कमलनाथ पर बरसे सीएम शिवराज, ''अपना घर संभल नहीं रहा बिकाऊ की बात करते हो''
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh999107

कमलनाथ पर बरसे सीएम शिवराज, ''अपना घर संभल नहीं रहा बिकाऊ की बात करते हो''

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. 

कमलनाथ और सीएम शिवराज (फाइल फोटो)

भोपालः मध्य प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा होते ही बीजेपी और कांग्रेस में जमकर जुबानी जंग शुरू हो गई है. कांग्रेस की पूर्व विधायक सुलोलचना रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद कमलनाथ ने बीजेपी और सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा. जिसके बाद सीएम ने भी पलटवार किया. 

कांग्रेस पर अपना घर संभल नहीं रहाः सीएम शिवराज 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि ''कमलनाथ जी अपना घर तो देखते नहीं हो, भाई अगर आप बिकाऊ की बात करते हो वल्लभ भवन में कौन-कौन दलाली खाता था, यह भी तो बता दो शर्म नहीं आती यह कहते हुए. यह भी तो बता दो शर्म नहीं आती यह कहते हुए, लोगों का सम्मान करना जानते नहीं हो. सीएम ने कहा कि दिल्ली से लेकर भोपाल तक यही कांग्रेस का यही हाल है. उधर राहुल बाबा उजाड़ने में लगे हुए हैं, उन्होंने अच्छी खासी चलती पंजाब की सरकार का कबाड़ा कर दिया और हमें दोष दे रहे हो. छत्तीसगढ़ वाले गदर मचा रहे दिल्ली में जा जाकर ढाई साल ढाई साल कर रहे है और हमें दोष दे रहे हो. 

जी23 से तो बात करो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''कमलनाथ को जी23 से से बात करना चाहिए इधर उंगली उठाने से पहले, उन्होंने कहा कि मैंने कभी कमलनाथ को बीमार नहीं कहा भैया वही कह रहे हैं शिवराज जी बीमार है मेरे साथ रेस्ट कर लो भाई. वहीं कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रेस लगाने की चुनौती दी थी, जिसको लेकर सीएम ने कहा कि वह कमलनाथ के साथ रेस करने का पाप नहीं कर सकते हैं. मैं उनका कोई दुश्मन नहीं हूं.''

15 महीनें में क्या किया 
सीएम शिवराज ने कमलनाथ से सवाल करते हुए कहा कि सुलोचना रावत के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस को बड़ी दिक्कत हो रही है, लेकिन वे बताए अलीराजपुर में कांग्रेस ने क्या किया? 15 महीने तक प्रदेश में उनकी सरकार थी, लेकिन उन्होंने अलीराजपुर जिले के लिए कितना काम किया है इसका जवाब देना चाहिए. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को लेकर भ्रम फैलाया है. लेकिन काम कुछ भी नहीं किया. ''

वहीं कांग्रेस की पूर्व विधायक सुलोचना रावत के बीजेपी में शामिल होने पर सीएम ने कहा कि ''अलीराजपुर में सुलोचना रावत और उनके परिवार पर किसी ने कभी उंगली तक नहीं उठाई. इस परिवार का प्रभाव अलीराजपुर में है. उन्होंने आदिवासी क्षेत्र में काम किया है, लेकिन कमलनाथ-दिग्विजय ने साफ-सुधरी छवि वाले लोगों का कभी सम्मान नहीं किया. इसलिए लोग हमसे जुड़ रहे हैं.'' दरअसल, अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट से विधायक सुलोचना रावत बीजेपी में शामिल हो गई है, माना जा रहा है कि जोबट सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी उन्हें अपना प्रत्याशी बना सकती है. 

जोबट में सुलोचना रावत के परिवार की अच्छी पकड़ 
जोबट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. यह सीट आदिवासी बहुल है और यहां 97 फीसदी वोटर आदिवासी हैं. ऐसे में भाजपा इस सीट पर मजबूत उम्मीदवार की तलाश में थी. अब सुलोचना रावत और उनके बेटे के पार्टी में शामिल होने के बाद ऐसा लग रहा है कि भाजपा की यह तलाश खत्म हो गई है. भाजपा जोबट सीट से होने वाले उपचुनाव में मां-बेटे में से किसी एक को अपना उम्मीदवार बना सकती है. सुलोचना रावत भिलाला समुदाय से ताल्लुक रखती हैं और जोबट सीट पर भिलाला वोटर निर्णायक स्थिति में है. खास बात यह है कि सुलोचना रावत का परिवार राजनीति में जुड़ा रहा है. उनके ससुर भी कांग्रेस से विधायक रहे हैं. ऐसे में इस परिवार का अलीराजपुर जिले की राजनीति में सीधा दखल रहता है. 

कांग्रेस ने दिखाया था बाहर का रास्ता
सुलोचना रावत साल 1998 में हुए उपचुनाव में पहली बार चुनाव जीती थीं. दरअसल इनके ससुर अजमेर सिंह रावत के निधन के कारण जोबट सीट पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें सुलोचना रावत को पार्टी ने टिकट दिया और उन्होंने जीत भी हासिल की. पहली बार विधायक चुने जाने के बाद दिग्विजय सिंह की सरकार में उन्हें नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री भी बना दिया गया. हालांकि 2003 के चुनाव में उन्हें माधो सिंह के सामने हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2008 में रावत फिर से विधायक चुनी गईं. 2013 में सुलोचना रावत के बेटे विशाल रावत को टिकट दिया गया लेकिन वह माधो सिंह के सामने चुनाव हार गए. 

ये भी पढ़ेंः MP By-Election: सुलोचना रावत के BJP में शामिल होने पर कांग्रेस बिफरी, भाजपा को बताया- उधार के सिंदूर की सुहागन

WATCH LIVE TV

Trending news