MP में 40 से कम उम्र के 12 विधायक, ये हैं सबसे युवा, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं हमारे MLAs
MP NEWS: मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आ गए हैं. चुने गए 230 विधायकों में से बुजुर्ग विधायकों का अनुपात बढ़ा है. 2023 में 50% विधायक 55 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जबकि यह अनुपात 2018 में 38%, 2013 में 30% और 2008 में 21% था. चुनी गई महिलाओं की औसत आयु 50 वर्ष है, जबकि पुरुषों की औसत आयु 56 वर्ष है.