vastu tips to earn money: यदि आप रुपये पैसे की तंगी से गुजर रहे हैं या आपके लाख कमाने के बावजूद भी रुपये पैसे में तरक्की नहीं हो रही हैं तो आज हम आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अपनाने से रुपये पैसे में बरकत होने लगती है और घर में सुख-समृद्धि बरकरार रहती है.
Trending Photos
नई दिल्लीः हर इंसान की ख्वाइश होती है कि वो अपनी लाईफ में खूब तरक्की करे. इसके लिए इंसान दिन रात एक करके मेहनत करता है. लेकिन कई बार उसकी मेहनत पर पानी फिर जाता है और उसकी कोशिश नाकाम हो जाती है. कई बार तो लाखों रुपये कमाने के बाद भी हम बचत नहीं कर पाते और सारा पैसा फिजूलखर्ची में चला जाता है. ज्योतिष शास्त्र की माने तो ये सब किस्मत के साथ नहीं देने से होता है. ऐसे में आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाने से हमारे रुपये पैसे में खूब बरकत होगी साथ ही हमारे मान-सम्मान में भी खूब वृद्धि होगी. आइए जानते हैं क्या है वो उपाय?
घर की तरक्की के लिए करें ये उपाय
. अगर आपके आय के सारे स्रोत बंद हो गए हो और आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हों तो प्रतिदिन सुबह स्नान करने के पश्चात कनकधारा स्त्रोत और लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में रुपये पैसे का आवागमन होने लगता है.
. अगर आप किसी बीमारी से गुजर रहे हैं या बार-बार पारिवारिक कलह से गुजरना पड़ रहा है तो सोमवार और शुक्रवार के दिन नियमित शिवलिंग पर गाय का दूध चढ़ाएं, ऐसा करने से से शिव जी की कृपा प्राप्त होने लगती है और धीरे-धीरे सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
. अगर आप पैसों की तंगी से गुजर रहे हैं तो अमावस्या के दिन ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में देशी गाय के घी में केसर के रेशे डालकर दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर की आवग बढ़ जाती है.
. अगर आपके लाख कमाने के बाद भी घर की बरकत नहीं हो रही है तो शनिवार के दिन धार्मिक स्थान पर गरीबों को भोजन कराएं. साथ ही उन्हें जरूरत की चीजें दान करें. ऐसा करने से जल्दी घर की तरक्की होनी शुरू हो जाती है.
. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर परिवार में सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहे तो पूजा वाले स्थान पर दिक्षिणावर्ती शंख रखें और प्रत्येक गरुवार को इस शंख में दूध भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें. दक्षिणावर्ती शंख को देवी लक्ष्मी का साक्षात रूप माना जाता है. इसलिए ऐसा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है.
ये भी पढ़ेंः Good Luck Sign: अगर आपको भी मिल रहे हैं ऐसे संकेत, समझिए चमकने वाली है किस्मत
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: भूलकर भी न लगाएं इस तरह से झाड़ू, वरना हो सकता है नुकसान, जानिए क्या है सही तरीका?
disclaimer: इस लेख में दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.
LIVE TV