MP News Today 10 February 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG www.zeempcg.com का लाइव ब्लॉग-
Trending Photos
MP News LIVE Update 10 February 2024: 10 फरवरी 2024 को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के साथ देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए लिए पढ़ते रहिए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. लाइव ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें www.zeempcg.com
ZEE MPCG के मंच पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय
Live : Emerging Jashpur 2024 : Zee MPCG का मंच, छत्तीसगढ़ के विकास पर चर्चा, प्रदेश के विकास का क्या है विजन?#EmergingJashpur2024 #Chhattisgarh #Jashpur #CMVishnuDeoSai #Event #CGUpdate https://t.co/PZ2YhvymdK
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) February 10, 2024
Satna News
-सतना जिले के मझगवां ग्राम पंचायत में दूषित भोजन खाने से बीस गौ वंशो की मौत हो गई.
-घटना सतना चित्रकूट मार्ग बने शिया रिसोर्ट के पास की है जहा अठारह गाय और दो बैलों की मौत हुई है
Chhindwara News
-देहात थाना पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा
-चरित्र संदेह में पति ने की थी पत्नी की हत्या
-आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लेकर किया खुलासा
Jhabua News
-झाबुआ पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
- पीएम मोदी दौरे से पहले सीएम झाबुआ में
- कल पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जायजा ले रहे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव
Bhopal News
-रिश्वतखोर ASI को लोकायुक्त ने पकड़ा
- लोकायुक्त पुलिस भोपाल की ट्रैप की कार्रवाई
- लोकायुक्त की टीम ने छोला थाना के सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह दांगी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
- शिकायत का मामला निपटाने के एवज़ में मांगी थी 50 हजार की रिश्वत
- फरियादी ने लोकायुक्त एसपी भोपाल से 8 फरवरी को इसकी शिकायत की थी
- आज 10 हजार की रिश्वत लेते सहायक उप निरीक्षक को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा
- डीएसपी संजय शुक्ला की टीम ने की कार्रवाई
Gwalior News
-ग्वालियर में ट्रक और बस में हुई टक्कर
-बस में सवार दो दर्जन के करीब यात्री हुए घायल
-तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में इलाज के लिए भेजा
-तेलंगाना से बस में सवार होकर यात्री महाकाल के दर्शन कर जा रहे थे अयोध्या
-ट्रक चालक ट्रक को छोड़ हुआ फरार
-मोहना थाना क्षेत्र के शिवपुरी ग्वालियर हाईवे की घटना
Gwalior News
-ग्वालियर में शराब की दुकान पर जमकर हंगामा
-मामूली बात को लेकर मारपीट
-आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने शराब दुकान के स्टाफ की जमकर लात घुसो से की पिटाई
-सिरोल थाना क्षेत्र का मामला
महिलाओं के स्वावलंबन और सम्मान के लिए
समर्पित मध्यप्रदेश सरकार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंडला में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में ₹1576 करोड़ की आर्थिक सहायता राशि का अंतरण किया.
मुख्यमंत्री जी ने 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में भी ₹340 करोड़ की राशि अंतरित की
महिलाओं के स्वावलंबन और सम्मान के लिए
समर्पित मध्यप्रदेश सरकारमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंडला में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में ₹1576 करोड़ की आर्थिक सहायता राशि का अंतरण किया।
मुख्यमंत्री जी ने 56 लाख सामाजिक… pic.twitter.com/vvwS9seFWh
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 10, 2024
लाडली बहना योजना की 9वीं किस्त जारी
CM मोहन यादव ने जारी की लाडली बहना योजना की 9वीं किस्त
मंडला में CM मोहन यादव ने जारी की किस्त
लाडली बहनों के खातों में पहुंचे 1250 रुपए
Bhopal News: भोपाल नगर निगम की अंतरिम बजट बैठक शुरू
- भारत रत्न दिए जाने पर सभी को शुभकामना दी गई
- निगम अध्यक्ष ने कहा हमारे राम आ गए हैं
- सदन में गूंजा जय श्री राम का नारा
PM मोदी का मध्य प्रदेश दौरा
- रविवार को झाबुआ आएंगे पीएम मोदी
- झाबुआ से कई राज्यों को साधेंगे पीएम मोदी
- आदिवासी जिला झाबुआ से आदिवासी हितैषी का मैसेज
- एमपी के झाबुआ से राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र में मैसेज देंगे पीएम मोदी
- झाबुआ भील आदिवासी बहुल इलाका है
- पश्चिमी एमपी में आदिवासी बाहुल 3 सीट आरक्षित है,गुजरात मे 2,राजस्थान की 2 सीटें आती है...
क्रिकेट प्लेयर आजिंक्य रहाणे ने की CM साय से मुलाकात
- CM विष्णु देव साय से मिले भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर आजिंक्य रहाणे
- CM साय ने रहाणे को बेल मेटल से निर्मित मूर्ति और शॉल भेंट कर उनका अभिनन्दन किया
- रहाणे ने मुख्यमंत्री को सम्मानपूर्वक मुंबई रणजी टीम का टी-शर्ट और अपना हस्ताक्षर किया हुआ बल्ला भेंट किया
Indore News: इंदौर में पुलिसकर्मी की संदिग्ध मौत
इंदौर में पुलिसकर्मी की संदिग्ध मौत
- परिजनों ने बीती रात एम आई जी थाने पर गुमशुदगी दर्ज की थी
- परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के रोड किनारे मिला शव
- पुलिस भी मौके पर पहुंची
- मृतक हेड कांस्टेबल का नाम अशोक बुढ़ाना
- मृतक यातायात विभाग के डीसीपी मनीष अग्रवाल के हैं ड्राइवर
- मृतक हेड कांस्टेबल मूल रूप से देवास के रहने वाले
- फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करें जांच पड़ताल शुरू की है
Raipur News: रायपुर रेलवे स्टेशन में सारनाथ एक्सप्रेस में गोली चलने से एक जवान की मौत, एक यात्री घायल
- आरपीएफ जवान दिनेश चंद्र की मौत
- यात्री मोहम्मद दानिश घायल
- आरक्षक दिनेश चंद्र के बंदूक से चली गोली
- जांच में जुटी आरपीएफ पुलिस
नवा रायपुर पुलिस मुख्यालय में पुलिस अफसरों की बैठक शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ले रहे बैठक
- रेंज आईजी और सभी जिलों के एसपी की बैठक
- नशा और बढ़ते अपराध पर रोकथाम के दिये जा सकते है दिशा-निर्देश
Chhattisgarh News: CM विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा आज
- दोपहर 12:40 बजे पहुंचेंगे कांसाबेल
- दोपहर 12:45 बजे कांसाबेल में आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में होंगे शामिल
- कांसाबेल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर शाम 5:30 बजे पहुंचेंगे बगिया
जांजगीर-चांपा में आज से जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव
- जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला शुभांरभ आज
- वित्त मंत्री और जिले प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी करेंगे शुभारंभ
- 73 करोड़ की अधिक लागत से विकासकार्यों लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे
- कन्यादान योजना के तहत 101 जोड़ी बंधेंगे परिणय सूत्र में वित्त मंत्री देंगे जोड़ी को आशीर्वाद
- कई जाने-पहचाने और नामी कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति
- 25 वर्षों से जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक मेला का हो रहा है आयोजन
Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे दीवार लेखन
- बीजेपी का गांव चलो अभियान
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे दीवार लेखन
- भोपाल के लालघाटी चौराहे पर दीवार लेखन करेंगे सीएम
- बूथ क्रमांक 56 वार्ड क्रमांक 6 गांधीनगर मंडल थोड़ी देर में पहुंचेगे मुख्यमंत्री
- लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी चला रही है गांव चलो अभियान
- दीवार पर लिखेंगे 'एक बार फिर मोदी सरकार'
Raipur BIG News:सारनाथ एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात जवान से चली गोली
- रायपुर स्टेशन पहुंची सारनाथ एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात RPF जवान की रायफल से संदिग्ध परिस्थियो में चली गोली
- गोली चलने से जवान और एक यात्री घायल होने की सूचना
- दोनों को पचपेड़ी नाका स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया
- RPF के अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं
- आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी पहुंचे RKCH अस्पताल
- जीआरपी थाना इलाके का मामला
Alirajpur News: रहवासी इलाके में गैस भंडारण
- रहवासी इलाके में गैस भंडारण के मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज
- हरदा हादसे के बाद एक्शन मोड में अलीराजपुर प्रशासन
रहवासी इलाके से 101 गैस सिलेंडर जब्त मामले में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज
- अवैध तरीके से किया था भंडारण
- आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज
- खाद्य विभाग ने दर्ज कराया मामला
- एसडीएम तपिश पांडे ने किए थे सिलेंडर जब्त
- सौरवा गांव की एजेंसी के नाम पर अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर किया थ सिलेंडर का भंडारण
Khargone News: अवैध शराब से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा
- खरगोन पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- ट्रक में हाई रेंज की 700 पेटी अवैध शराब पकड़ी
- पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपए
- दो आरोपी पकड़ाए, मुख्य आरोपी लक्की छाबड़ा की तलाश जारी
- इंदौर का रहने वाला है मुख्य आरोपी लक्की छाबड़ा
- खरगोन जिले की काकड़दा थाना पुलिस की कार्रवाई
- बाम्बे- आगरा रोड पर पकड़ा ट्रक
- ट्रक का नंबर प्लेट बदलकर की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी
BHOPAL News: भोपाल नगर निगम की बजट बैठक आज
- परिषद में पेश होगा अंतिरिम बजट आज
- बेड संख्या के हिसाब से बढ़ेगी लाइसेंस फ़ीस...
- 1 से 15 बेड वाले अस्पताल को हर साल लाइसेंस फीस के लिए देने होंगे 10 हजार रुपए
- 2024-25 का अंतरिम बजट आज परिषद की मीटिंग में रखा जाएगा
Bhopal News: बढ़ाई गई सिमी आतंकियों की सुरक्षा
- भोपाल में सिमी आतंकियों के इलाज के चलते बढ़ाई गई सुरक्षा
- सिमी के दो आतंकियो का भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज जारी
- भूख-हड़ताल कर रहे सिमी के दो आतंकियों की बिगड़ी थी तबीयत
- जेल में न्यूज पेपर, लाइब्रेरी, सामूहिक नमाज और घड़ी देने की कर रहे थे मांग
- दो आतंकियो का इलाज जेल अस्पताल में ही जारी
- देश विरोधी गतिविधि में लिप्त होने के चलते जेल में बंद है सिमी के आतंकी
MP Weather News । Bhopal News
- 14 दिन बाद एमपी में कोल्ड का कमबैक, ठिठुरने लगा प्रदेश
- सर्दी के सीजन में 7वीं बार तापमान 10 डिग्री से नीचे आया
- प्रदेश में सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, प्रदेश के 9 शहरों में चली शीतलहर
- दतिया, रीवा, जबलपुर, सागर, सतना, सिवनी,मलाजखंड, राजगढ़ और रायसेन में शीतलहर
- हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम पारा 6 डिग्री सेल्सियस रहा
- राजधानी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया
- दतिया और रीवा में न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा
- आगामी दिनों में जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग में बारिश होने के आसार
CM विष्णु देव साय के आज के कार्यक्रम
- 10.15 बजे नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे सीएम साय
- 12.20 बजे जशपुर के लिए होंगे रवाना
- जशपुर के कासाबेल में आयोजित अभिनंदन एवं सम्मेलन कार्यक्रम में होंगे शामिल
- जशपुर में कई स्थानीय कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
Raipur Breaking News: आरक्षक ने खुद को मारी गोली
- आरक्षक ने मंत्री बंगले के गार्ड रूम में खुद को मारी गोली
- आरक्षक रोहित सलामे ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या
- मंत्री दयाल दास बघेल के बंगले के गार्ड रूम में की आत्महत्या
- खाद्य मंत्री के बंगले में तैनात था जवान
-मृतक एक हफ्ते पहले 25 दिन की छुट्टी से आया था वापस
- आत्महत्या के कारणों की जांच जारी
- आरक्षक का शव हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट
- गंज थाना क्षेत्र का मामला
MP News: इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर की सेवाएं केंद्र को सौंपी
- IPS मकरंद देउस्कर की सेवाएं 5 वर्ष के लिए केंद्र सरकार को सौंपी
- सीमा सुरक्षा बल (BSF) में मकरंद देउस्कर को पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया
- मकरंद देउस्कर म.प्र. 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं
- ग्रह विभाग ने देउस्कर का रिलीविंग आदेश जारी किया
Bhopal News: भोपाल के 40 इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
भोपाल के 40 से ज्यादा इलाकों में 3 से 7 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी
- बिजली विभाग ने मेंटेनेंस का दिया हवाला
- चलते बिजली कंपनी अयोध्या नगर, शिवनगर, छोला, पटेल नगर, गौतम नगर, भूमिका परिसर, शबरी नगर जैसे बड़े रहवासी इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं करेगी
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक जोगीपुरा, अहीर मोहल्ला, कोलीपुरा, बाल्मिक मोहल्ली एवं आसपास के इलाके में नहीं सप्लाई होगी बिजली
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक भूमिका परिसर, छत्रपति कॉलोनी, चाणक्यपुरी, सागर कैंपस एवं आसपास
सुबह 11 से शाम 4 बजे तक मक्सी, रापड़िया, बर्रई, छान, बगली, अमझरा, बावड़ियाखुर्द, झागरियाखुर्द एवं आसपास
सुबह 11 से शाम 5 बजे तक दीप नगर, वर्धमान ग्रीन वैली, राजीव पैलेस एवं आसपास
दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक जी और एफ सेक्टर, अयोध्या नगर, नवाब कॉलोनी, शिव नगर, छोला, शबरी नगर, विजय नगर, पटेल नगर एवं आसपास के इलाके
दोपहर 1 से दोपहर 3 बजे तक अमरावद खुर्द, गिरनार कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र
दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक पीजीबीटी रोड, फिरदोश नगर, गौतम नगर, संत कंवरराम कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र
दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक रामेश्वरम्, अरविंद विहार, पुरानी बस्ती एवं आसपास के इलाके
CM विष्णु देव साय लेंगे पुलिस अफसरों की बैठक
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस अफसरों की लेंगे बैठक
- डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा भी बैठक में होंगे शमिल
- रेंज आईजी और सभी जिलों के एसपी की कॉन्फ्रेंस बैठक
- नशा और बढ़ते अपराध पर रोकथाम के दिये जा सकते है दिशा-निर्देश
- नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में होगी बैठक
Bhopal News: PCC चीफ जीतू पटवारी की बैठक आज
कांग्रेस को अल्पसंख्यको से आस, PCC चीफ ने बुलाई अल्पसंख्यक विभाग की बैठक
- कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
- प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी लेंगे बैठक
- आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी
- दोपहर 1 बजे भोपाल केPCC कार्यलय में होगी बैठक
- बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी,विधायक आरिफ मसुद , विधायक आतीफ अकिल, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी निजामुद्दीन कुरैशी, लियाकत अली सह प्रभारी भी मौजूद रहेंगे
- अल्पसंख्यक आबादी को कांग्रेस से कनेक्ट करने का कांग्रेस बनाएगी प्लान
Raipur News: उप मुख्यमंत्री अरुण साव का दौरा कार्यक्रम
- आज दुर्ग, लोरमी, मुंगेली और बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे अरुण साव
- वहां आयोजित कई कार्यक्रम में होंगे शामिल
MP News: CM मोहन यादव का मंडला दौरा
- आज मंडला दौरे पर CM मोहन यादव
- मंडला को आज विकास कार्यों की बड़ी सौगात देंगे CM
- CM सुबह 11.00 मंडला पहुंचेंगे।
- मंडला से लाडली बहना योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक से राशि ट्रांसफर करेंगे
- इस दौरान सीएम मंडला को विकास कार्यों की बड़ी सौगात देंगे
- लाडली बहनों के खातों में 1576 करोड़ रुएए की राशि ट्रांसफर करेंगे
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.