MP News Live: इंदौर में हुआ मेट्रो का ट्रायल, PM मोदी ने बुंदेलखंड की धरा को बताया वीरों की भूमि

रुचि तिवारी Sep 14, 2023, 22:04 PM IST

Live MP News Today 14 september 2023: आज यानी 14 सितंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 14 september 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.


 

नवीनतम अद्यतन

  • jabalpur news: सड़क हादसे में पति-पत्नी और 4 साल के बच्चे की मौत का मामला.

     

  • Indore News: इंदौर के पलासिया स्थित कमिश्नर कार्यालय पर नशे के खिलाफ महिला कांग्रेस का हल्ला बोल.

     

  • Madhya Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा ने आज शाम शाजापुर जिले के ग्राम सादनखेड़ी से जिले में प्रवेश किया. जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. 

  • CG News: छतरपुर के भगवा थाना के खरदूती में धसान नदी पर बने स्टॉप डेम में मछली मारने गया 32 वर्षीय युवक पानी के तेज बहाव बह गया.

     

  • Ratlam News: रतलाम में एक बार फिर देश द्रोही गतिविधि से जुड़ा आरोपी गिरफ्तार.

     

  • Raipur News: रायपुर में बारिश के बाद जलभरावजगह-जगह भरा घुटनों तक पानी. लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी.

     

  • MP News: नगर पालिका मलाजखंड सीएमओ दो लाख रु की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.

     

  • MP Assembly Election 2023: चुनाव से पहले बीजेपी को फिर बड़ा झटका लगा है. बता दें कि आगर मालवा जिले के पूर्व विधायक संतोष जोशी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

     

  • MP News: फूफा के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट की धाराओं मुकदमा दर्ज.

     

  • Katni News: कल पहुंचेगी बीजेपी की जनाशिर्वाद यात्रा कटनी.

     

  • Sidhi News: सीधी जिले में आदिवासियों ने अपने ही ग्राम पंचायत कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर लामबंद.

     

  • Gwalior News: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बोले गोयल, ये विचार कई पार्टियों के नेताओं ने अलग अलग समय ने रखा है.

     

  • Raigarh News: पीएम मोदी पहुंचे रायगढ़, रायगढ़ जिंदल एयर स्ट्रिप पहुंचा वायु सेना का हवाई जहाज.

     

  • Raipur News: छत्तीसगढ़ को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार. जलजीवन सर्वेक्षण 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नारायणपुर जिले को केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय की ओर से मिला प्रशस्ति पत्र.

  • मंडला न्यूज: विधायक के वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर
    स्कॉर्पियो वाहन में सवार थे विधायक, गनमैन ओर ड्राइवर
    विधायक देवसिंह सैयाम, गनमैन और चालक सुरक्षित
    महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जारगा के पास हुआ हादसा

  • PM के दौरे से पहले बिगड़ा मौसम
    पीएम मोदी के सभा से पहले मौसम का बिगड़ा मिजाज
    रायगढ़ में बीते आधे घंटे से हो रही है लगातार बारिश

  • INDORE NEWS: METRO IN INDORE 
    - इंदौर में जल्द ही प्रारंभ की जाएगी मेट्रो
    - पहली बार डायनामिक टेस्ट कर 12 किलोमीटर चलाई गई मेट्रो
    - कोच की फिटनेस व ट्रैक कि फिटनेस का परीक्षण भी किया गया
    - डायनामिक टेस्ट गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक ट्रायल रन के 5.9 किलोमीटर के हिस्से में चलाया गया 
    - करीब 12 किलोमीटर का सफर तय किया 

     

  • Gariaband News: गरियाबंद नेशनल हाइवे 130 सी में दो यात्री मिनी बस में टक्कर
    - दुर्घटना से 20 से ज्यादा लोग घायल
    - 3 गंभीर, तीनों को किया गया रेफर
    - बाइक बचाने के दौरान हुआ हादसा 

  • VIDISHA NEWS: प्रधानमंत्री की रैली में बस ले जा रहे ड्राइवर को लगा करंट
    - सिरोंज के परसौरा ग्राम में कम ऊंचाई से गुजरते बिजली के तारों से टकराई बस
    - ड्राइवर का सिरोंज के शासकीय अस्पताल में इलाज जारी
    - कोई जनहानि की खबर नहीं

  • PM MODI SPEECH
    - बुंदेलखंड की धरती वीरों-शूरवीरों की धरती है
    - भूमि को बीना-बेतवा का आशीर्वाद मिला है
    -  मैं शिवराज सरकार का भी अभिनंदन करता हूं कि आज आप सभी के बीच आकर आपके दर्शन का अवसर दिया

  • सागर में PM मोदी की बड़ी बातें- 
    - आज मुझे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमि पूजन करने का अवसर मिला
    - ये परियोजनाएं इस क्षेत्र के ओद्यौगिक विकास को नई ऊर्जा देंगी
    - इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने वाली है

  • CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सपरिवार भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा-अर्चना
    - पोरा तिहार के विशेष अवसर पर की किसानों के महत्वपूर्ण औजार हल और नंदी-बैला की पूजा
    - किसानों सहित प्रदेश की खुशहाली की कामना की
    - पोरा तिहार के विशेष अवसर पर की किसानों के महत्वपूर्ण औजार, हल और नंदी-बैला की पूजा

  • MP News: विपक्षी एकता एमपी बीजेपी पर पड़ेगी भारी
    - अगले महीने विपक्षी पार्टियों के बीजेपी पर मध्य प्रदेश से प्रहार करने की तैयारी के बीच सियासी बहस हाई हो गई है 
    - अलग-अलग मुद्दों को लेकर विपक्षी गठबंधन बीजेपी के खिलाफ मध्य प्रदेश से मोर्चा खोलेगी 
    - पीसीसी उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल ने कहा विपक्षी एकता बीजेपी पर भारी पड़ेगी यही वजह है कि बीजेपी को विपक्ष का डर सता रहा है अक्टूबर महीने में विपक्षी पार्टियां महंगाई बेरोजगारी समेत अलग-अलग मुद्दों पर बैठक कर सरकार पर हमला बोलेंगी

  • Ratlam News: 49 वार्ड में 82 कचरा वाहन, लेकिन शहर में सफाई नहीं
    पुराने वाहन कचरा साफ करते कचरा हो गए, निगम का हो रहा बजट साफ लेकिन कचरा नहीं

  • PM Modi Reach Bina
    -सागर जिले के बीना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
    - एमपी की जनता को देंगे बड़ी सौगात

     

  • CM Bhupesh Baghel Durg Visit
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कल दुर्ग दौरा
    - सीएम भूपेश बघेल पोला महोत्सव में होंगे शामिल
    - ग्राम महुदा (झीट) में आयोजित है पोला उत्सव कार्यक्रम
    - ग्राम उफरा में,रवेली सेतु का भी करेंगे लोकार्पण
    - बाबा कुटी हनुमान मंदिर का करेंगे दर्शन.

  • PM Modi Reach Bhopal
    - पीएम मोदी पहुंचे भोपाल
    - कुछ ही देर में बीना के लिए होंगे रवाना
    - बीना में पेट्रो केमिकल्स निर्माण यूनिट का करेंगे भूमिपूजन
    - 50 हजार करोड़ के निवेश की एमपी को देंगे सौगात
    - लाखों रोजगार सृजन का दावा

  • Politics on PM Modi MP Visit
    - पीएम के दौरे को लेकर सियासत शुरू 
    - कांग्रेस बोली हार का ठीकरा दिल्ली पर फोड़ने की साजिश
    - बीजेपी का पलटवार, कहा- कांग्रेस,पाकिस्तान,आतंकवाद एक समान

  • Dr. Narottam Mishra Attend Jan Ashirwad Yatra
    - जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा 
    - शिवपुरी में आमसभा को किया संबोधित
    - संबोधन में कहा- ये सुरक्षा का मध्य प्रदेश है
    - स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए कीर्तिमान गढ़ता मध्य प्रदेश है

  • PM मोदी की अगवानी के लिए मंत्रियों की तैनाती
    - 4 मंत्री मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किए गए
    - गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भोपाल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी की करेंगे अगवानी
    - नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह बीना हैलीपेड पर प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वागत करेंगे
    - राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत पीएम के प्रस्थान के समय प्रधानमंत्री मोदी को विदाई देंगे
    - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीना में होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव अगवानी और विदाई करेंगे 

     

  • PM Modi MP Visit
    PM मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
    - आज मध्य प्रदेश में 3:30 घंटे रहेंगे PM मोदी
    - सुबह 8:45 पर दिल्ली एयरपोर्ट से भोपाल के लिए होंगे रवाना
    - सुबह 10:05 बजे भोपाल एयरपोर्ट आएंगे
    - 10:10 बजे भोपाल से बीना के लिए होंगे रवाना
    - 11:05 बजे बीना पहुंचेंगे
    - 11:15 से 12:15 तक बिना रिफाइनरी प्रोजेक्ट के कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - दोपहर 12:30 बजे बीना से भोपाल एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना
    - दोपहर 1:30 भोपाल एयरपोर्ट आएंगे 
    - इसके बाद दोपहर 2:45 बजे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचेंगे
     

  • महिलाओं को साधने में जुटी कांग्रेस
    - 21 सितंबर को प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा
    - राज्य महिला सम्मेलन में शामिल होंगी प्रियंका
    - भिलाई में आयोजित होगा महिला सम्मेलन
    - सम्मेलन के दौरान महिलाओं को मिल सकती है बड़ी सौगातें

  • रायपुर न्यूज | Raipur News
    अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का छत्तीसगढ़ दौरा
    16 सितंबर को जगदलपुर में करेंगे बड़ी चुनावी सभा
    बस्तर के आदिवासी सीटों पर आप की नजर
    3 महीनों में केजरीवाल का तीसरा दौरा

  • MP WEATHER News
    - एमपी पर बदरा रहेंगे मेहरबान
    - प्रदेश में बारिश का दौर रहेगा जारी
    - प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
    - डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, सिवनी, मंडला,बालाघाट, पन्ना में हो सकती है भारी बारिश
    - भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन, चंबल, रीवा, शहडोल में हल्की बारिश के आसार

     

  • Madhya Pradesh Patwari Strike
    - एमपी में राजस्व कार्य ठप,पटवारियों के चलते किसान परेशान
    - एमपी के पटवारियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल जारी
    - प्रदेश में 19 हजार पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी जारी
    - वेतन विसंगति, पदोन्नति की मांगों को लेकर पटवारी कर रहे हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल
    - 28 अगस्त से हड़ताल पर हैं पटवारी
    - किसानों की मुश्किलें बढ़ी
     

  • Bhopal News:भोपाल के 20 इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल
    - 5:30 घंटे तक की जाएगी बिजली की कटौती
    - मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया शटडाउन शेड्यूल
    - मेंटेनेंस के काम के चलते पुराने शहर , कोलार के इलाकों में गुल रहेगी बिजली
    - इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
    - सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सर्वधर्म ए एवं बी सेक्टर ,यूनियन बैंक, शालीमार गार्डन ,शालीमार पार्क में की जाएगी बिजली कटौती
    - सुबह 9:30 बजे से 3:00 तक एयरोसिटी, रामेश्वरम ,अरविंद विहार ,बगसेवोनिया, द्वारिका परिसर, गिरनार वैली, प्रताप नगर,, सिविल लाइन ,पॉलिटेक्निक कॉलेज इलाके में गुल रहेगी बिजली

     

  • PM Modi Chhattisgarh Visit
    -पीएम मोदी आज आएंगे रायगढ़
    - कोडातराई में रेलवे और एनटीपीसी के विकास कार्यों का करेंगे शुभारंभ
    - कोयला, रेल, ऊर्जा और स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
    - आमसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी
    - 15 विधानसभा के लोग होंगे कार्यक्रम में शामिल

     

  • PM Modi Madhya Pradesh Visit
    - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्य प्रदेश दौरा
    - सागर जिले के बीना में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए निवेश कार्य का भूमि-पूजन करेंगे
    - सागर के बीना के बीपीसीएल में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निवेश का भूमि-पूजन करेंगे
    - बीना रिफायनरी के पास पेट्रो केमिकल्स उत्पादन के लिए 50 हजार करोड़ का निवेश होने जा रहा है
    - करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना 

     

  • PM Modi Madhya Pradesh Visit
    - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्य प्रदेश दौरा
    - सागर जिले के बीना में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए निवेश कार्य का भूमि-पूजन करेंगे
    - सागर के बीना के बीपीसीएल में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निवेश का भूमि-पूजन करेंगे
    - बीना रिफायनरी के पास पेट्रो केमिकल्स उत्पादन के लिए 50 हजार करोड़ का निवेश होने जा रहा है
    - करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link