Madhya Pradesh Daily Current Affairs 13 July 2022: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 13 जुलाई 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
Madhya Pradesh Daily Current Affairs 13 July 2022: आज के कंपटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.
MP Daily Current Affairs 12 July 2022: यहां पढ़ें 12 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्च
1.पांचवी यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के किस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता?
उत्तर: अमन बिष्ट
2.मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी फैक्ट्री खमरिया में बने नमो बम का निर्यात किस यूरोपियन देश को किया जा रहा है?
उत्तर: स्वीडन
3.मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है?
उत्तर: बहुटी
4. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल और जिला अस्पताल सभी स्वास्थ्य संस्थाओं के भवनों की बेहतर देखभाल और क्रियान्वयन के लिए किस मिशन का संचालन किया जाएगा
उत्तर:मिशन सेहत
5.नीति आयोग के देश भर के 112 आकांक्षी जिलों में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है
उत्तर:दूसरा
6.देश का पहला लाइट एक्प्लोरेटोरियम प्रकाश विज्ञान संग्रहालय कहां शुरू किया गया है?
उत्तर:RRCAT INDORE
7.गिजोन शतरंज मास्टर्स का खिताब किसने जीता है?
उत्तर:डी गुकेश
8.हाल ही में विश्व मलाला दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर: 12 जुलाई
9.अपूर्व चंद्रा ने किस का नया लोगो लॉन्च किया है?
उत्तर: प्रसार भारती
10.भारत ने एशियाई अंडर 20 कुश्ती चैंपियनशिप में कितने पदक जीते हैं?
उत्तर:22