MP News: चंबल के मुरैना में जमीन विवाद में भयकंर खूनी संघर्ष हुआ है. यहां दो पक्षों में हुई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल है. वहीं घायलों और शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
Trending Photos
Morena land Dispute: चंबल के मुरैना में जमीन विवाद में भयकंर खूनी संघर्ष हुआ है. यहां दो पक्षों में हुई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल है. वहीं घायलों और शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. बता दें कि दोनों ही पक्षों में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. औऱ इसे लेकर साल 2013 में भी 2 लोगों की हत्या हो चुकी है.
दरअसल ये पूरा घटना मुरैना ज़िले के पोरसा के ग्राम लेपा में हुआ है. जहां दो पक्षों में भीषण गोलीबारी हुई. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धीर सिंह और उसके परिजनों ने हथियारों के साथ गजेंद्र सिंह के घर पर हमला बोल दिया. अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पहले लाठियां चली फिर गोलीबारी
गोलिया चलने से पहले दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले थे. इसके बाद धीर सिंह ने गजेंद्र सिंह और उसके परिवार पर गोलियां चलाना शुरू कर दी.
कचरे डालने को लेकर हुआ था विवाद
खूनी खेल की शुरुआत आज से 10 वर्ष पहले गांव में बने एक छोटे से घूरे के ऊपर कचरा डालने पर शुरू हुई थी. जिसमें 2013 में 2 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद आज उसी पक्ष द्वारा इस परिवार को गांव में बुलाया गया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया.
कमलनाथ ने किया ट्वीट
मुरैना जिले में दिनदहाड़े 5 लोगों की हत्या का नृशंस मामला सामने आया है। मैं सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। यह घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। प्रदेश में एक के बाद एक कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार स्थिति…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 5, 2023
पुलिस तैनात
मुरैना में सिहोनिया थाना इलाके के लेपा गांव में एक पक्ष द्वारा जमकर फायरिंग की गई जिसमें एक परिवार के गजेंद्र सिंह तोमर उनके दो पुत्र और उनकी दो बहू सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई. मौत के बाद गांव में सन्नाटा फैल गया. जिसके बाद जिलेभर से भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात कर दिया गया. इस गोलीबारी में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और तीन लोगों की जिला चिकित्सालय में मौत हुई जिनमें 3 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल है.