MP के राज्य मंत्री भड़के! CEO को सस्पेंड करने की मांग, जानिए क्यों दी धरने पर बैठने की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2311897

MP के राज्य मंत्री भड़के! CEO को सस्पेंड करने की मांग, जानिए क्यों दी धरने पर बैठने की चेतावनी

Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार राजगढ़ कलेक्टर पर भड़के हुए नजर आए. उन्होंने कलेक्टर से कहा कि जनपद सीईओ को सस्पेंड करो नहीं तो वे धरने पर बैठ जाएंगे. जानिए क्या है पूरा मामला- 

MP के राज्य मंत्री भड़के! CEO को सस्पेंड करने की मांग, जानिए क्यों दी धरने पर बैठने की चेतावनी

MP News: मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार के सख्त तेवर देखने को मिले हैं. गुरुवार को राजगढ़ में मंत्री नारायण सिंह पवार मीटिंग कर रहे थे. इस दौरान सरपंच समेत कई लोग एकजुट होकर आए और उनसे जनपद CEO द्वारा कमिशन की मांग करने की शिकायत की. शिकायत सुनते ही राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार भड़क गए और कलेक्टर हर्ष दीक्षित से कहा कि जनपद CEO को सस्पेंड करो नहीं तो वे धरने पर बैठेंगे.

धरने पर बैठने की दी चेतावनी
गुरुवार को राजगढ़ सर्किट हाउस में मंत्री नारायण सिंह पवार कलेक्टर हर्ष दीक्षित समेत अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे. तभी सरपंचो ने मंत्री से शिकायत की कि जनपद सीईओ 20% कमिशन की मांग करते हैं. इस पर मंत्री नारायण सिंह पवार ने कहा- कल 10:00 बजे तक जनपद सीईओ को नहीं हटाया तो मैं धरने पर बैठ जाऊंगा. 

CEO पर 20% कमीशन लेने का आरोप
राजगढ़ जनपद CEO पर 20% कमीशन लेने का आरोप है. इसकी शिकायत सरपंचों ने जिला स्तरीय विभागीय बैठक के लिए पहुंचे राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार ने की है. 

इनपुट- राजगढ़ से अनिल नागर की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

Trending news