MP Election: BJP का गढ़ बनती जा रही है जबलपुर की ये सीट! क्या इस बार कांग्रेस को मिलेगा मौका?
Panagar Assembly Seat: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जबलपुर जिले की पनागर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी के सुशील कुमार तिवारी उर्फ इंदु तिवारी मौजूदा विधायक हैं. उन्होंने 2013 और 2018 में लगातार जीत हासिल की है.
Jabalpur Panagar Assembly Seat: जबलपुर जिले की पनागर विधानसभा सीट की बात करें तो पिछले कुछ चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को लगातार जीत मिल रही है, इसलिए पनागर बीजेपी का गढ़ बनता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी लगातार चार चुनाव जीत चुकी है. वर्तमान में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है. सुशील कुमार तिवारी उर्फ इंदु तिवारी विधायक हैं. उन्होंने 2013 और 2018 में जीत हासिल की है.
वर्तमान स्थिति
बता दें कि जबलपुर जिले का पनागर विधानसभा क्षेत्र हाल के वर्षों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का गढ़ रहा है, जहां पार्टी ने लगातार चार चुनाव जीते हैं. सुशील कुमार तिवारी, जिन्हें इंदु तिवारी के नाम से भी जाना जाता है, भाजपा के वर्तमान विधायक हैं. उन्होंने 2013 और 2018 दोनों चुनावों में सीट जीती है.
2018 पनागर विधानसभा सीट चुनाव
2018 के चुनाव में, भाजपा के सुशील कुमार तिवारी ने 46.00% वोट प्राप्त करके शानदार जीत हासिल की, कुल 84,302 वोट मिले थे. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भरत सिंह यादव को 23.00% वोट मिले, जो कुल 42,569 वोट थे. बता दें कि सुशील कुमार तिवारी ने 41,733 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.
2013 पनागर विधानसभा सीट चुनाव
2013 में, भाजपा के सुशील कुमार तिवारी पहली बार फिर विजयी हुए थे. उन्होंने कांग्रेस के अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी रूपेंद्र पटेल को 27,954 वोटों के बड़े अंतर से हराया था.
2008 पनागर विधानसभा सीट चुनाव
2008 के चुनाव में भाजपा के नरेंद्र त्रिपाठी 41,452 वोट हासिल करके विजेता बने, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विजय कांति पटेल को 26,332 वोट मिले थे. त्रिपाठी की जीत का अंतर 15,120 वोटों का था.
जातिगत समीकरण
विधानसभा में सबसे बड़ा जनसांख्यिकीय प्रतिनिधित्व ओबीसी वर्ग के भीतर है. इस वर्ग में मुख्य रूप से पटेल और यादव समुदाय के लोग शामिल हैं, जो मुख्य रूप से कृषि और पशुपालन में लगे हुए हैं. हालांकि इस क्षेत्र आदिवासी, अनुसूचित जातियों और सवर्ण भी हैं, लेकिन यहां मुस्लिम मतदाताओं की आबादी बहुत कम है.
विधायकों की सूची
2018- सुशील कुमार तिवारी (BJP)
2013-सुशील कुमार तिवारी (BJP)
2008-नरेंद्र त्रिपाठी(BJP)
2003-मोती कश्यप(BJP)
1998-चनेशराम राठिया(कांग्रेस)
1993-चनेश राम राठिया(कांग्रेस)
1990-चनेश राम राठिया (कांग्रेस)
1985- भीष्मशाह जू देव(कांग्रेस)
1980-चनेशराम राठिया(कांग्रेस)
1977-डी.पी. पाठक (कांग्रेस)