Pradeep Mishra Injured: नारियल से चोटिल हुए पं. प्रदीप मिश्रा, कथाएं हुईं कैंसल; मनासा वालों से किया वादा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2184687

Pradeep Mishra Injured: नारियल से चोटिल हुए पं. प्रदीप मिश्रा, कथाएं हुईं कैंसल; मनासा वालों से किया वादा

MP News: नारियल की चोट से घायल पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ से मनासा में आयोजित कथा निरस्त कर दी है. इससे लाखों लोग निराश होकर लौट गए हैं. हालांकि, प्रदीप मिश्रा ने मनासा से एक वादा किया है.

Pradeep Mishra Injured: नारियल से चोटिल हुए पं. प्रदीप मिश्रा, कथाएं हुईं कैंसल; मनासा वालों से किया वादा

Madhya Pradesh News: नीमच। मनासा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा अचानक निरस्त की गई. सोमवार दोपहर 1 बजे लाखों लोगों की संख्या में मंच पर उपस्थित होकर भक्तों के बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से चोट लगने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी है. इसके पीछे का कारण चिकित्सकों ने पंडित प्रदीप मिश्रा को कथा न करने का सुझाव दिया.

मनासा वालों से किया वादा
पंडित मिश्रा ने बताया कि अगले एक महीने तक उनकी कही भी कोई कथा नहीं होगी. मनासा में यही कथा अगले साल आयोजित की जाएगी जिसका सारा खर्च कुबरेश्वर समिति सीहोर के द्वारा उठाया जाएगा.

Video: नारियल से घायल हुए पंडित प्रदीप मिश्रा, सुनिए क्या बोले?

लोगों में मायूसी छाई
व्यास पीठ से अचानक पंडित प्रदीप मिश्रा ने यह शब्द कहे तो लाखों की तादाद में पंडाल में मौजूद लोगों में मायूसी छा गई. पिछले 2 महीने से नगर के लोग आयोजन को तैयारी में लेकर लगे थे और 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक यह कथा आयोजन होना थी. 

आयोजन निरस्त हुई कथा
लाखों लोग दूर-दूर से कथा आयोजन में 4 दिन पहले ही पहुंच डेरा जमा चुके थे. प्रथम दिन करीब लाख लोग कथा पंडाल पहुंचे थे लेकिन अचानक आयोजन निरस्त होने से लाखों लोगों में मायूसी छा गई.

29 मार्च की है घटना
घटना 29 मार्च की है. सीहोर के आष्टा में पंडित प्रदीप मिश्रा महादेव की होली खेलने भक्तों के बीच पहुंचे थे. इस दौरान किसी गुलाल की ने नारियल भरी भीड़ में उछाला और वो पंडित मिश्रा के सिर में लगा नारियल सिर पर लग गया. उन्हें चक्कर आने के बाद फैमली डॉक्टर की सलाह पर इंदौर ले जाया गया. वो इंदौर के सिटी केयर अस्पताल में तीन दिन भर्ती थे. उसके बाद वो भक्तों को सूचना देने के लिए छुट्टी कराकर आए थे.

Trending news