MP Election 2023: ये सीट है कमलनाथ की गृह विधानसभा! इस जाति से ही बनता है MLA, संघ का भी है प्रभाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1901856

MP Election 2023: ये सीट है कमलनाथ की गृह विधानसभा! इस जाति से ही बनता है MLA, संघ का भी है प्रभाव

Chhindwara Saunsar Vidhan Sabha Seat: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की सौंसर विधानसभा सीट पर फिर से अपना कब्जा जमाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. वर्तमान में यह सीट कांग्रेस के पास है और विजय रेवनाथ चौरे विधायक हैं. नानाभाऊ मोहोड, जो पहले 2008 और 2013 में जीते थे, को भाजपा ने मैदान में उतारा है.

Chhindwara Saunsar Vidhan Sabha Seat Analysis

Chhindwara Saunsar Vidhan Sabha Seat Analysis: साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा महाकौशल पर बहुत ज्यादा फोकस कर रही है क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पर उसकी सफलता नहीं मिली थी. छिंदवाड़ा जिले की बात करें तो यह कमलनाथ का गढ़ है. यहां पर भी सारी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को 2018 में हार मिली थी. अगर हम यहां की सौंसर विधानसभा सीट की बात करें पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को धूल चटाई थी. वर्तमान में यहां पर कांग्रेस के विजय रेवनाथ चौरे विधायक हैं तो चलिए यहां के सियासी समीकरण को समझते हैं...

MP News: महाकौशल की इस सीट 2 बार से नहीं हुई BJP की जीत! क्या अब खिलेगा कमल?

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इस सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बीजेपी ने यहां नानाभाऊ मोहोड़ को टिकट दिया है. जिन्होंने 2008 और 2013 में यहां जीत हासिल की थी. हालांकि, 2018 में उन्हें सफलता नहीं मिली और 2018 की हार के बाद भी बीजेपी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है और इस विधानसभा सीट को फतह करने के लिए मैदान पर उतारा है.

पिछले कुछ चुनाव के नतीजे
छिंदवाड़ा जिले की सौंसर विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों की बात करें तो यहां पर भाजपा का दबदबा रहा है. हालांकि, वर्तमान में कांग्रेस का विधायक है. 2018 के चुनाव में, कांग्रेस (INC) विजय रेवनाथ चौरे ने यहां पर जीत हासिल कांग्रेस पार्टी का झंडा गाड़ा था. उन्हें 86,700 वोट मिले थे,जबकि भाजपा के उम्मीदवार नानाभाऊ मोहोड़ को 66,228 वोट मिले थे. वहीं, इससे पहले 2013 के चुनाव में, भाजपा के नानाभाऊ मोहोड 69,257 वोटों के साथ विजेता बने, उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार भगवत महाजन को हराया था, जिन्होंने 60,841 वोट हासिल किए थे. साथ ही इससे पहले भी भाजपा के नाना मोहोड ने 43,082 वोटों के साथ जीत हासिल की, उन्होंने कांग्रेस के युवराज जिचकर को हराया, जिन्हें 40,202 वोट मिले थे.

जातिगत समीकरण
बता दें कि सीट पर कुल 1,94,263 मतदाता हैं, जिनमें 1,00,732 पुरुष मतदाता और 93,523 महिला मतदाता शामिल हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में सौंसर में 86.74% मतदान हुआ. वहीं, इससे पहले 2013 में 84.2% और 2008 में 76.67% मतदान हुआ था. सौंसर विधानसभा सीट पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का महत्वपूर्ण प्रभाव है. इस निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 60 से 65 प्रतिशत मतदाता ओबीसी वर्ग के हैं और विधायक तय करने में अहम रोल निभाते हैं, बता दें कि सौंसर में कुल 197,889 मतदाता हैं, जिनमें से 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों से आते हैं, और लगभग 20 प्रतिशत सामान्य श्रेणी में आते हैं. जो बात सौंसर को विशिष्ट बनाती है, वह है विधानसभा के भीतर कुनबी समुदाय से लगातार विधायक का चुना जाना जाता है. इसके साथ ही, यह अनारक्षित सीट महाराष्ट्र के नागपुर जिले के साथ अपनी सीमा साझा करती है और यहां मराठी भाषी आबादी अच्छी-खासी है. नागपुर से इस निकटता के चलते संघ परिवार का भी यहां पर प्रभाव है.

सौंसर विधानसभा क्षेत्र के सभी विधायकों की सूची
2018 - विजय रेवनाथ चौरे (कांग्रेस)
2013 - नानाभाऊ मोहोड (भाजपा)
2003 - नाना भाऊ मोहोड (भाजपा)
1998 - अजय रेवनाथ चौरे (कांग्रेस)
1993 - विट्ठल राव नाथूजी महाले (कांग्रेस)
1990 - रामराव महाले (भाजपा)
1985 - चौरे रेवनाथ (कांग्रेस)
1980 - रेवनाथ चौरे (कांग्रेस(आई))
1977 - रेवनाथ नाथूजी चौरे (कांग्रेस)
1972 - माणिकराव नारायणराव (कांग्रेस)

Trending news