Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1853236
photoDetails1mpcg

Teacher's day Wishes 2023: इस बार कुछ खास अंदाज में अपने टीचर्स को करें विश, मैसेज देखते ही बन जाएगा दिन

Teacher's Day 2023 Greeting Ideas: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है. टीचर्स डे बच्चों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. इस खास मौके पर आप अपने टीचर्स को नीचे दिए गए मैसेज, कोट्स और शायरी के जरिए विश कर सकते हैं.

 

1/7

देश में हर 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस (Teachers Day) के रुप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास दिन को पूरा देश पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिवस के अवसर पर मनाता है. 

 

2/7

इस दिन सभी छात्र-छात्राएं अपने टीचर्स को गिफ्ट्स और खास संदेश भेजकर विश करते हैं. ऐसे में आप अपने टीचर्स को नीचे दिए गए मैसेज, कोट्स और शायरी भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

 

3/7

गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिना दिशा अजान, गुरु बिन इन्द्रिय न सधे, गुरु बिन बढ़े न शान. शिक्षक दिवस की बधाई!

 

4/7

शिक्षक न देखे जात-पात, शिक्षक न करता पक्षपात, निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान, शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा, शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना हैप्पी टीचर्स डे!

 

5/7

गुरु तेरे उपकार का,कैसे चुकाऊं मैं मोल,लाख कीमती धन भला,गुरु हैं मेरे अनमोल हैप्पी टीचर्स डे! गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम, गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम. शिक्षक दिवस की बधाई!

 

6/7

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते! हैप्पी टीचर्स डे सर/मैडम. जीवन को चलते रहना है, लौ इसकी झिलमिल जलती है, जीवन के हर चौराहे पर, बस कमी तुम्हारी खलती है, जीवन की कठिन सी राहों पर,  मैं तुम्हारा आशीष चाहूँगा, जो राह तुमने है दिखाई , मैं औरों को दिखलाऊंगा, शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

7/7

एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है, वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है. शिक्षक दिवस की बधाई!!