MP News: गेहूं के रेट और खरीदी पर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल, सरकार पर साधा पर निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2291922

MP News: गेहूं के रेट और खरीदी पर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल, सरकार पर साधा पर निशाना

Jitu Patwari: MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश में गेहूं की कम खरीदी और रेट को लेकर मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर सवाल उठाए हैं. 

MP News: गेहूं के रेट और खरीदी पर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल, सरकार पर साधा पर निशाना

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में गेहूं के दाम और खरीदी को लेकर  MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा है. उन्होंने गेहूं के बढ़ी कीमत को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं. साथ ही गेहूं खरीदी को लेकर भी घेरा है. 

जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा
जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सरकार को घेरते हुए लिखा-  'गेहूं एक साल में 8% महंगा हुआ है! पिछले 15 दिन में ही कीमतें 7% बढ़ चुकी हैं, जो अगले 15 दिन में 7% और बढ़ सकती हैं! दरअसल, गेहूं के सरकारी भंडारों में हर वक्त तीन महीने का स्टॉक (138 लाख टन) होना चाहिए। मगर इस बार खरीद सत्र शुरू होने से पहले यह सिर्फ 75 लाख टन था! 2023 में यह 84 लाख टन, 2022 में 180 लाख टन और 2021 में 280 लाख टन स्टॉक था! यानी अभी यह 16 साल के सबसे न्यूनतम स्तर पर आ गया है'

उन्होंने आगे लिखा- 'बाजार के जानकार बता रहे हैं कि मिल वाले राखी से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन से पहले सरकारी स्टॉक की ओपन मार्केट में नीलामी का इंतजार कर रहे हैं! बाजार में गेहूं 2600-2700 रुपए क्विंटल है! ऐसे में 15 दिन में दाम ₹3 बढ़ सकते हैं. महंगा गेहूं खरीदकर बना आटा 30-31 रु. किलो ही बेचना पड़ेगा! अभी यह 28 रुपए है. डॉ. मोहन यादव जी कृषि विशेषज्ञों का मानना है गेहूं के फसल चक्र के दौरान कोहरे/हवा के कारण इसकी प्रति एकड़ उत्पादकता 5 क्विंटल तक कम हो गई है!'

'खरीद व्यवस्था पर विश्वास नहीं रहा'
जीतू पटवारी ने पोस्ट में आगे लिखा- 'दूसरा सबसे बड़ा दोष मध्यप्रदेश का है! अपने यहां अभी तक पिछली बार से करीब 22.67 लाख टन कम खरीद हुई है! अब तो देश भी जानना चाहता है कि ऐसा क्यों हुआ? कई बार, लगातार कृषि कर्मण पुरस्कार जीतने वाला मध्य प्रदेश गेहूं की खरीद में क्यों पिछड़ गया? क्या किसानों को अब BJP की खरीद व्यवस्था पर विश्वास नहीं रहा?'

ये भी पढ़ें- सरोजिनी नगर से भी सस्ता है इंदौर का ये मार्केट, इतनी कम कीमत में मिलते हैं कपड़ें

'किसानों को धोखा दिया गया'
उन्होंने लिखा- 'मैं जानता हूं कि आप इसका जवाब नहीं देंगे! लेकिन, प्रदेश की जनता और मेहनतकश किसान जानता है कि सच क्या है? घोषित समर्थन मूल्य से सरकार का मुकर जाना इसकी सबसे बड़ी वजह है! बीते विधानसभा चुनाव में 2700 रुपए प्रति क्विंटल के वादे को 'मोदी की गारंटी' बताने के बावजूद किसानों को धोखा दिया गया! इसीलिए सरकार के बयान से ज्यादा किसानों ने बाजार पर भरोसा कर लिया! मुनाफे की नीति पर चलने वाला बाजार अब अपनी शर्तों पर गेहूं और आटे की कीमत तय करेगा और इसका सबसे बड़ा खामियाजा देश की गरीब जनता को भुगतना पड़ेगा! गेहूं के जरिए आए महंगाई के इस नए संकट के लिए सबसे ज्यादा आपकी सरकार और उसके वादाखिलाफी जिम्मेदार है! अभी भी समय है! किसानों से माफी मांगे और उन्हें बकाया भुगतान कर दें'!

ये भी पढ़ें- MP बढ़ाता है आपके खाने का स्वाद

Trending news