नई दिल्लीः  प्राचीन काल में ऋषि मुनि-लोगों के चेहरे और शरीर पर मौजूद निशान जैसे तिल, मस्से या भौंरी को देखकर उनके भविष्य के बारे में सब कुछ बता देते थें. ऐसा माना जाता है कि ऋषि-मुनियों ने इसे लिपिबद्ध कर दिया. जिसके आधार पर आज भी लोगों के भविष्य के बारे में बताया जाता है. इसी आधार पर आज हम आपको शरीर पर होने वाले कुछ ऐसे मस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका शरीर के अंगो पर होना बेहद शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं शरीर के किस अंग पर मस्से का होना सौभाग्यशाली होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर के ऊपरी या पिछली हिस्से पर मस्सा होना
जिस व्यक्ति के सिर के ऊपरी हिस्से या पिछले हिस्से पर मस्सा होता है, वो लोग बहुत सौभाग्यशाली होते हैं. ये लोग अपनी जिंदगी में खूब पैसा कमाते हैं.


मस्तक या ललाट पर मस्सा होना
जिस व्यक्ति के ललाट पर या मस्तक पर मस्सा होता है वो लोग बहुत सौभाग्यशाली होते हैं. ये लोग समाज में खूब मान-सम्मान पाते हैं.


दोनों भौहों के बीच में मस्सा होना
जिस व्यक्ति के दौनों भौहों के बीच में मस्सा होता है वे लोग बहुत दुष्ट किस्म के होते हैं. किंतु ये लोग हर सुख-सुविधा का भोग करते हैं.


होठ पर या कंठ पर मस्सा होना
जिस व्यक्ति के होठ पर या कंठ पर मस्सा होता है वो लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं. ये लोग हमेशा मन पसंद भोजन करते हैं. 


नाक या कान पर मस्सा होना
जिस व्यक्ति के नाक पर या कान पर मस्सा होता है वो लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं. ये लोग नये कपड़े पहनने के शौकीन होते हैं. 


ये भी पढ़ेंः Astro Tips: धन दौलत में खूब होगी तरक्की, घर पर करें ये आसान उपाय


ये भी पढ़ेंः Good Luck Sign: अगर आपको भी मिल रहे हैं ऐसे संकेत, समझिए चमकने वाली है किस्मत



disclaimer: इस लेख में दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.