MP Weather Forecast_मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है. उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा कई जिलों में बारिश की संभावना भी जताई गई है.
इन जिलों में रहेगी शीतलहर
मौसम विभाग ने प्रदेश के जिन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है उनमें रीवा, उमारिया, मण्डला, बालाघाट, छतरपुर और खंडवा शामिल हैं, इसके अलावा इन जिलों में आज हल्की बारिश भी हो सकती है. पिछले दो दिन से भी इन जिलों में ठंड का असर देखा ज रहा है.
इन जिलों में बारिश के आसार
वहीं मौसम विभाग ने सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में भी कही-कही बारिश की संभावना है. इससे पहले कल छतरपुर के नौगांव, उमरिया और पचमढ़ी का तापमान सबसे ज्यादा कम रहा. पिछले 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस खजुराहो और नौगांव में दर्ज किया गया है.
एक हफ्ते तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक तक अभी एक हफ्ते तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार जताए गए है. 16-17 फरवरी के बाद तापमान में एक बार फिर गिरावट को दौर शुरू हो जाएगा और एक बार फिर ठंड अपना दिखाएगी.
ये भी पढ़ेंः MP में आज से पूरी क्षमता के साथ दोबारा खुलेंगे स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन
WATCH LIVE TV