MP Assembly Election 2023: बीजेपी के बाद अब समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं.
Trending Photos
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, बसपा के बाद अब समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी ने 4 विधानसभा के प्रत्याशियों का ऐलान किया है. आइए देखते हैं लिस्ट.
इन्हें मिला टिकट-
निवाड़ी विधानसभा से पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव, छतरपुर के राजनगर विधानसभा से बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल, दतिया के भांडेर विधानसभा से आरडी राहुल और भिंड के मेहगांव विधानसभा से बृजकिशोर सिंह गुर्जर को उम्मीदवार घोषित किया गया है. बता दें कि सपा प्रत्याशी ब्रजकिशोर सिंह गिर्जुरा गाँव के रहने वाले हैं. बता दें कि निवाड़ी विधानसभा से पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव साल 2008 में निवाड़ी से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थीं. वहीं अब एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने मीरा दीपक यादव को निवाड़ी विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है.
इससे पहले बीजेपी ने जारी की थी लिस्ट
गौरतलब है कि 6 दिन पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पहली सूची में बीजेपी ने छतीसगढ़ में 21 और मप्र में 39 उम्मीदवारों ने नाम फाइनल कर दिए हैं. लिस्ट में छतीसगढ़ में 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है. सांसद विजय बघेल को विधानसभा का टिकट दिया गया है, वो पाटन सीट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने पहली लिस्ट में उन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, जहां भाजपा पहले कमजोर थी. आचार संहिता से पहले प्रत्याशी घोषित करने की वजह यह है कि उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.
यह भी पढ़ें: ED Raid In CG:छत्तीसगढ़ में फिर ईडी की रेड को CM बघेल ने क्यों बताया 'बढ़िया गिफ्ट'?
भाजाप के केंद्रीय कार्यालय से जारी सूची के अनुसार, मध्य प्रदेश के लिए 39 नामों का ऐलान किया गया. इसमें से एक सहसे खास नाम प्रीतम लोधी का है. इन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से पंगा लिया था. हालांकि, बाद में अपनी भूल सुधार ली थी. वहीं छतीसगढ़ BJP 21 उम्मीदवार के नाम घोषित किए हैं. इसमे से 10 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार हैं. 1 उम्मीदवार अनुसूचित जाति के है. छतीसगढ़ में 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है.
रिपोर्टर- प्रदीप शर्मा