सरकारी कामकाज में नहीं होगा उर्दू, फारसी का इस्तेमाल! गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1039160

सरकारी कामकाज में नहीं होगा उर्दू, फारसी का इस्तेमाल! गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "ममता दीदी सिद्धि विनायक जा रही हैं, कमलनाथ जी हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं. केजरीवाल जी तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं. राहुल जी कश्मीरी पंडित बन रहे हैं. देश को और कितने अच्छे दिन चाहिए?"

फाइल फोटो

सुधीर दीक्षित/भोपालः मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल गृह मंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर एमपी में भी पुलिस विभाग (MP Police) की कार्रवाई में इस्तेमाल होने वाले उर्दू फारसी के शब्द बदले जाएंगे. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि जो शब्द प्रचलन में नहीं हैं या जिन की उपयोगिता नहीं है जैसे रिफ्यूजी जैसे शब्दों को बदला जाएगा.  

बता दें कि पुलिस विभाग में उर्दू शब्दों (Urdu Words) का इस्तेमाल काफी किया जाता है. एफआईआर (FIR) में राज़ीनामा, तहरीर, अदम तामील, मुजरिम, गुफ्तगू, संगीन अपराध, जेर-ए-तफ्तीश, रूबरू, इश्तेहार, जाहिर आदि शब्दों प्रयोग में लाए जाते हैं. यूपी में भी पुलिस के कामकाज में उर्दू, फारसी शब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है. अब मध्य प्रदेश सरकार भी ऐसा करने जा रही है. दिल्ली हाईकोर्ट में भी इसे लेकर याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें हाईकोर्ट ने पुलिस को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने को कहा था, जो लोगों को आसानी से समझ आएं. 

ममता बनर्जी पर भड़के नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra)
नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. दरअसल एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने पहले बैठे हुए राष्ट्रगान की शुरुआत की और फिर उसे अधूरा ही छोड़ दिया. इसे लेकर ममता बनर्जी पर राष्ट्रगान के अपमान के आरोप लग रहे हैं. जब इस बारे में नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने पूरे देश और राष्ट्रगान लिखने वाले रविंद्रनाथ टैगोर का भी अपमान किया है. 

fallback

विपक्षी नेताओं के मंदिर जाने पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "ममता दीदी सिद्धि विनायक जा रही हैं, कमलनाथ जी हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं. केजरीवाल जी तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं. राहुल जी कश्मीरी पंडित बन रहे हैं. देश को और कितने अच्छे दिन चाहिए?"

Trending news