उज्जैन में भी डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में डेंगू से पहले मरीज की मौत हो गई है.
Trending Photos
राहुल सिंह राठौड़/उज्जैनः मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. उज्जैन में भी डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. डेंगू से आज उज्जैन में एक एक मरीज की मौत हो गई. जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की गई है. जिले में अब तक 134 मरीज मिल चुके हैं.
तेजी से बढ़ रहे हैं मरीज
दरअसल, उज्जैन में भी डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. कलेक्टर आशीष सिंह ने खुद इस बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि डेंगू व वायरल के मरीजों में जिले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बीमारी से निपटने के लिए टीमें गठित की गई हैं. जिसमें नगर निगम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है.
लैब टेक्नीशियन की मौत
उज्जैन जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में डेंगू से पीड़ित एक मरीज की मौत हुई है. मृतक 23 वर्षीय मरीज अर्चना जिले के सबसे बड़े शासकीय चरक भवन में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ थी, जो पिछले कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थी. अर्चना का दो साल का बेटा भी है, अर्चना को 5 दिन पहले बुखार आया और उन्होंने जांच करवाई तो डेंगू निकला, पीलिया-किडनी और अन्य समस्याएं भी होने की वजह से मरीज की हालात बिगड़ने लगी और इंदौर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
उज्जैन में 134 मरीजों की पुष्टि
उज्जैन जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीज की बात की जाए तो शासकीय अस्पताल में अब तक 134 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें प्राइवेट अस्पतालों का आंकड़ा 150 से अधिक का बताया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि डेंगू से बचाव के लिए उज्जैन शहर को तीन भागों में करके अलग-अलग क्षेत्रों बांटा गया है. कुल 15 सदस्यों की 3 टीम शहरी जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काम में जुटी है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में टीमें अलग हैं.
बता दें कि बीमारी से निपटने के लिए जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में बैठक भी हुई थी, जिसमें नगर निगम, मलेरिया विभाग के सामंजस्य को बैठाते हुए टीम गठित की गई है, जिसमें शहर के तीन क्षेत्र आपस में बांटे गए हैं. जहां हर वार्ड में साफ-सफाई के तहत कार्य किए जा रहे हैं. जहां भी केस डिटेक्ट होता है वहां लार्वा सर्वे, स्प्रे, लार्वी साइड स्प्रे व उड़ते मच्छरों को मारने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले स्प्रे का छिड़काव लगातार टीम द्वारा किया जा रहा है.
इस तरह करें डेंगू मच्छर की पहचान
डेंगू मच्छर अन्य मच्छरों की तुलना में थोड़े छोटे होते हैं और इसमें भी फीमेल मच्छर मेल मच्छर से ज्यादा बड़े होते हैं. ये मच्छर गर्मियों में पैदा होते हैं. ये मच्छर ज्यादा ऊपर तक उड़ नहीं पाते हैं, जिसकी वजह से ये व्यक्ति के घुटने के नीचे ही काटते हैं. इस मच्छर के दिखने की बात करें तो यह दिखने में भी सामान्य मच्छर से अलग होता है और इसके शरीर पर चीते जैसी धारियां बनी होती है. इस मच्छर के पैर पर सफेद रंग की धारियां रहती हैं.
इस तरह पता करें डेंगू का बुखार
डेंगू मच्छर काटने के बाद व्यक्ति को तेज बुखार होता है. साथ ही आंखें भी लाल रहती हैं और सिर में दर्द होने के साथ शरीर में ताकत भी नहीं रहती है. इसके अलावा थोड़ी दूर चलने पर व्यक्ति थक जाता है. वहीं, डेंगू होने पर व्यक्ति का प्लेटलेट्स तेजी से घटता है. समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण व्यक्ति की मौत भी हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः स्कूल का अश्लील शिक्षक, 12वीं की छात्रा को कर रहा था परेशान, भेज रहा था मोबाइल पर ऐसे मैसेज
WATCH LIVE TV