MP Election 2023: कमलनाथ के करीबी के सामने 2 बार फेल हुई BJP! समझिए जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट का समीकरण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1880588

MP Election 2023: कमलनाथ के करीबी के सामने 2 बार फेल हुई BJP! समझिए जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट का समीकरण

Jabalpur West Assembly Seat: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर कांग्रेस के तरूण भनोट मौजूदा विधायक हैं. उन्होंने 2013 और 2018 में लगातार जीत हासिल की है.

Jabalpur West Assembly Seat Analysis

Jabalpur West Assembly Seat Analysis: अब कुछ ही दिनों में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) होने वाले हैं. मध्य प्रदेश के महाकौशल की बात करें तो पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यहां पर बहुत बड़ा झटका लगा था और यहां पर कांग्रेस ने कमाल का प्रदर्शन किया था. जिससे उनकी कई सालों बाद राज्य में सरकार बनी. जबलपुर महाकौशल का सबसे बड़ा शहर है. जबलपुर में 8 विधानसभा सीटें हैं तो चलिए आज हम जबलपुर की जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट स्थिति को समझते हैं.... 

चंबल की इस सीट पर BJP को एक ही परिवार पर भरोसा, क्या 2023 में पूरा होगा 2018 का बदला ?

वर्तमान स्थिति
इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के तरूण भनोट वर्तमान में विधायक हैं. उन्होंने जबलपुर पश्चिम सीट में 2013 और 2018 में लगातार दो बार जीत हासिल की है. 2018 से 2020 तक कमल नाथ के नेतृत्व वाली सरकार में मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री के रूप में भी तरुण भनोट ने काम किया था. वहीं, दूसरी ओर भाजपा की बात करें तो बीजेपी से तीन बार विधायक और पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू अपनी पार्टी को लेकर नाराजगी समाने आई थी. बता दें कि उन्हें पिछले दो चुनावों 2013 और 2018 में तरूण भनोट से हार का सामना करना पड़ा.  

पिछले चुनाव परिणाम

2013 और 2018 के चुनाव परिणाम बताते हैं कि तरुण भनोट ने 2013 में हरेंद्र जीत सिंह बब्बू के खिलाफ 923 वोटों और 2018 में 18,683 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. बता दें कि इस सीट के इतिहास की बात करें तो ये पता चलता है कि इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ है. जिसमें दोनों पार्टियों को जीत मिली है. हालांकि, तरुण भनोट के चलते वर्तमान कांग्रेस की स्थिति थोड़ा मजबूत है.

जातीय समीकरण
जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट में जिले की सभी सीटों में से मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. कुल मिलाकर, यहां 218,903 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 111,672 पुरुष, 107,220 महिलाएं और 11 अन्य शामिल हैं. जातीय समीकरण के संदर्भ में, जबलपुर जिले की पश्चिम विधानसभा सीट में मतदाता इस प्रकार है: 13 प्रतिशत अनुसूचित जाति वर्ग से हैं, 4 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं, 23 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं, और 15 फीसदी अल्पसंख्यक वर्ग में आते हैं. इसके अतिरिक्त, मतदाताओं का सबसे बड़ा वर्ग, जो 45 प्रतिशत है, वो सामान्य वर्ग का है.

विधायकों की सूची

1957 जगमोहन दास  (कांग्रेस)
1962 जगमोहन दास (कांग्रेस)
1967 के. दुबे (कांग्रेस)
1972 सवाईमल (कांग्रेस)
1977 के.एल. दुबे (कांग्रेस)
1980 चंद्र कुमार भनोट (कांग्रेस)
1985 चंद्र कुमार भनोट (कांग्रेस)
1990 जयश्री बनर्जी  (बीजेपी)
1993 जयश्री बनर्जी  (बीजेपी)
1998  हरेंद्र जीत सिंह बब्बू (बीजेपी)
2003 हरेंद्र जीत सिंह बब्बू (बीजेपी)
2008 हरेंद्र जीत सिंह बब्बू(बीजेपी)
2013 तरूण भनोट (कांग्रेस)
2018 तरूण भनोट (कांग्रेस)

Trending news