Jagdeep Dhankhar NDA candidate for Vice President: भाजपा ने शनिवार को जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है. तस्वीरों में देखिए कैसा रहा है जगदीप धनखड़ का राजनीतिक करियर.
उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को राजस्थान के एक छोटे से गांव किठाना में हुआ था.
1989-91 में 9वीं लोकसभा में वे जनता दल से राजस्थान के झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे. बता दें कि वो 1993-98 के दौरान 10वीं राजस्थान विधानसभा में किशनगढ़ से विधायक भी रहे है.
पेशे से अधिवक्ता जगदीप धनखड़ राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी बने थे.
30 जुलाई 2019 को, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया था.
पश्चिम बंगाल के गवर्नर रहते हुए जगदीप धनखड़ और पश्चिम बंगाल की सरकार एक दूसरे के सामने कई मौके पर आए. दोनों तरफ से एक दूसरे की आलोचना भी की गई. बीरभूम हिंसा को लेकर जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़