MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन खत्म, शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद बनी बात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2422820

MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन खत्म, शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद बनी बात

MP News Live Updates: आज 10 सितंबर दिन मंगलवार है, आज सीएम मोहन यादव कैबिनेट मीटिंग की. इसके अलावा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मंदसौर दौरे पर रहे.  MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन खत्म, शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद बनी बात
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 10 September 2024 LIVE: आज 10 सितंबर दिन मंगलवार है, आज सीएम मोहन यादव भोपाल में कैबिनेट बैठक की. कोरबा के पीजी कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, विदिशा में अधिकारियों ने जानकी कुंड का निरीक्षण किया, जहां गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. अतिथि शिक्षकों का भोपाल में प्रदर्शन जारी है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

10 September 2024
21:04 PM

Bhopal News: भोपाल में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन खत्म

भोपास में प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है. अतिथि शिक्षक नियमितिकरण समेत पांच मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, जहां उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात के बाद अतिथि शिक्षकों का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है. 

19:58 PM

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में जल संसाधन विभाग के वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल की 124 वीं बैठक ली.

 

19:36 PM

CG News: रामपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित कोरबा के पीजी कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दी .जिससे बाइक चालक सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

19:15 PM

MP News: विदिशा में कलेक्टर व एसपी और अन्य अधिकारियों ने जानकी कुंड का किया निरीक्षण.इसी स्थान पर अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं का किया जाएगा विसर्जन.सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति द्वारा बेतवा नदी में मूर्ति विसर्जन की बात कही थी.

 

18:54 PM

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में नर्मदा नियंत्रण मंडल की 83 वीं बैठक की समीक्षा की.

18:38 PM

Vidisha News: विदिशा में जिला कांग्रेस कमेटी ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. धतुरिया और मिर्जापुर के बीच सड़क दुर्घटना में 9 गायों की मौत के मामले में जिम्मेदारी तय करने की मांग की. नदी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के साथ ही नदी में डूबे लोगों और उनके परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की.

18:25 PM

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सचिवालय में सिंहस्थ 2028 के लिए गठित मंत्रिमण्डलीय समिति की बैठक संपन्न हुई.

 

18:07 PM

MP News:  बैतूल जिले की साइबर सेल पुलिस ने प्राप्त शिकायतों के आधार पर चोरी और गुम हुए 112 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. जब्त किए गए फोन की बाजार कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई जा रही है.

 

17:59 PM
MP News: राजधानी भोपाल में अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अतिथि शिक्षक भोपाल के अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए जहां मुख्यमंत्री निवास के लिए तिरंगा यात्रा लेकर निकले अतिथि शिक्षकों को सेकंड स्टॉप पर ही पुलिस ने रोक दिया.
17:42 PM

Khargone News: खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के मंडलेश्वर रोड पर केले के खेत में एक युवक का संदिग्ध शव मिला. मृतक की पहचान धर्मेंद्र पुत्र बुखारिया उम्र 30 वर्ष निवासी मक्करखेड़ा के रूप में हुई. सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई.

17:30 PM
Tikamgarh News: टीकमगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से नकदी सहित 7 बाइक जब्त, पुलिस ने बताया माल की कुल कीमत 3 लाख 11 हजार 600 रुपए, सभी आरोपियों के खिलाफ मोहनगढ़ पुलिस जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
16:53 PM

अतिथि शिक्षकों के आंदोलन पर सियासी आरपार

- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा कहा- मेरा अतिथि शिक्षकों को पूर्ण समर्थन हैं...आप डरिए मत लड़ते रहिए आपकी लड़ाई मै हर स्तर पर लड़ रहा हूं...
- सरकार अतिथि शिक्षकों से किया वादा भूल गई...
- प्रदेशभर के अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरना देने राजधानी भोपाल के अंबेडकर मैदान पहुंचे हैं. शिवराज_सरकार ने इन्हे नियमित करने का वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ
- मैं अतिथि शिक्षकों के साथ हूं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी इन अतिथि शिक्षकों से किया वादा पूरा करिए.

16:51 PM

डिंडोरी में खरमेर नदी उफान पर

- खरमेर नदी उफ़ान पर 
- अमरपुर जनपद मुख्यालय जाने वाले सभी मार्ग पर आवागमन बाधित 
- पुल के ऊपर आया बाढ़ का पानी
- अमरपुर मुख्यालय से 30 गांवों का सम्पर्क टूटा
- पुलिस मौके पर मौजूद 
- बैरीकेट लगाकर पुलिस ने वाहनों के आवाजाही पर लगाई रोक
- रात से जिले में जारी है तेज बारिश के दौर

16:49 PM

सिंधिया ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार 
- कहा चीन उनके मन मंदिर में रच बस गया है 
- देश विरोधी बयानों के लिए राष्ट्र से पूरे कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए. 
- राहुल गांधी के अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्र के खिलाफ दिए गए बयानों पर किया ट्वीट. 
- कहा स्वामी विवेकानंद से लेने चाहिए सीख 
- कांग्रेस पार्टी दिशाहीन होकर अपनी असफलता और कुंठा के कारण राष्ट्रविरोधी बयान दे रहे 

15:12 PM

खतरे के निशान से ऊपर बह रही है शिवनाथ नदी

दुर्ग में पिछले 24 घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है लगातार हो रही बारिश के कारण शिवनाथ के मुहाने पर बसे गांव में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं मोगरा जलाशय से 1 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे शिवनाथ नदी उफान पर आ गई है. खतरे के निशान से 5 फीट तक ऊपर बह रही है. शाम तक हालात और बिगाड़ सकते हैं. दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी के मुहाने से लगे 25 से ज्यादा गांव में मुनादी कराकर अलर्ट जारी किया गया है. एसडीआरएफ की टीम को स्टैंडबाई मॉड पर रखा गया है.

14:12 PM

Bilspur News

बिलासपुर में सिम्स में ठेकेदार कर्मचारियों द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीज से पहुंची युवती के साथ छेड़ छाड़ करने का लगा गंभीर आरोप.
इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टरों ने युवती को बचाया.
सिम्स प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आ रही है.
मिली रही जानकारी के अनुसार पीड़िता और मरीज को सिम्स अस्पताल से भगा देने की बात आ रही सामने.

13:11 PM

Bhopal News
NHM और लोक स्वास्थ्य मर्ज होंगे. 
डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता वाली कैबिनेट आज स्वास्थ्य विभाग में NHM को मर्ज कर सकती है.
अब NHM स्वास्थ्य विभाग एक होकर काम करेंगे.

 

12:50 PM

Jabalpur News

जबलपुर के सिहोरा में भीषण सड़क हादसा.
ट्रक और हाईवा आपस में टकराए.
टक्कर से दो लोगों की हुई मौत.
एक की हालत गंभीर, मोहला गांव के पास की घटना. 

12:22 PM

Raipur News
राजधानी रायपुर में रिश्ते को शर्मसार करने का मामला.
जीजा ने नाबालिग साली से किया दुष्कर्म की कोशिश.
नाबालिग के कड़े विरोध के चलते आरोपी नहीं हो पाया सफल.
किसी तरह अपनी आबरू बचाकर परिजन को दी सूचना.
नाबालिग की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज.
खरोरा थाना क्षेत्र का मामला.

 

11:56 AM

Indore News
इंदौर के पास महू में आकाशीय बिजली गिरने से दो नाबालिग लड़कों की मौत. 
दोनों छत पर बैठे हुए थे तभी गिरी बिजली.
महू के किशनगंज थाना क्षेत्र का मामला.
घटना में किसी और के घायल होने की सूचना नहीं
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.

10:50 AM

Raipur News
भाजपा सदस्यता अभियान के प्रगति की होगी समीक्षा.
दिल्ली के भाजपा केन्द्रीय कार्यालय में होगी समीक्षा.
प्रदेशाध्यक्ष किरण देव व संगठन महामंत्री पवन साय दिल्ली रवाना.
अब तक प्रदेश में करीब 7 लाख सदस्य जुड़ेंगे

 

10:29 AM

MP News
एमपी के सीहोर में सियार का आतंक.
24 घण्टे में 10 लोगो पर किया अटैक.
सीहोर जिले के रहती क्षेत्र के गांवों में सियार (लड़ाईया) का आतंक.
रेहटी और नर्मदापुरम हॉस्पिटल घायलों का चल था इलाज.
वन विभाग की टीम सर्चिंग में जुटी.

10:12 AM

Khandwa News
खंडवा के आशापुर गांव में अग्नि नदी में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गई. 
ऋषि पंचमी होने दोनों युवतियां नदी में अपने परिवारों के साथ स्नान करने गई थी. 
हरसूद के सेक्टर सात में रहने वाले परिवार आशापुर की अग्नि नदी पर स्नान करने आए थे. 

 

09:15 AM

Chhattisgarh News
पंजाखूर में गणेश चंदा को लेकर दो पक्षो में विवाद.
दोनों पक्षों के लोगो ने आपस मे चलाए डंडे.
दोनों पक्षो के लोग घायल.
दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज.
पखांजूर थाना अंतर्गत रूपनगर गांव का मामला. 

08:50 AM

Bhopal News
मंदसौर से आज कांग्रेस की न्याय यात्रा.
कांग्रेस आज मंदसौर जिले से करेगी किसान न्याय यात्रा की शुरुआत.
पार्टी के बड़े नेताओं के साथ किसान नेता और किसान संगठन पदाधिकारी शामिल होंगे.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सोयाबीन की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाने वाले किसान से करेंगे मुलाकात.
दोपहर 11:00 बजे मंदसौर जिले के देवरिया पहुंचेंगे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी.
देवरिया पहुंचकर किस किसान कमलेश पाटीदार से करेंगे मुलाकात.
वहीं देवरिया से ट्रैक्टर रैली से साठखेड़ा पहुंचेंगे

08:10 AM

Dindori News
डिंडोरी में डैम में नहाने गए बालक की डूबने से मौत.
समनापुर थानाक्षेत्र के झांकी गांव की घटना.
जांच में जुटी पुलिस

07:43 AM

Raipur News
छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस द्वारा सीएम हाउस घेराव आज.
बढ़ते महिला अपराध को लेकर किया जाएगा घेराव.
सुबह 11 बजे गांधी मैदान के पास घेराव से पहले होगी सभा.
इसके बाद सीएम हाउस की ओर करेंगे कूच.

 

07:25 AM

Raipur News

रायपुर CM साय का आज का कार्यक्रम.
शाम 06:50 बजे CM हाउस से होंगे रवाना.
07:00 बजे होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल पहुंचेंगे CM साय.
होटल में कार्टून वॉच- कार्टून फेस्टिवल में होंगे शामिल.
08:00 बजे होटल से CM हाउस के लिये होंगे रवाना.

07:09 AM

Sukma News
सुकमा में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति के चलते आज 10 सितंबर को भी स्कूल में अवकाश घोषित किया गया.
कलेक्टर हरीश एस के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश.
शबरी नदी का लगातार बढ़ रहा हैं जलस्तर.
एनएच 30 पर जगह जगह आया बाढ़ का पानी, मार्ग हुआ बाधित. 

 

06:40 AM

CM Mohan yadav
मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक आज.
आज मंत्रालय में सुबह 11 बजे होंगी कैबिनेट की एक्चुअल बैठक.
डॉक्टर मोहन यादव की कैबिनेट कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को दे सकती है मंजूरी.
कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी ..

Trending news