MP News: छतरपुर की महाराजपुर और चंदला विधानसभा सीट से विधायक रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रामदयाल अहिरवार का बीमारी के चलते निधन हो गया है.
Trending Photos
Chhatarpur News/हरीश गुप्ता: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रामदयाल अहिरवार का निधन हो गया है. आज 13 अगस्त को छतरपुर स्थित अपने निवास पर 90 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार थे. छतरपुर जिले की महाराजपुर और चंदला विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदयाल अहिरवार के निधन से पार्टी में शोक की लहर छा गई है.
5 बार रहे विधायक
रामदयाल अहिरवार महाराजपुर और चंदला विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे. इसके अलावा दो बार राज्यमंत्री भी रहे. उन्होंने राज्य परिवहन और गृह राज्य मंत्री के साथ ही जल संसाधन मंत्रालय का भी प्रभार संभाला. अपने सहज और सरल स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले रामदयाल की छवि प्रदेश के परमानेंट विधायक के रूप में थी.
सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
पूर्व मंत्री रामदयाल अहिरवार का अंतिम संस्कार सोमवार को उनकी जन्मस्थली महाराजपुर में किया जाएगा. उनके निधन की खबर से पार्टी में शोक की लहर है.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मंत्री के निधन पर शोक जताया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट किया- चंदला विधानसभा से पूर्व विधायक व प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रामदयाल अहिरवार के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है, क्षेत्र के विकास एवं संगठन के विस्तार में स्वर्गीय रामदयाल जी का योगदान अविस्मरणीय है. श्रद्धेय रामदयाल का निधन संगठन एवं चंदला विधानसभा के लिए बड़ी क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकमय परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि.
रामेश्वर शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने रामदयाल अहिरवार के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया- प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे, चंदला विधानसभा से पूर्व विधायक रामदयाल अहिरवार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिव्यात्मा को श्रीधाम में स्थान दें व शोक संतृप्त परिजनों को संबल प्रदान करें.