MP News: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल शिक्षकों के लिए जरूरी खबर है. राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से शिक्षकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. जानिए कारण-
Trending Photos
MP Teacher News: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए जरूरी खबर है. प्रदेश सरकार की ओर से कक्षा पहली से 8वीं तक के सभी सरकारी शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियां (mp school teachers summer vacations canceled) तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं. इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से आदेश भी जारी किया गया है. जो भी शिक्षक स्कूल में उपस्थित नहीं होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षकों को बुला लिया गया स्कूल
राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारियों को जारी किए गए आदेश में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में पूरे स्टाफ की मौजूदगी की बात कही गई है. आदेश के तहत सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक पूरे स्टाफ को अनिवार्य रूप से स्कूल में उपस्थित रहना है. अगर कोई भी मौजूद नहीं होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मौजूदगी की होगी जांच
आदेश में स्कूलों में शिक्षकों उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को रैंडम तरीके से स्कूलों का विजिट करने की बात भी कही गई है. इस चैकिंग के दौरान किसी के भी अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है.
क्यों रद्द की गई छुट्टियां
राज्य शिक्षा आदेश के मुताबिक वर्तमान में स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया जारी है. पहली क्लास से लेकर 8वीं कक्षा में नए एडमिशन, प्राइवेट स्कूलों से शासकीय विद्यालय में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्र और अगली कक्षा में ट्रांजिशन करने वाले बच्चे आदि का एडमिशन होना है. ऐसे में प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए और बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसे तय करने के लिए शिक्षक और स्टाफ को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक अनिवार्य रूप से मौजूद रहना होगा.
बता दें कि राज्य के सभी सरकारी शिक्षकों के लिए 9 मई तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई थीं, जिन्हें कुछ समय पहले ही रद्द कर दिया गया है.