पन्ना के मजदूर की चमकी किस्मत,खदान से मिला 3.15 कैरेट का हीरा,बाजार में इतनी है कीमत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1231623

पन्ना के मजदूर की चमकी किस्मत,खदान से मिला 3.15 कैरेट का हीरा,बाजार में इतनी है कीमत

पन्ना के एक मजदूर सुरेंद्र पाल लोधी को करीब 9 महीने की मेहनत के बाद 3.15 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला है.

सुरेंद्र पाल लोधी

पीयूष शुक्ला/पन्ना : पन्ना जिसे देश दुनिया में बेशकीमती हीरो के लिए जाना जाता है. वहां आज कृष्णा कल्याणपुर गांव में पिछले 9 माह से खदान में काम कर रहे एक मजदूर को 3.15 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का चमकीला हीरा मिला है. जिसे उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है.

बता दें कि सुरेंद्र पाल लोधी नाम के एक मजदूर को पन्ना से 3.15 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला है. मजदूर ने पटी क्षेत्र के कृष्णकल्याणपुर में खदान लगा रखी थी. करीब 9 महीने की मेहनत के बाद मजदूर को हीरा मिला. हीरे की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है. जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा.

लॉकडाउन के चलते मजदूर ने हीरा खदान लगाने की सोची
कोविड-19 के बाद लगे लॉकडाउन के चलते मजदूरों और व्यापारियों कमर टूट गई थी. बता दें कि पन्ना जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में काम नहीं होने के कारण ज्यादातर मजदूर यहां से महानगरों के लिए पलायन करते हैं और दो वक्त की रोटी के लिए वहां मेहनत मजदूरी करते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते जब काम ठप हो गया तो सभी मजदूर अपने घरों को लौट आए थे. इसलिए रोजगार के कोई साधन ना होने की वजह से मजदूर सुरेंद्र पाल लोधी ने हीरा खदान लगाने की सोची. 

हीरे को हीरा कार्यालय में किया जमा
मजदूर ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवा कर कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में हीरे की खदान लगाई. 9 माह की कड़ी मेहनत के बाद आज उसे खदान से एक चमचमाता आता हुआ हीरा मिला है. जिसे देख मजदूर सुरेंद्र की आंखें चमक गईं. मजदूर सुरेंद्र ने इस हीरे को हीरा कार्यालय में जमा किया है. जिसे आने वाली नीलामी में रखा जाएगा. 

मजदूर सुरेंद्र का कहना है कि हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वो अपना घर बनवाएगा और अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई में इसे खर्च करेगा. वहीं हीरा पाखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है. जिसकी अच्छी कीमत मिलती है. आगे आने वाली नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा और 12% रॉयल्टी काटकर बाकी पैसा मजदूर को दे दिया जाएगा. 

Trending news