MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस मध्य प्रदेश की सत्ता हासिल करने में जुटी हुई है. बता दें कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में चार महासचिव बनाए गए हैं.
Trending Photos
MP Election 2003: मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है. कांग्रेस का प्रयास है कि मध्य प्रदेश की सत्ता हासिल करने के लिए संगठन पूरी तरह एकजुट होकर काम करें. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति के आदेश जारी किये हैं. चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में चार महासचिव बनाए गए हैं. इसके साथ ही 4 शहरों के जिलाध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं.
इन्हें बनाया गया महासचिव
भोपाल में मोनू सक्सेना को शहर अध्यक्ष बनाया गया. इंदौर शहर में सुजीत सिंह चड्ढा को अध्यक्ष बनाया गया. बता दें कि इंदौर में पहले अरविंद बागड़ी को शहर अध्यक्ष बनाया गया था. वहीं भोपाल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा को बनाया गया. इसके अलावा मनोज भरतकर, अरविंद बागड़ी, विशाल अग्निहोत्री और कैलाश मिश्रा को बनाया प्रदेश महासचिव बनाया गया. इसके अलावा एनएसयूआई के महासचिव एवं मप्र के प्रभारी नितीश गौर ने प्रदेश के 52 जिलों के जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है.
इससे पहले अप्रैल में की गई थी नियुक्तियां
बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2023 में नियुक्तियां की गई थी. शिव भाटिया और संजय दत्त को मध्य प्रदेश के प्रभारी बनाया गया था.प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के साथ इन्हें अटैच किया गया था. साथ ही विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश में AICC ने 4 नए ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए थे. कांग्रेस ने अर्जुन मोढवाडिया, सुभाष अरोड़ा, कुलदीप सिंह राठौर और प्रदीप टम्टा को प्रदेश में ऑब्जर्वर को बनाया गया था.
यह भी पढ़ें: Sheopur News: ‘पानी पूरी गैंग’ का पर्दाफाश, पुलिस ने ऐसे किया चोरों को गिरफ्तार
कांग्रेस लगाएगी ई-गांधी चौपाल
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी मप्र कांग्रेस, गांधी चौपाल की सफलता के बाद जल्द ही ई-गांधी चौपाल लगाने जा रही है. इसके लिए कांग्रेस ने ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है. कांग्रेस ई-गांधी चौपाल के लिए सोशल मीडिया और संचार साधनों का उपयोग भी करती नजर आएगी. इसके माध्यम से कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा जनता के छोटे-बड़े मुद्दों को उठाएगी और जनता से सीधा संवाद और संपर्क भी हो करेगी.