कांग्रेस को खरगोन में कर्फ्यू खत्म होने का इंतजार, कमलनाथ ने कमेटी को जारी किए ये निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1151833

कांग्रेस को खरगोन में कर्फ्यू खत्म होने का इंतजार, कमलनाथ ने कमेटी को जारी किए ये निर्देश

कमलनाथ ने खरगोन मामले में गठित जांच कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया कि जैसे ही प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू समाप्त हो जाए तो कांग्रेस की कमेटी जाकर निष्पक्ष जांच करें.

कांग्रेस को खरगोन में कर्फ्यू खत्म होने का इंतजार, कमलनाथ ने कमेटी को जारी किए ये निर्देश

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार को अपने आवास पर महत्वपूर्ण बैठक की. उन्होंने खरगोन में हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस द्वारा गठित जांच कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया कि जैसे ही प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू समाप्त हो जाए तो कांग्रेस की कमेटी जाकर निष्पक्ष जांच करें. जांच के दौरान कमेटी सभी पीड़ित पक्षों के बयान दर्ज करेगी और उसकी रिपोर्ट पीसीसी अध्यक्ष को सौंपेगी.

ये भी पढ़ें: खरगोन के बाद भोपाल में बेचैनी! गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिला मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल

ये है कांग्रेस की जांच कमेटी
कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था और सभी वर्गों का हित कांग्रेस पार्टी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए पार्टी अपनी ओर से हर प्रयास करेगी. बता दें कमलनाथ के निर्देश पर विधायक सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी में पूर्व मंत्री मुकेश नायक, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शेख अलीम सदस्य हैं.

डीजीपी से की मुलाकात
बुधवार दोपहर में अरुण यादव, पीसी शर्मा, आरिफ मसूद सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन देकर राज्य में लगातार बढ़ रही हिंसा की घटनाओं के प्रति आगाह किया था. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि किसी वर्ग विशेष के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए एक जांच कमेटी बनाई जाए.

WATCH LIVE TV

Trending news