CM मोहन से मंत्री विजय शाह ने की राष्ट्रगान अनिवार्य करने की मांग, MLA ने किया समर्थन तो भड़की कांग्रेस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2297338

CM मोहन से मंत्री विजय शाह ने की राष्ट्रगान अनिवार्य करने की मांग, MLA ने किया समर्थन तो भड़की कांग्रेस

MP Politics: मध्य प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रगान और झंडा वंदन को अनिवार्य करने की मांग उठी है, मंत्री विजय शाह ने सीएम मोहन यादव से यह मांग की है.

मंत्री ने की राष्ट्रगान अनिवार्य करने की मांग

MP News: मोहन सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने मध्य प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रगान और झंडा वंदन को अनिवार्य करने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से डिमांड की है प्रदेश के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और मदरसों में झंडा वंदन और जन गण मन राष्ट्रगान को अनिवार्य किया जाए. उनकी मांग पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी सर्मथन किया है. वहीं इस मांग पर कांग्रेस नाराजगी जताती नजर आ रही है. जिससे इस मुद्दे पर प्रदेश की सियासत गर्माती नजर आ रही है. 

स्कूलों-मदरसों में अनिवार्य होना चाहिए 

दरअसल, मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने कहा 'मुख्यमंत्री से मेरा मेरा अनुरोध है प्रदेश के सभी शिक्षा संस्थाओं में झंडा वंदन और जन गण मन अनिवार्य होना चाहिए. मैं पहले स्कूल शिक्षा मंत्री रहा हूं, उस समय हमने यह आदेश निकाला था. जिसमें कहा गया था कि हर सरकारी, प्राइवेट स्कूल, मदरसा में झंडावंदन होगा, राष्ट्रगान भी होगा. लेकिन तब उस आदेश में कुछ कमियां रह गई थी. वह आदेश केवल छटवीं से 12वीं तक के स्कूलों के लिए निकाला गया था. लेकिन मेरी मुख्यमंत्री से मांग है कि अब यह पहली से पांचवीं के स्कूलों में भी लागू किया जाए. पहली क्लास के बच्चे को अगर हम तिरंगे से परिचय नहीं कराएंगे तो हम उनके साथ इंसाफ नहीं करेंगे.'

विधायक ने किया समर्थन 

मंत्री विजय शाह की मांग का बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा 'राष्ट्रगान करना अपराध थोड़ी है यह होना ही चाहिए, मदरसा क्या क्या भारत की धरती पर नहीं हैं. भारत की धरती पर रह रहे हैं, शिक्षा ले रहे हैं तो भारत माता को नमन करो और राष्ट्रगान भी करो. रविंद्र नाथ टैगोर की लाइनों को गुनगुनाइए. जहां इसका पालन न हो रहा है वहां इसका पालन करना जरूरी है, क्योंकि यह कोई अपराध नहीं है. राष्ट्रगान करोंगे तो और स्वागत होगा उनके प्रति विचार और अच्छे होंगे.'

ये भी पढ़ेंः MP में इन 2 विधायकों पर बना कन्फ्यूजन, दलबदल के बाद भी नहीं दिया इस्तीफा, रोचक हुई स्थिति

कांग्रेस को एतराज 

वहीं मंत्री की मांग पर कांग्रेस ने एतराज जताया है. कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया का कहना है 'क्या अब तक बीजेपी की सरकार सो रही थी, राष्ट्रगान और झंडा वंदन होना चाहिए. लेकिन लंबे समय से मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, लेकिन अब तक इन्होंने आदेश क्यों लागू नहीं किया. कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा 'बीजेपी के मंत्रियों पर राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का असर दिखाई दे रहा है, इसलिए अब सबको साथ लेकर चलने की बात कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद भाजपा नेताओं के सूर्य बदल गए हैं हमारी मांग तो हमेशा से यही रही है कि राष्ट्रगान होना चाहिए.'

बता दें कि मंत्री विजय शाह की मांग के बाद प्रदेश की राजनीति में राष्ट्रगान का यह मुद्दा गर्माता नजर आ रहा है. हालांकि अब तक इस मामले में सरकार का कोई स्पष्ट आदेश नहीं आया है. लेकिन राष्ट्रगान के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस जरूर आमने-सामने नजर आ रही है. 

भोपाल से आकाश द्विवेदी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः MP की तीन और सीटों पर हो सकता है उपचुनाव, राज्यसभा के लिए भी लॉबिंग शुरू

Trending news