MP Daily Current Affairs January 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1543052

MP Daily Current Affairs January 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 25 जनवरी 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 22 July 2022

MP Daily Current Affairs 25 January 2023: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे

1.हाल ही में किसने सिंगरौली में 25 हजार से अधिक हितग्राहियों को भूखंड आवंटित किए हैं
उत्तर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 

2.हाल ही में सीएम शिवराज ने कहां पर महाकाल लोक की तरह रामराजा लोक और चित्रकूट में वनवासी राम लोक बनाने की बात कही है?
उत्तर:ओरछा

3.देवनाला जलप्रपात, नेवासा जलप्रपात, दगोना जलप्रपात मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर: डिंडौरी

4.श्याम शाह मेडिकल कॉलेज (Shyam Shah Medical College) रीवा जिले में स्थापित है, जिसकी स्थापना कब हुई थी?
उत्तर: 1964

5.मध्य प्रदेश के किस जिले में बाबा गरीब नाथ के मेले (Fairs of Baba Garib Nath) का आयोजन किया जाता है?
उत्तर: शाजापुर

6.पगल्या (Pagalya is the folk painting art) मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र की लोक चित्रकला कला है ?
उत्तर: मालवा

MP Daily Current Affairs January 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

7.नचना कुठार का शिलालेख inscription of Nachna Kuthar  किस शासक से संबंधित है?
उत्तर: व्याघ्रराज

8.नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस 2023 समारोह में मुख्य अतिथि कौन होंगे?
उत्तर: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी

9.हाल ही में वर्ष 2022 के सबसे विशिष्ट वैज्ञानिक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
उत्तर: आरवी प्रसाद

10.हाल ही में गुवाहाटी में अंतर्देशीय जल पोत (Inland Water Vessel) के डेमो-रन का उद्घाटन किसने किया?
उत्तर:  केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

Trending news