Vidisha Borewell Live Update: जिंदगी की जंग हारा लोकेश, 24 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन; अब इन पर होगी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1609758

Vidisha Borewell Live Update: जिंदगी की जंग हारा लोकेश, 24 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन; अब इन पर होगी कार्रवाई

Vidisha Borewell Live Update: विदिशा जिले में बोरवेल में गिरे 7 साल के बच्चे को निकाल लिया गया है. हालांकि वो जिंदगी की जंग हार गया है. 24 घंटे चले ऑपरेश 'जिंदगी' में जुटे अधिकारियों कर्मचारियों को निराशा हाथ लगी. अब कलेक्टर ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

Vidisha Borewell Live Update
LIVE Blog

Vidisha Borewell Live Update: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गांव एक बच्चे के एक बोरबेल में गिरने की घटना सामने आई है. उनका बचाव अभियान चल रहा है और सीएम शिवराज स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

 

15 March 2023
13:15 PM

CM शिवराज सिंह ने लिखा ... अत्यंत दुखद है कि विदिशा के खेरखेड़ी गांव में बोरवेल में गिरे बेटे लोकेश को अथक प्रयासों के बाद भी नहीं बचाया जा सका. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. ।। ॐ शांति ।।

12:10 PM

- जिंदगी की जंग हारा लोकेश
- डॉक्टरों ने की पुष्टि
- 24 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
- सीधे आईसीयू में किया गया था भर्ती
- कलेक्टर ने कही दोषियों पर कार्रवाई की बात

11:40 AM

खत्म हुआ ऑपरेशन 'जिंदगी'

- लोकेश को बचाने के लिए चला ऑपरेशन जिंदगी खत्म हो गया है
- बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है
- जहां से सीधे उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया है
- अस्पताल में डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से तैयार है

11:20 AM

60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने का ऑपरेशन जिंदगी खत्म होने वाला है. कुछ ही देर में लोकेश को बाहर निकाला जाएगा. मौके पर भारी पुलिस बल और डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया है. स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में वहां मौजूद हैं.

10:40 AM

एक से दो घंटे में खत्म हो सकता है रेस्क्यू

- बोरवेल में फंसे मासूम को निकालने के लिए पेरेलर टनल बनाने का काम शुरू
- 2 फिट चौड़ी टनल बनाने का काम शुरू
- एक से दो घंटे में खत्म हो सकता है रेस्क्यू
- ऑपरेशन लोकेश को 20 घंटे से ज्यादा का वक्त बीता
- कल इसी समय बोरवेल में गिरा था मासूम लोकेश

10:00 AM

विदिशा में बोरवेल में फंसे बच्चे को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

- बच्चे को सकुशल निकालने के लिए टनल बनाई जा रही है
- लगभग 2 घंटे में SDERF द्वारा बना ली जाएगी टनल
- 5 फुट का बनाया जाना है टनल 3 फुट तक कि खुदाई पूरी
- प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है,51 फुट ख़ुदाई का काम पूरा हो चुका है
- जमीन सख्त होने की वजह से खुदाई में आ रही है दिक्कत

09:10 AM

बोरवेल में गिरे 7 साल के बच्चे को 18 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मंगलवार सुबह 11.30 बजे से रेस्क्यू में जुटी है, 4 जेसीबी और 3 पोकलेन मशीन रात भर खुदाई करती रहीं. बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बोर के समानांतर 50 फीट खुदाई की गई, 3 फीट टनल बन चुकी है. 2 फीट टनल और बनाना है.

08:50 AM

MP Vidisha : 7 साल के लोकेश को बचाने की जंग जारी, 60 फीट गहरा बोरवेल.. 42 फीट पर लोकेश

08:08 AM

लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गांव में बचाव कार्य सतत जारी है. पोकलेन मशीन नीचे उतरकर खुदाई कार्य करने लगी है. बोरवेल में फंसे बच्चे को सकुशल निकालने हेतु कुल 3 पोकलेन मशीन कार्य में लगी हुई हैं. गड्ढे की गहराई का नाप भी लिया गया है.

21:44 PM

मौके पर विदिशा जिले के सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा मौजूद हैं.

19:15 PM

लोकेश को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

18:15 PM

विदिशा के खेरखेड़ी गांव के बोरवेल में फंसे मासूम को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ज़ी मीडिया की टीम ग्राउंड जीरो पर.

Trending news