MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल AIIMS में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी, बिलासपुर कलेक्टर के चेंबर की गिरी सीलिंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2382937

MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल AIIMS में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी, बिलासपुर कलेक्टर के चेंबर की गिरी सीलिंग

MP News Live Updates: भोपाल-रायपुर समेत आज अलग-अलग जिलों में तिरंगा यात्रा निकाली गई. स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जारी हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP Chhattisgarh Latest News
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 14 August 2024 LIVE: आज की तारीख 14 अगस्त और दिन बुधवार है. स्वतंत्रता दिवस से पहले आज भोपाल-रायपुर समेत कई जिलों में तिरंगा यात्रा निकाली गई.  राज्यसभा चुनाव के लिए प्रदेश में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को पढ़ने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

14 August 2024
19:44 PM

CG News: स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर जिले में सक्रिय 01 ईनामी महिला नक्सली सहित कुल 05 नक्सलियों द्वारा किया गया आत्मसमर्पण.

 

19:30 PM

सिवनी न्यूज: घंसौर एसडीएम (राजस्व) बिसन सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया गया.
जबलपुर कमिश्नर अभय बर्मा ने निलंबन की कार्रवाई की.
बिसन सिंह ठाकुर सिवनी जिले की घंसौर तहसील में पदस्थ हैं.

18:53 PM

MP News: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा और अत्याचार की घटनाओं के विरोध में बुधवार को नीमच जिला बंद रहा. जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर हिन्दू संगठनों ने जन आक्रोश रैलियां निकालकर ज्ञापन सौंपे.

 

15:20 PM

Damoh News:  9 आदीवासी फूड पायजनिंग का शिकार
4 की हालत गंभीर
मामला हटा ब्लॉक के पाटन गांव का 
तीन आदिवासी परिवारों के 9 लोग बीमार हुए 
मड़ियादो के सरकारी दवाखाना से 4 लोगों को हटा सिविल अस्पताल रेफर किया गया है

14:51 PM

Raipur News: महादेव बुक के OTP सेंटर्स पर बड़ी कार्रवाई
ईओडब्ल्यू ने ओटीपी सेंटर्स कर की छापेमार कार्रवाई 
ओटीपी सेंटर्स से 1500 सिम और 50 मोबाइल जब्त 
करीब 1.50 करोड़ रुपए किए गए होल्ड
पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद की एसीबी ने मारा था छापा
रोहतास (बिहार) और भिलाई में रेड की गई कार्रवाई

14:36 PM

Bhopal News: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप-मर्डर केस के खिलाफ प्रदर्शन
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या की घटना से देश भर के रेजीडेंट डॉक्टरों में आक्रोश
राजधानी भोपाल में एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी
एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल का आज दूसरा दिन सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू
रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना- एक तरफ सीबीआई जांच के आदेश दिए गए दूसरी तरफ सबूत मिटाने की कोशिश की जा रही
दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो 
सेंट्रल डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए

13:40 PM

Mahasamund News: हाथी के बाद अब पिथौरा वन परिक्षेत्र में दिखा तेंदुआ
पिथौरा के टेका , कौड़िया , बरेकेल मार्ग पर दिखा तेंदुआ
तेंदुआ दिखने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
वन विभाग ने टीम भेज कर की पुष्टि
ग्रामीणों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

13:19 PM

Niwari News: तालाब में मिला युवक का शव
निवाड़ी में बाबई तालाब में मिला युवक का शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकाल बाहर
मृतक की पहचान बाबई निवासी महेश अहिरवार के रूप में हुई
निवाड़ी थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है

13:14 PM

Raipur News: CM साय ने दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर किया नमन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
मुख्यमंत्री निवास में दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया 
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री आजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय मौजूद रहे 
स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था
जूदेव चाहते थे कि विष्णुदेव साय एक दिन छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनें
मुख्यमंत्री ने इसे याद करते हुए कहा कि सौभाग्य है कि उनका आशीर्वाद आज फलित हुआ

11:11 AM

Chhatarpur News: थाने में पुलिस ने करवाई शादी
छतरपुर के थाने मे पुलिस ने युवक -युवती की शादी करवाई
इस शादी में पुलिसकर्मी बराती बने और दूल्हा -दुल्हन ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई
महिला थानें में हुई शादी 

11:01 AM

Bilaspur News: बिलासपुर कलेक्टर के चेंबर की गिरी फॉल्स सीलिंग
घटना के दौरान चेंबर में नहीं थे कलेक्टर अवनीश शरण, टल बड़ा हादसा
घटना ने PWD के मेंटेनेंस की खोली पोल
बिल्डिंग के अधिकांश हिस्से जर्जर और फॉल्स सीलिंग से टपक रहा है पानी

10:32 AM

Kawardha News: 10वीं की छात्रा की हत्या
कबीरधाम जिले के बाजार चारभांठा चौकी अंतर्गत ग्राम बम्हनी का मामला
छात्रा अपने सहेलियों के साथ स्कूल से लौट रही थी तब आरोपी ने उसे चिढ़ाया
छात्रा द्वारा विरोध करने पर आरोपी नशेड़ी युवक ने गांव में दौड़ा-दौड़ा कर डंडे से लड़की को मारा
घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत
आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में

10:17 AM

Bijamandal Controversy: बीजा मंडल विवाद में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री से MP में फिर शुरू हुई सियासत
- BJP ने ओवैसी द्वारा विदिशा में बीजा मंडल विवाद को लेकर दी प्रतिक्रिया
- कहा- मध्य प्रदेश की सरकार नियम-कानून से चलने वाली सरकार है
- यहां पर किसी भी धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
- ओवैसी अपना हैदराबाद संभाले, मध्य प्रदेश में दखल देने की जरूरत नहीं है
- ओवैसी जैसे लोग इस तरह की बातें कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का प्रयास करते हैं
- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर आक्रमण हो रहे हैं, उनकी हत्या हो रही है, उन्हें लूट जा रहा है लेकिन ओवैसी उस पर कुछ नहीं कहेंगे
- मध्य प्रदेश शांति का टापू है.यहां ओवैसी जैसे लोगों की कोई एंट्री नहीं है

09:46 AM

Morena News: मुरैना में क्वारी नदी के सैलाब ने ग्राम पंचायत नावली के गांव को चारों तरफ से घेरा 
भागीरथ का पुरा बना टापू
एक ही परिवार के 28 लोग फंसे
SDRF के दल ने 4 घंटे के संघर्ष के बाद सुरक्षित निकाला
रेस्क्यू के दौरान नाव का इंजन हुआ खराब
नदी के तेज बहाव में चप्पू के सहारे चला रेस्क्यू अभियान
बाढ़ पीडि़तों को नावली छात्रावास में निर्मित अस्थाई शिविर में पहुंचाया गया
मध्य प्रदेश के श्योपुर, शिवपुरी जिले में भारी बारिश के कारण मुरैना की क्वारी नदी उफान पर

09:35 AM

Raipur News: रायपुर में स्वतंत्रता दौड़
15 अगस्त से एक दिन पहले स्वतंत्रता दौड़
स्वतंत्रता दौड़ शहीद भगत सिंह चौक से शुरू होकर शंकर नगर खजाना चौक से यू-टर्न लेते हुए शहीद भगत सिंह चौक में समाप्त होगी
स्वतंत्रता दौड़ में शहर के जनप्रतिनिधि छात्र-छात्रांए, एनएसएस, एनसीसी स्काउट के कैडेट, खिलाड़ी एवं खेल संघों के पदाधिकारी होंगे शामिल
जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है स्वतंत्रता दौड़

09:08 AM

CM Vishnu Deo Sai: CM विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा आज
दोपहर 12:15 बजे पत्थलगांव विकासखंड के किलकिला शिवमंदिर पहुंचेंगे सीएम साय
शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित संस्कृति गौरवगान और अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे सीएम
सीएम साय के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी रहेंगी मौजूद

08:53 AM

MP News: CM डॉ. मोहन यादव के 14 अगस्त के कार्यक्रम
- सुबह 11 बजे मुखर्जी नगर (कोलार) में तिरंगा यात्रा
- दोपहर 12.10 बजे सरोजनी नायडू शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवाजी नगर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम
- दोपहर 1.15 बजे मंडीदीप नेट लिंक परिसर में भविष्य की संभावनाएं तथा निवेश के अवसर पर कार्यक्रम
- दोपहर 2.30 बजे मंडीदीप हर घर तिरंगा यात्रा
- शाम 4 बजे मंत्रालय में वीसी के माध्यम से आयुष्मान भारत के हितग्राहियों से संवाद

08:23 AM

Chhatarpur News: आजादी के पर्व के पूर्व सुरक्षा में लगी पुलिस
छतरपुर मे 15 अगस्त के पहले सुरक्षा के व्यापकं प्रबंधन
स्थानीय बस स्टैड और भीड़ भाड वाले क्षेत्रो पर पुलिस लगातार संदिग्ध चीजो की जांच कर रही 
बस स्टैंड पर पुलिस के जवानो ने डॉग स्कॉड से बस स्टैंड आने वाले यात्रियो की जांच की

07:47 AM

Bhopal News: भोपाल में आज 30 KM लंबी तिरंगा यात्रा
भोपाल के कोलार रोड स्थित मदर टेरेसा स्कूल से आज बुधवार को 30 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकलेगी
सीएम डॉ. मोहन यादव यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे
करीब 500 स्वागत मंच सजाए गए 
33 हजार से अधिक वाहन और 65 हजार से अधिक लोग के शामिल होने का दावा
कोलार से संत नगर तक होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और तिरंगों से तिरंगा यात्रा मार्ग को सजाया गया
बुधवार सुबह 10 बजे को कोलार के मदर टेरेसा स्कूल से निकलने वाली इस यात्रा के लिए नागरिकों में भी उत्साह है

07:20 AM

Raipur News: त्योहारी सीजन में बढ़ी यात्रियों की समस्या
24 अगस्त से 5 सितंबर तक 46 ट्रेन रहेगी रद्दॉ
8 गाड़ियों को चलाया जाएगा परिवर्तित मार्ग से
विभिन्न स्टेशनों में काम के चलते किया गया कैंसिल
तीसरी रेल लाइन कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द 
नॉन इंटरकनेक्टिविटी के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

06:59 AM

MP News: PCC चीफ जीतू पटवारी दिल्ली से आज शाम लौटेंगे भोपाल
- जीतू पटवारी की हाईकमान से एक और मीटिंग आज संभव
- संगठन के काम, अलग-अलग विंग के काम और विभागों के कामों की रिपोर्ट कल मंगलवार को सौंपने के बाद आज बुधवार को हाईकमान की सलाह से देखने को मिल सकते है विभागों में बड़े बदलाव
- सोशल मीडिया, मीडिया, किसान कांग्रेस व फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन जैसे विभागों में बड़े बदलाव की संभावना मानी जा रही है
- जल्द जारी हो सकती है लिस्ट

06:45 AM

MP Weather Update: जानें आज के मौसम का हाल
- विभाग ने जारी किया 24 घंटों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट 
- कई जिलों में बन सकते हैं बाढ़ जैसे हालात
- 6 जिलों में यलो अलर्ट
- 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
- भोपाल, रायसेन, विदिशा समेत 35 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश और गरज-चमक की चेतावनी

06:32 AM

Rajyasabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
- नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है
-  22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी
- नाम-निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है
- मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा
- मतगणना एवं परिणाम की घोषणा भी इसी दिन की जाएगी
- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश सहित 9 राज्यों में होने वाले राज्यसभा निर्वाचन के लिए 7 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी गई

Trending news