मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने बताया कि 12 करोड़ 76 लाख की लागत से आलू टिश्यू कल्चर लैब बनेगी.
Trending Photos
ग्वालियरः ग्वालियर के लोगों के लिए जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. शहर में जल्द ही आलू टिश्यू कल्चर लैब के निर्माण का काम शुरू हो सकता है. प्रदेश सरकार में मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने खुद इस बात की जानकारी दी है. यह प्रदेश की पहली आलू टिश्यू कल्चर लैब होगी. इस लैब के निर्माण से किसानों को भी फायदा मिलेगा.
12 करोड़ 76 लाख की लागत से बनेगी लैब
मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने बताया कि ग्वालियर जिले में बनने वाली राष्ट्रीय स्तर की आलू टिशु कल्चर लैब के लिए सरकार ने 12 करोड़ 76 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो गई है. जिसके चलते अब जल्द ही ग्वालियर के बेहटा गांव के पास इस लैब के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. इस लैब की जानकारी देते हुए उद्यानकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद के तहत ग्वालियर का चयन आलू टिश्यू कल्चर लैब के लिए किया गया है, ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि यहां के आलू उत्पादक किसानों को बेहतर बीज मिल पाए ताकि वह अच्छी क्वालिटी का आलू उत्पादित कर सके.
14 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर बनेगी लैब
मंत्री ने कहा कि किसानों का यह आलू न केवल देश बल्कि विदेशों तक सप्लाई हो उसके लिए इसलिए लैब की बहुत आवश्यकता थी. अब चूंकि लैब के लिए सरकार की तरफ से राशि स्वीकृत हो गई है तो जल्द ही इसके निर्माण का कार्य भी शुरू किया जाएगा. यह लैब एकीकृत बागवानी मिशन के अंतर्गत बेहटा गांव के पास हाईवे से लगी साढ़े 14 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर बनाई जाएगी.
किसानों को मिलेगा फायदा
ग्वालियर में आलू टिश्यू कल्चर लैब बनने से न केवल ग्वालियर जिले को बल्कि पूरे चंबल अंचल में किसानों को फायदा मिलेगा. इस लैब के निर्माण से किसानों के लिए अपना आलू रखने और उसे देश के अन्य राज्यों में भेजने में फायदा मिलेगा. जबकि इस लैब में अत्याधुनिक तकनीक से टिश्यू कल्चर पद्धति से आलू के बीज तैयार होंगे, जिससे किसानों को उन्नत खेती के लिए व्यवहारिक एवं तकनीकी मदद मिलेगी. यहां उत्पादित बीज देशभर के किसानों को उपलब्ध कराए जा सकेंगे. टिश्यू कल्चर लैब की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए चिन्हित की गई जमीन के लिए भी राज्य उद्यानिकी मिशन के तहत लगभग एक करोड़ 94 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. जल्द ही इस लैब का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उमा भारती ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, बोलीं- शराबबंदी को लेकर खुद सड़कों पर उतरूंगी
WATCH LIVE TV