Majedar Chutkule: यदि आपको चुटकुले पढ़ना पसंद है तो हम रोज की तरह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.
Trending Photos
Funny Jokes In Hindi: अगर हम सुबह शाम हंसने की आदत डालते हैं तो हमारे जीवन से सारी समस्याएं अपने आप दूर हो जाएंगी. विशेषज्ञों की मानें तो हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए रोज की तरह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..
1. बीवी ने पति को मैसेज किया, आपको पड़ोसन कैसी लगती है?
बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया- एकदम बंदरिया जैसी.
बीवी- ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना,नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी.
2. संता- मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां- बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू.
संता (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार देवता वाली फीलिंग आ रही है.
3. पुलिसवाला चौराहे पर चेकिंग कर रहा था.
पुलिसवाला संता से - इस बैग में क्या है?
संता- बताते हैं..
पुलिसवाले ने फिर से पूछा- अरे क्या है इसमें?
संता- बताते हैं, बताते..
पुलिसवाले ने तुरंत मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया.
उन्होंने जैसे ही बैग को खोला, हवलदार बोला- साहब इसमें तो बतासे हैं.
पुलिसवाला संता से- इसमें बतासे हैं तो इतनी देर से तू बोल क्यों नहीं रहा था?
संता- इत्ती देल से यही तो बता लहा था ती इतमें बताते हैं बताते हैं..
ये सुनकर पुलिसवाला बेहोश.
4. संता के सिर पर इंटरनेट का भूत इस कदर सवार है कि,
मेडिकल स्टोर वाले से 500mg की गोली ना मांगकर, 500MB की गोली मांग रहा था.
5. एक युवक ने सिगरेट का पैकेट खरीदा
उस पर चेतावनी लिखी थी- धूम्रपान से दस्त हो सकते हैं.
युवक वापस दुकान पर गया और बोला- ये कौन सा पैकेट दे दिया भाई, वो कैंसर वाला ही दे.
आज का हास्य ज्ञान- असली खगोलशास्त्री तो परिवार में ही होते हैं. एक मां जो बचपन में चांद दिखाती थी. दूसरे पापा जो एक ही थप्पड़ में सारा ब्रह्माण्ड दिखा देते थे और तीसरी पत्नी जो दिन में तारे दिखाती है. ये नासा वासा तो सब भ्रम है.
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)