MP-Chhattisgarh News LIVE: आज खंडवा दौरे पर रहेंगे CM मोहन, रायपुर में होगी साय कैबिनेट की बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2539613

MP-Chhattisgarh News LIVE: आज खंडवा दौरे पर रहेंगे CM मोहन, रायपुर में होगी साय कैबिनेट की बैठक

MP News Live Updates: आज 2 दिसंबर दिन सोमवार है. सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक होगी. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: आज खंडवा दौरे पर रहेंगे CM मोहन, रायपुर में होगी साय कैबिनेट की बैठक
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 2 December 2024 LIVE: आज 2 दिसंबर दिन सोमवार है. आज दोपहर 3 बजे मंत्रालय में सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में साय कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है. धान खरीदी की व्यवस्था समेत अन्य विषयों पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

02 December 2024
10:08 AM

Bhopal News: शूटिंग एकेडमी में खिलाड़ी ने खुद को मारी गोली
​शूटिंग एकेडमी में खिलाड़ी ने खुद को मारी गोली.अशोकनगर निवासी खिलाड़ी यथार्थ रघुवंशी ने गोली मारकर की आत्महत्या. यथार्थ के पिता अशोकनगर में जिला खेल अधिकारी. पिछले 2 साल से एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहा था यथार्थ. रविवार शाम करीब 5:30 बजे उसने ट्रेनिंग की शॉट गन से खुद को गोली मार ली.आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा. मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट. पुलिस जांच में जुटी.

09:15 AM

Raipur News: राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद
​राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद. बदमाशों ने अधेड़ से की मारपीट. मारपीट करते सोशल मीडिया वीडियो वायरल. घटना शनिवार की बताई जा रही. आरोपी ने इंस्टाग्राम पर मारपीट करते स्टोरी की पोस्ट. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार. तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला.

09:10 AM

Bijapur News: नक्सलियों ने जिओ टावर में लगाया आग
बीती रात नक्सलियों ने जिओ टावर और टावर के लिए पॉवर सप्लाई बैटरीज को लगाया आग. तोयनार थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरमेड में नक्सलियों ने घटना को दिया अंजाम. पुलिस मौके पर पहुँची. कल ही नक्सलियों ने भैरमगढ़ ब्लॉक के डालेर में एक ग्रामीण को उतारा था मौत के घाट. तोयनार थानाक्षेत्र का मामला.

08:43 AM

Dhar News: धार में खूनी खूनी संघर्ष
धार जिले के चालानी गांव में रविवार को हुए हुए खूनी संघर्ष की लाइव तस्वीरें सामने आया है, इन तस्वीरों में खेत युद्ध का मैदान नजर हा हैं, दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में एक दूसरे पर पत्थर बरसा रहे है, इस खूनी संघर्ष में सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी एक दूसरे के पर पत्थर बरसा रही है.  घायलों का इलाज धार जिला अस्पताल में चल।था है आरोप तो घायलों का यह भी है कि इस खूनी संघर्ष में फायरिंग भीं हुई है.

07:41 AM

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम
​मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम. CM साय सुबह 10.55 में जाएंगे राजभवन. Cm राज्यपाल रमेन डेका से करेंगे मुलाकात. दोपहर 12 बजे मंत्रालय में लेंगे विभागीय बैठक. दोपहर 3:00 कैबिनेट की बैठक में होंगे शामिल.

07:35 AM

Bhopal News: आज से समर्थन मूल्य पर होगी धान की खरीदी
आज से समर्थन मूल्य पर होगी धान की खरीदी.धान कॉमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 और धान ग्रेड-ए का 2320 रुपये प्रति क्विंटल है. किसानों की एफएक्यू गुणवत्ता की उपज इन्हीं दरों पर उपार्जित की जायेगी.धान का उपार्जन 2 दिसम्बर से 20 जनवरी 2025 तक किया जायेगा. उपार्जन प्रत्येक सप्ताह के सोमवार से शुक्रवार तक होगा.भुगतान कृषक पंजीयन के दौरान आधार नम्बर से लिंक बैंक खाते में किया जायेगा.

07:07 AM

Chhattisgarh News: साय कैबिनेट की बैठक आज
​साय कैबिनेट की बैठक आज. दोपहर 3 बजे मंत्रालय में होगी साय कैबिनेट की बैठक. सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगी बैठक. कई अहम प्रस्ताव पर हो सकती है चर्चा. धान खरीदी की व्यवस्था समेत अन्य विषयों पर हो सकती है चर्चा. विधानसभा शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा संभव.

06:55 AM

MP News: आज खंडवा दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज खंडवा दौरे पर रहेंगे. 12:30 बजे एकात्मधाम पहुंचेंगे मुख्यमंत्री जहां स्थानिक कार्यक्रम और समीक्षा बैठक लेंगे. 2 बजे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचेंगे. 2:50 ब्रह्मपुरी घाट आगमन जहां स्थल कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 5:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे सीएम 7:00 गीता जयंती तानसेन महोत्सव एवं विकास पर्व के संबंध में बैठक लेंगे.

Trending news