MP-Chhattisgarh News LIVE: एमपी में उपचुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन आज, छत्तीसगढ़ दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2487269

MP-Chhattisgarh News LIVE: एमपी में उपचुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन आज, छत्तीसगढ़ दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू

MP News Live Updates: आज 25 अक्टूबर दिन शुक्रवार है. भोपाल में आज राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह होगा.  इसके अलावा एमपी में उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है.MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: एमपी में उपचुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन आज, छत्तीसगढ़ दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 25 October 2024 LIVE: आज 25 अक्टूबर  दिन शुक्रवार है. राजधानी भोपाल में आज राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होगा. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और राज्यपाल मंगू भाई पटेल शिक्षकों को सम्मानित करेंगे. इसके अलावा एमपी के बुधनी/विजयपुर उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का आज आखिरी दिन है. दोनों सीटों के लिए अब तक 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

25 October 2024
14:21 PM

Balod News: मोबाइल नहीं मिलने पर 12वीं के छात्र ने खुदकुशी
तत्काल मोबाइल दिलाने की मांग पर बेबस हुए माता पिता,मोबाइल नहीं मिलने पर 12वीं के छात्र ने खुदकुशी.रात 10 बजे करने लगा नया मोबाइल खरीदने की जिद.सुबह दोस्तों को कहा मेरे पापा को फोन लगाए मैंने जहर खा लिया है. धमतरी के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत.

13:51 PM

Neemuch News: जीएसटी कार्यालय के पास 4 गोडाउन में लगी आग
नीमच में 4 गोडाउन में भीषण आग लग गई. गोडाउन में प्लाइवुड, हार्डवेयर और ट्रांसपोर्ट का सामना रखा हुआ था, जिसमें आग लग गई. 
आग की सूचना पर मौके मिलते ही दो दमकल मौके पर पहुँची. आग पर काबू पाने का काम जारी है. एडिशनल एसपी, सीएसपी, एडीएम, एसडीएम सहित प्रशासनिक अमला भी मौके पर है

13:44 PM

Chhattisgarh Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक 28 अक्टूबर को
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में सोमवार 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में होगी. दिवाली से पहले ये बैठक महत्वपूर्ण हो सकती है. 

13:00 PM

Chhattisgarh News: गैंगस्टर अमन साहू को कुछ देर में पुलिस कोर्ट में करेगी पेश
​गैंगस्टर अमन साहू को कुछ देर में पुलिस कोर्ट में करेगी पेश.पुलिस रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में किया जाएगा पेश. अभी अमन साहू को मेडिकल के लिए लेकर गए है. तेलीबांधा फ़ायरिंग मामले में 3 दिन की पुलिस रिमांड पर था अमन साहू.

12:37 PM

Ujjain News: भीषण सड़क हादसा
​उज्जैन जिले के जावरा नागदा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक कार और एक टैंकर की भिड़ंत हुई है. कार के परखच्चे उड़ गए। ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्श को बमुश्किल निकाला गया. 4 लोगों की मौत और 3 घायल हुए है घायलो का उपचार जारी है.

12:35 PM

Neemuch News: जीएसटी कार्यालय के समीप 4 गोडाउन में लगी भीषण आग
​जीएसटी कार्यालय के समीप 4 गोडाउन में लगी भीषण आग, गोडाउन में प्लाइवुड, हार्डवेयर, व ट्रांसपोर्ट का सामना रखा हुआ था, जिसमे भीषण आग लगी है.आग की सूचना पर मौके पर नगर पालिका दो दमकल मौके पर पहुँचे है, जो आग पर काबू पाने का काम कर रहे है. वही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई है. तो वहीं एडिशनल एसपी, सीएसपी, एडीएम, एसडीएम सहित प्रशासनिक अमला मौके पर है.

11:19 AM

Chhattisgarh News: कंगालतोंग के इलाक़े में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़
​कंगालतोंग के इलाक़े में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सुबह से रूक रूक कर हो रही हैं डीआरजी जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़, मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर,सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की मुठभेड़ की पुष्टि. नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर कल गुरुवार रात को डीआरजी की दो टीम ऑपरेशन पर निकली थी. आज सुबह मुठभेड़ हुई जिसमें 4 से 5 नक्सली घायल होने की खबर हैं. डीआरजी की टीम अभी भी मौके पर मौजूद.

11:18 AM

Chhattisgarh News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची रायपुर एयरपोर्ट
​राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची रायपुर एयरपोर्ट. राज्यपाल डेका, मुख्यमंत्री साय ने किया स्वागत. एयरपोर्ट से एम्स के लिए हो रहे रवाना. एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल.

10:03 AM

Gwalior News: दुकान में लगी आग
​ग्वालियर-अचलेश्वर मंदिर के पास दुकान में लगी,नगर निगम की दमकल ने बुझाई आग.शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका.आग पर काबू पाया,कोई जनहानि नही हुई,इंदरगंज थाना क्षेत्र के अचलेश्वर मंदिर के पास की घटना.

09:21 AM

Bhopal News: आज ड्रग्स फेक्ट्री जांच एजेंसी को मिल सकता है अहम सुराग
​1800 करोड़ के ड्रग्स फैक्ट्री का मामला. फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मिली अहम जानकारी. 21 दिन तक फरार था फैक्ट्री मालिक. 21 दिन तक सर्विलांस पर फोन रखने के बाद पुलिस को मिली थी आरोपी की लोकेशन. राजधानी स्थित जेके रोड आवास से किया गया गिरफ्तार. एनसीबी ने पड़ी थी ड्रग्स की फैक्ट्री.

09:20 AM

MP News: समर्थन मूल्य पर पर सोयाबीन उपार्जन आज से
​प्रदेश में पहली बार प्राइस सपोर्ट स्कीम(समर्थन मूल्य) पर सोयाबीन का उपार्जन किया जा रहा है. एमपी में समर्थन मूल्य पर सोयाबीनन की खरीदी ससज से 1400 केन्द्र पर शुरू होगी. केन्द्र सरकार के निर्धारित मात्रा के अतिरिक्त सोयाबीन का उपार्जन प्रदेश सरकार करेगी.

08:07 AM

Chhattisgarh News: दाना महचक्रवात का असर छत्तीसगढ़ में भी
​दाना महचक्रवात का असर छत्तीसगढ़ में भी. उत्त्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में दिखेगा असर. राजधानी समेत सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश की संभावना. आज और कल गरज चमक के साथ हो सकता है वज्रपात. प्रदेश में 40 किलोमीटर की स्पीड से चल सकती हैं हवा.

08:05 AM

Chhattisgarh News:  महतारी वंदन की 9 वीं किश्त आज होगी जारी
​महतारी वंदन की 9 वीं किश्त आज होगी जारी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिलेगी महिलाओं को सौगात. 1000-1000 रुपय का किश्त होगा जारी. 70 लाख महिलाओं को मिलेगा दिपावली का तोहफा. 651.37 करोड़ की राशि होगा जारी. प्रदेश की महिलाओं को अब तक 5227 करोड़ की मिल चुका है आर्थिक मदद.

07:18 AM

MP News: चक्रवाती तूफ़ान दाना का मध्यप्रदेश मे असर
​चक्रवाती तूफ़ान दाना का मध्यप्रदेश मे असर. दो दिन देखने को मिलेगा असर. प्रदेश के पूर्वी हिस्से मे हल्की बारिश का अनुमान. जबलपुर समेत प्रदेश के 8 जिलों मे गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान. एमपी के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में खिली रहेगी धूप.. कई शहरों मे दिन का पारा रहेगा 30 डिग्री से कम. प्रदेश कई हिस्सों में धुंध छाई रहने का मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया.

07:16 AM

Chhattisgarh News: सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर का करेंगे दौरा
​सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर का करेंगे दौरा. सुबह 10.50 पर रायपुर एयरपोर्ट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का करेंगे स्वागत. 11.35 पर AIIMS के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल. दोपहर 1.30 बजे बीजेपी प्रत्याशी की नामांकन रैली में होंगे शामिल. 3.20 पर NIT के 14वें दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत. शाम 5 बजे पुरखौती मुक्तांगन जाएंगे सीएम साय. राष्ट्रपति के साथ आदिवासी समुदाय के लोगों से करेंगे मुलाकात. शाम 6.20 पर लौटेंगे मुख्यमंत्री निवास.

07:10 AM

Bhopal News: MP सरकार आज करेगी शिक्षकों का सम्मान
​राजधानी भोपाल में आज राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,राज्यपाल मंगु भाई पटेल करेंगे शिक्षकों को सम्मानित. आज राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 14 शिक्षकों को सम्मानित होंगे शिक्षा के क्षेत्र उनके अच्छे कार्य के लिए. डॉक्टर मोहन यादव सरकार नि:शुल्क गणवेश योजना अंतर्गत प्रदेश के शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक स्कूलों में अध्ययनरत 54 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में करीब 324 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की जायेगी.

06:45 AM

Chhattisgarh News:  छत्तीसगढ़ दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू 
​राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज से दो दिवसीय दौरा.आज सुबह 11 बजे रायपुर पहुंचेंगी राष्ट्रपति मुर्मू. रायपुर एयरपोर्ट से जाएंगी AIIMS. AIIMS में द्वितीय दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल. दोपहर एक बजे राजभवन जाएंगी राष्ट्रपति मुर्मू. 3.20 पर राजभवन से NIT रवाना होंगी द्रौपदी मुर्मू. NIT में 14वें दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल. NIT के बाद पुरखौती मुक्तांगन जाएंगी द्रौपदी मुर्मू. शाम 5.15 से 6 बजे तक महतारी वंदन कार्यक्रम में होंगी शामिल. 

Trending news