DA Hike MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की योजना बना रहे हैं. सीएम मोहन राज्य स्थापना दिवस पर इस संबंध में बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार जल्द ही कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव राज्य स्थापना दिवस के मौके पर इस संबंध में बड़ी घोषणा कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 53% कर दिया है, जबकि राज्य में यह अभी 46% है। ऐसे में राज्य के कर्मचारियों को भी केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद है. इस मामले में वित्त विभाग तैयारी कर रहा है.
यह भी पढ़ें: इंदौर एयरपोर्ट पर 27 अक्टूबर से बदलेगा फ्लाइट्स का समय, यहां चेक करें विंटर सीजन का शेड्यूल
महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी में MP सरकार
दरअसल, मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की योजना बना रही है. अभी राज्य के कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि भारत सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए इसे 50 से बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया है. स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव इस बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं. वित्त विभाग इस काम की तैयारी में जुटा है. भत्ते में बढ़ोतरी की कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बीच यह फैसला उन्हें राहत दे सकता है.
यह भी पढ़ें: MP के 18 जिलों में बारिश की संभावना, इन इलाकों में बढ़ेगी ठंड! जानें अपने शहर का हाल
प्रदेश में 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता
बता दें कि जुलाई 2023 से प्रदेश के सात लाख से अधिक नियमित और निगम-मंडल के कर्मचारियों को 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. पांचवें और छठे वेतनमान के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी इसी दर से बढ़ाया गया है. जुलाई 2023 से फरवरी 2024 के बीच का एरियर तीन बराबर किस्तों में वितरित किया गया. वहीं, पेंशनभोगियों की महंगाई राहत मार्च 2024 से बढ़ाई गई. लेकिन उन्हें एरियर नहीं दिया गया. दूसरी ओर भारत सरकार ने जनवरी 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. प्रदेश में पदस्थ अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को भी यह लाभ जनवरी से ही मिल रहा है, जिससे महंगाई भत्ता अब तीन प्रतिशत बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!