MP News Live: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस की मैराथन बैठक, MP के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1882299

MP News Live: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस की मैराथन बैठक, MP के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट

Live MP News Today 22 september 2023: आज यानी 22 सितंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News Live: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस की मैराथन बैठक,  MP के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट
LIVE Blog

MP Live Update 22 september 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

 

22 September 2023
19:45 PM

इंदौर में असरदार नहीं रहा नो कार डे

इंदौर में शुक्रवार को नो कार डे मनाया गया. इसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा कई तरह से प्रचार-प्रसार भी किया गया था. सड़कों पर लोगो में नो कार डे को लेकर ज़्यादा उत्साह नज़र नहीं आया. अधिकारी सुबह अपनी ड्यूटी के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट से अपने अपने ऑफिस पहुंचे पर सड़कों पर आम लोग आम दिन की तरह कारों में ही नज़र आने लगे.

19:09 PM

जमीनी विवाद को लेक  बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट

गंजबासौदा क्षेत्र में पुरानी जमीनी विवाद को लेकर एक मामला सामने आया है, जिसमें एक पक्ष के लोगों द्वारा एक बुजुर्ग महिला को पहले तो उसके ऊपर थूक गया और बाद में महिला के साथ बुरी तरह मारपीट की गई. महिला इतनी बुरी तरह घायल हो गई कि उसे ट्राईसाइकिल पर अस्पताल ले जाना पड़ा. पीड़ित महिला के बेटे ने बताया कि मेरी सास जो खेत पर मकान बनाकर रहती थी उन्हें भी मारा गया. 

19:03 PM

पुलिस की धरपकड़ में कई अपराधी गिरफ्तार

बस्तर जिले में पुलिस द्वारा वारंटियो की धरपकड़ कार्रवाई लगातार की जा रही है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 04 स्थाई और 21 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया. सीएसपी विकास कुमार ने बताया बेसिक पुलिसिंग अन्तर्गत शांति व्यवस्था हेतु उक्त कार्रवाई जिले भर में की जा रही है. बस्तर जिले के ऐसे अपराधी जो अपराध कर लम्बे समय से फरार चल रहे थे. 

18:30 PM

खरगोन जिले में दोबारा भारी बारिश से फसर बर्बाद 

खरगोन जिले में करीब दो दर्जन से अधिक गावों में अतिवर्षा के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं. किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई. किसानों की दिन रात की मेहनत पर वर्षा के पानी ने पानी फेर दिया. किसानों की पकी हुई खड़ी फसलें कपास, मिर्च, सोयाबीन और मक्का की फसल जलमग्न हो गई और कहीं फसल खेतों में जमीन पर टूटकर बिछ गई.

18:07 PM

सरकारी सिस्टम से नाराज निशा बंगारे को लेकर सियासत

डिप्टी कलेक्टर निशा बंगरे के चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस ने कहा कि चुनाव लड़ना हर व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन महिला अधिकारी को अवकाश नहीं मिलाना बताता है.  एक महिला अधिकारी की नहीं सुन रही सरकार. शिवराज सरकार में किसान, मजदूर ,युवा, दलित ,आदिवासी, अधिकारी, कर्मचारी हर वर्ग परेशान है. निशा बंगारे समझ गई प्रदेश की स्थिति. इसीलिए चुनावी मैदान में उतर रही होगी.

13:46 PM

Ujjain News: पुलिस और BJP नेता में झूमाझटकी
- CM शिवराज के कार्यक्रम में पुलिस और BJP नेता में झूमाझटकी
- CM के आगमन से पहले हुआ हंगामा
- BJP नेताओं की व्यवस्था में जुटे कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों से झड़प
- पुलिसकर्मियों ने कुछ BJP कार्यकर्ताओं को अंदर आने से रोका
- नाराज BJP कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती अंदर घुसने की कोशिश की
- इस दौरान हुई झड़प 

13:27 PM

Sheopur News: श्योपुर में पट्टे को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने की कलेक्टर की तारीफ
- नेता प्रतिपक्ष ने कहा श्योपुर कलेक्टर ने शिवराज सरकार की कलई खोल दी
- 'श्योपर कलेक्टर को कांग्रेस सरकार बनने पर पुरस्कृत किया जाएगा'
- भ्रष्टाचार उजागर करने वाले अधिकारियों को सरकार बनने पर पुरस्कृत किया जाएगा
- नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने संजय कुमार की पट्टों में भ्रष्टाचार का खुलासा करने पर की तारीफ
- डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- कलेक्टर संजय कुमार ने जिले में सरकारी जमीन के पट्टों रसूखदारों के नामों का किया उजागर किया है

 

13:11 PM

CHHINDWARA NEWS: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने पांढुर्णा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का उद्घाटन करने के लिए दौरा किया.

12:50 PM

Raipur News: कांग्रेस की बैठक शुरू
- प्रोटोकॉल समिति की बैठक शुरू
- 6 अलग-अलग कमेटियों की होगी बैठक
- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत सहित प्रोटोकॉल समिति के सदस्य मौजूद
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी बैठक में शामिल
- प्रोटोकॉल, चुनाव संचालन समिति, स्क्रीनिंग कमेटी, घोषणा पत्र समिति की भी रखी गई है बैठक

10:31 AM

Sheopur News: कूनो में लगातार किया जा रहा चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण
- पावक और धीरा का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
- दोनो चीतों को सॉफ्ट रिलीज बोमा में छोड़ा गया
- सेटेलाइट कॉलर पहनाकर पावक और धीरा को सॉफ्ट रिलीज बोमा में छोड़ा गया
- स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दोनों चीतों को क्वारेन्टाइन बोमा में रखा गया था
- अब तक कुल चार चीतों को सॉफ्ट रिलीज बोमा में छोड़ा गया
- फिलहाल चारों चीते स्वस्थ

09:41 AM

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- कैंपेन कमेटी के उपाध्यक्ष बनाये गए जीतू पटवारी
- जनाक्रोश यात्रा में मालवा की मिली है जीतू पटवारी को जिम्मेदारी
- कांग्रेस कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष है पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया
- समिति में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के अलावा 30 से अधिक वरिष्ठ नेताओं को पहले ही किया गया है शामिल

 

09:35 AM

Raipur News: छत्तीसगढ़ के तीन दौरे पर कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह
- प्रदेश के अलग-अलग जिलों का करेंगे दौरा
- अलग-अलग जिलों के कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
- आज दोपहर 12 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में करेंगे चर्चा
- रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारी और दावेदारों से करेंगे चर्चा
- दोपहर 3 बजे रायपुर शहर कमेटी के पदाधिकारी और दावेदारों से करेंगे चर्चा

09:19 AM

Agar Malwa News: अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई
- शराब तस्करी की 425 पेटी शराब पकड़ाई
- मुखबीर की सुचना पर राजस्थान बॉर्डर पर जांच के दौरान मिली सफलता
- करीब 52 लाख कीमत का मश्रुका हुआ जब्त
- 2 आरोपी गिरफ्तार, महंगी अंग्रेजी शराब को रोहतक से इंदौर किया जा रहा था परिवहन

 

09:09 AM

Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी
- प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना
- एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की आशंका
- मौसम विभाग ने एक-दो स्थानों पर वज्रपात को लेकर दी चेतावनी
- रायपुर में आकाश मेघमय रहेगा और शाम-रात्रि को बौछारें पड़ने की आशंका
 

09:07 AM

MP Weather News: मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट
- मध्य प्रदेश में बढ़ी मॉनसून एक्टिविटी
- आज ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
- अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट और सागर जिले में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
- विदिशा ,रायसेन,उमरिया, कटनी जबलपुर समेत 16 जिलो में बारिश का यलो अलर्ट
- प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार 
- रीवा,भोपल,नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भी होगी बारिश

 

08:55 AM

CG Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मैराथन बैठक आज
- कांग्रेस की 6 अलग-अलग समितियों की आज होगी बैठक
- प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे बैठक में शामिल
- उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल
- बैठक में चुनावी रणनीतियों पर हो सकती है चर्चा

 

Trending news