. उसे खरौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. बुजुर्ग की हालत गंभीर हुई तो उसे जिला अस्पताल रेफर क‍िया गया. नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कटौद की ये घटना है. 

11:31 AM

कटनी में हो रही 24 घंटे से लगातार बारिश

कटनी में 24 घंटे की लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. मानसून की पहली तेज बारिश से नदी नालों में पानी आया तो नदियों का जलस्तर बढ़ गया. इस बार‍िश से जिले में होने वाली पानी की समस्या खत्म हो सकती है. अगले 24 घंटे तक और बार‍िश हो सकती है. 

11:00 AM

4 घंटे से अधिक सोशल मीडिया में सक्रिय कार्यकर्ताओं की कांग्रेस में होगी पूछ परख

4 घंटे से अधिक सोशल मीडिया में सक्रिय कार्यकर्ताओं की कांग्रेस में पूछ परख बढ़ेगी.  बीजेपी ने कहा क‍ि कांग्रेस का जमीनी हकीकत से दूर सिर्फ सोशल मीडिया पर अपना अस्तित्व खोज रही है.
कांग्रेस अब इंटरनेट मीडिया टीम के माध्यम से सक्रियता बढ़ाने की तैयारी में है. सोशल मीडिया में आक्रामता दिखाने वालो को ही संगठन में नियुक्ति दी जाएगी. 

10:12 AM

मनीष सिसोदिया सहित 14 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने लुक आउट नोटिस जारी किया.  शराब घोटाले के आरोपी देश छोड़कर न भागे इसलिए जारी हुआ नोटिस 

09:43 AM

डैम में नहाने गया पुल‍िस का जवान डूबा 

मध्‍य प्रदेश में उमरिया जिले के करहिया गांव स्थित महानदी डैम में नहाने गया पुलिस का जवान डूब गया. राज्य आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची तो तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में उत्पन्न बाधा पैदा हो रही है. पुलिस लाइन उमारिया में आरक्षक प्रीतम लोधी पदस्‍थ हैं. जिले में तेज बहाव में डूबने की ये दूसरी घटना है. 

09:41 AM

छत्‍तीसगढ़ के इंग्लिश मीडियम स्कूल में घुसा सांप तो मची भगदड़ 

कोरबा के सीएसईबी ऑफीसर कॉलोनी स्थित बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल में उस समय भगदड़ मच गई जब एक धामन सांप स्कूल के छत के सहारे एक कमरे में घुसते दिखा. वहां बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. गनीमत रही क‍ि शिक्षक ने सांप को देखते ही कक्षा को खाली करवा दिया.

09:39 AM

देश में पहली बार मध्य प्रदेश में बन रही सुसाइड प्रीवेंशन पॉलिसी

एमपी में लगातार सामने आ रहे सुसाइड की घटनाओं को रोकने के मध्यप्रदेश में बन रही सुसाइड प्रीवेंशन पॉलिसी. ये देश का पहला राज्य होगा. मध्य प्रदेश में सुसाइड के मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए मध्य प्रदेश में सुसाइड प्रीवेंशन पॉलिसी की तैयारी कर ली गई है. चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में देशभर के जाने-माने सायकोलॉजिस्ट के अलावा अन्य विषय विशेषज्ञों को शामिल किया गया है. कमेटी ने पॉलिसी बनाने का काम शुरू कर दिया है.

09:00 AM

छत्‍तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का‌ शतक

छत्‍तीसगढ़ में जुलाई से अगस्त के बीच स्वाइन फ्लू के 100 के सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 55 मरीज राजधानी रायपुर हैं. बीते 24 घंटे में रायपुर में 4 नए केस मिले हैं. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 54 है. 54 मरीजों का प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 

08:25 AM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे का प्‍लान जारी 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे के बारे में जानकारी सामने आ रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रात 11:05 मिनट पर स्टेट हैंगर पहुचेंगे. वह होटल ताज में रात को विश्राम करेंगे. 

22 अगस्त को अम‍ित शाह के दौरे का ये है प्‍लान 

- 10:45 बजे कुशा भाऊ ठाकरे हॉल पहुचेंगे.
- 11 बजे से 1 बजे तक कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक लेंगे.

- 1 बजे से 2 बजे तक लंच कुशाभाऊ ठाकरे हॉल.

- 2 बजे से 3:30 बजे तक नेशनल फोरेसिंक साइंस कैम्पस के भूमिपूजन करेंगे.
-3:50 से 5 बजे तक रविन्द्र भवन में मध्य प्रदेश पुलिस के आवासों ओर प्रशासनिक भवनों के लोकार्पण करेंगे.

- 5:15 बजे से 6:30 बजे तक कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती के मौके पर नई शिक्षा नीति विषय पर आयोजित सेमिनार में शामिल होंगे (विधानसभा सभागार).

- 6:45 बजे से 19:30 बजे तक मुख्यमंत्री आवास में रात्रि भोज.

- 19:45 बजे से 20:45 बजे तक कृषि विपणन में सहकारी संस्थाओं की भूमिका कार्यक्रम में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री (होटल ताज)

- 9:10 बजे दिल्ली के लिए स्टेट हैंगर से रवाना होंगे BSF के हवाई जहाज से.

08:22 AM

डिंडौरी जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश 

मध्‍य प्रदेश के डिंडौरी जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. झमाझम बारिश के चलते नर्मदा समेत सभी नदी नाले उफान पर हैं. कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. वहीं, नदी नालों में बाढ़ की वजह से जबलपुर अमरकंटक हाइवे, डिंडोरी मण्डला में जाम लगा हुआ है.  

08:21 AM

उज्जैन में महात्मा गांधी के प्रतिमा का टूटा चश्मा, NSUI कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप

उज्जैन के माधव साइंस कॉलेज परिसर में गांधी जी के प्रतिमा से चश्मा टूटने का मामला आया है, जिसको लेकर  NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा का चश्मा जान बूझकर तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं कॉलेज के प्राचार्य ने इसको सामान्य घटना बताया है. 

07:45 AM

शहीद की मौत पर सीएम श‍िवराज ने जताया दुख

त्रिपुरा में उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में मंडला जिले के लाल, बीएसएफ जवान गिरजेश कुमार की शहादत पर सीएम शिवराज ने दुख जताया है. त्रिपुरा में बांग्लादेश की सीमा के पास उग्रवादी हमले में शहीद हुए बीएसएफ हवलदार गिरिजेश कुमार का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. शहीद हुए बीएसएफ हवलदार गिरिजेश कुमार की मौत की खबर के बाद जिले के ग्राम चरगांव माल में गमगीन माहौल है. 

 

07:42 AM

कुत्‍ते के हमले में घायल मासूम की हालत अब खतरे से बाहर 

भोपाल में कुत्ते के हमले से घायल हुई 7 वर्षीय मासूम बच्ची अब खतरे से बाहर है. आगामी 8 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में ये बच्ची रहेगी. वहींं, नगर निगम ने 60 आवारा कुत्तों को वहां से पकड़ा है जिस क्षेत्र में मासूम पर कुत्ते ने हमला किया था. 17 अगस्त को राजधानी के बांसखेड़ी कोलार में कुत्ते के हमले से घायल 7 वर्षीय मासूम घायल हो गई थी. 

07:40 AM

रायपुर में 22 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की अहम बैठक, सीएम बघेल होंगे शाम‍िल 

रायपुर में 22अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की अहम बैठक होने जा रही है ज‍िसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल होंगे. महंगाई पर हल्ला बोल- चलो दिल्ली रैली के संदर्भ में आवश्यक चर्चा होगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला कांग्रेस की विस्तारित बैठक होगी होगी. 

07:35 AM

छत्तीसगढ़ में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर 

छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मानसून द्रोणिका पश्चिमी छोर अभी हिमालय की तराई में स्थित है और पूर्वी छोर बहराइच, वाराणसी, गहरा अवदाब के केंद्र और उसके बाद पूर्व- दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है जिससे प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश से लगे क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है.

07:26 AM

सोमवार से छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

रायपुर में कल से छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे. न्याययिक कर्मचारी संघ तहसीलदार, नायब तहसीलदार फेडरेशन ने भी हड़ताल में शामिल होने का ऐलान क‍िया है. कल से राज्य के कलेक्टर कार्यालय, पीडब्लूडी, खनिज, पीएचई, स्कूल शिक्षा, कोषालय, स्वास्थ्य, सिंचाई, नवा रायपुर अंतर्गत समस्त संचालनालय एवं इंद्रावती भवन, लोक सेवा आयोग, आरटीओ, जनपद, कृषि, वन विभाग, समाज कल्याण विभाग समेत 52 विभागों के कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे. 

07:14 AM

मध्य प्रदेश के राज्यपाल अस्वस्थ, आगामी चार दिन के तय प्रोग्राम कैंसिल 

मध्य प्रदेश के राज्यपाल अस्वस्थ हो गए हैं. इसके चलते आगामी चार दिन के तय प्रोग्राम कैंसिल किये गए हैं. सीनियर डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल शाम ही राजभवन पहुंचकर राज्यपाल के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. राज्यपाल मंगुभाई पटेल का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से आगामी चार दिन के उनके सभी तय कार्यक्रम निरस्त किए गए हैं. 

07:10 AM

आज रात भोपाल आएंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शाम‍िल 

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रात 11 बजे भोपाल आएंगे. वे मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक भोपाल में 22 अगस्त को शाम‍िल होंगे. नक्सलवाद-साइबर अपराध सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी. रायपुर में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक अब भोपाल में 22 अगस्त को है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों सहित अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में राज्यों के आर्थिक विकास, सुरक्षा और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. मध्य प्रदेश में होने वाली इस बैठक में राज्यों में बढ़ रहे साइबर अपराध और नक्सलवाद सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. 

Trending news